Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में धूम मचा रही Hyundai Venue इन 7 वजहों से आएगी आपको पसंद

    2019 Hyudai Venue भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Vitara Brezza Tata Nexon Mahindra XUV300 और Ford EcoSport जैसी सब्कॉम्पैक्ट SUV को कड़ा टक्कर दे रही है

    By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 08 Jun 2019 09:10 AM (IST)
    भारत में धूम मचा रही Hyundai Venue इन 7 वजहों से आएगी आपको पसंद

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2019 Hyundai Venue हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। Hyundai की इस नई सबकॉम्पैक्ट SUV की अब तक 20,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। बता दें कि अब भारत पहला ऐसा बाजार है, जहां कंपनी ने अपनी सबसे छोटी ग्लोबल SUV को लॉन्च किया है। यहां जानना जरूरी है कि यह नई SUV कंपनी की BlueLink कनेक्टेड फीचर्स सूट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें पहली बार 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7-स्पीड ड्यूल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। आज हम आपको 2019 Hyundai Venue से जुड़ी 7 बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परफॉर्मेंस- Hyundai Venue चार इंजन में उपलब्ध है। इनमें,

    • 1.2-लीटर Kappa Dual VTVT- इसका 1,197cc इंजन 6000 आरपीएम पर 83 PS की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 11.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
    • 1.0-लीटर Turbo Kappa 6-Speed Manual- इसका 998cc इंजन 6000 आरपीएम पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 4000 आरपीएम पर 17.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
    • 1.0-लीटर Turbo Kappa Dual VTVT- इसका 998cc इंजन 6000 आरपीएम पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 4000 आरपीएम पर 17.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन से लैस है।
    • 1.4-लीटर U2 CRDi 6-Speed Manual- इसका 1,396cc इंजन 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर और 1500 से 4000 आरपीएम पर 22.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

    सस्पेंशन
    Hyundai Venue के फ्रंट में McPherson Strut के साथ Coil Spring दिया है। वहीं, इसके रियर में Coupled Torsion Beam Axle के साथ Coil Spring दिया है।

    Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

    ब्रेकिंग
    Hyundai Venue के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक लगा है।

    डायमेंशन
    Hyundai Venue की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,770 मिलीमीटर और ऊंचाई 1605 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,500 मिलीमीटर है।

    कीमत
    Hyundai Venue की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,50,000 रुपये है, जो इसे टॉप-एंड वेरिएंट पर 10,84,000 रुपये तक जाती है।

    सेफ्टी फीचर्स
    Hyundai Venue में सुरक्षा के लिए 6-एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें रियर पार्किंग असिस्ट सिस्टम के साथ ISOFIX जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

    मुकाबला
    कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Hyundai Venue भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Vitara Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV300 और Ford EcoSport जैसी सब्कॉम्पैक्ट SUV को कड़ा टक्कर दे रही है।

    Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

    यह भी पढें:

    इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

    Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम   

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप