Hyundai Venue और Ford Ecosport में कौन है सबसे सस्ती और स्टाइलिश SUV?

Hyundai Venue का भारतीय बाजार में Ford Ecosport से कड़ा मुकाबला है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 09:10 PM (IST)
Hyundai Venue और Ford Ecosport में कौन है सबसे सस्ती और स्टाइलिश SUV?
Hyundai Venue और Ford Ecosport में कौन है सबसे सस्ती और स्टाइलिश SUV?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2019 Hyudai Venue भारत में हाल ही में लॉन्च हुई है। यह Hyudai की भारत में पहली सबकॉम्पैक्ट SUV है। इसमें कंपनी की BlueLink कनेक्टेड फीचर्स सूट के साथ पहली बार 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है। Hyundai Venue का भारतीय बाजार में Ford Ecosport से मुकाबला है। Ecosport कंपनी की एक लोकप्रिय SUV है। इसमें आपको कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसका स्टाइल युवाओं को पसंद आता है। हम आपको इन SUVs के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी आप अपने बजट में अपनी पसंद की SUV को खरीद सकें। डालते हैं एक नजर,

परफॉर्मेंस

Hyundai Venue का 1.2-लीटर Kappa Dual VTVT में लगा 1,197cc इंजन 83 PS की पावर और 11.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, 1.0-लीटर Turbo Kappa 6-Speed Manual और 1.0-लीटर Turbo Kappa Dual VTVT में लगा 998cc इंजन 120 PS की पावर और 17.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इनमें पहले में 6MT और दूसरे में 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है। जबकि, 1.4-लीटर U2 CRDi 6-Speed Manual में लगा 1,396cc इंजन 90 PS की पावर और 22.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6MT से लैस है। Ford Ecosport का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 6500 आरपीएम पर 123 PS की पावर और 4500 आरपीएम पर 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। वहीं, इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 3750 आरपीएम पर 100 PS की पावर और 1750 से 3250 आरपीएम पर 205 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड MT से लैस है।

Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

सस्पेंशन

Hyundai Venue के फ्रंट में McPherson Strut के साथ Coil Spring दिया है। वहीं, इसके रियर में Coupled Torsion Beam Axle के साथ Coil Spring दिया है। Ford Ecosport के फ्रंट में Independent McPherson दिया है। वहीं, इसके रियर में Semi Independent Twist टाइप दिया है।

डायमेंशन

Hyundai Venue की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,770 मिलीमीटर और ऊंचाई 1605 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,500 मिलीमीटर है। Ford Ecosport की लंबाई 3998 मिलीमीटर, चौड़ाई 1647 मिलीमीटर और ऊंचाई 1647 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2519 मिलीमीटर है।

कीमत Hyundai Venue की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,50,000 रुपये है, जो इसे टॉप-एंड वेरिएंट पर 10,84,000 रुपये तक जाती है। Ford Ecosport की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7,69,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंट वेरिएंट पर 10,68,000 रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी