Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यहां मिलेगी बनारस की फेमस ‘पहलवान लस्सी’ और ‘चाची की कचौड़ी’, जाने से पहले नोट कर लें नया पता

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 04:07 PM (IST)

    बनारस की मशहूर पहलवान लस्सी और चाची की कचौड़ी की दुकानें, जो सड़क निर्माण के कारण गिरा दी गई थीं, अब नए पतों पर फिर से खुल गई हैं। ये दुकानें अपने अनोखे स्वाद और ऐतिहासिक महत्व के लिए जानी जाती हैं, और इनके दोबारा खुलने से खाने के शौकीनों को राहत मिली है। आइए जानते हैं क्या है इसका नया पता। 

    Hero Image

    पहलवान लस्सी और चाची की कचौड़ी को मिला नया पता (Image Credit- Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गलियों का शहर बनारस देश ही नहीं, विदेश में काफी मशहूर है। इस शहर की हर एक बात बेहद खास है। यहां के गंगा घाट और गलियां तो दूर-दूर से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती ही है, साथ ही यहां का खानपान भी लोगों की जुबां को खूब भाता है। बनारस की लस्सी हो या कचौड़ी नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के इस सबसे पुराने शहर में लस्सी और कचौड़ी का स्वाद चखने के लिए भी खास जगह मौजूद हैं। यूं तो यहां के हर एक व्यंजन का अपना अलग स्वाद होता है, लेकिन शहर की पहलवान लस्सी और चाची की कचौड़ी की बात ही अलग है। यह दोनों दुकानें लंबे समय से अपने इन मशहूर व्यंजनों के लिए जानी जाती रही है।

    गिर गई काशी की मशहूर दुकानें

    हालांकि, बीते दिनों उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने नई फोर-लेन सड़क बनाने के लिए लंका चौराहे के पास इन दो पसंदीदा दुकानों सहित लगभग 30 दुकानों को गिरा दिया। इस खबर के सामने आते ही इन दुकानों के व्यंजन के शौकीन लोगों के बीच हलचल मच गई, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। बनारस के इन लजीज व्यंजनों के शौकीन लोग राहत की सांस ले सकते हैं, क्योंकि अब इन दो मशहूर दुकानों का नया पता मिल चुका है।

    यह भी पढ़ें- पुराणों से भी पुरानी काशी में 'वाराणसी देवी' की अनोखी मान्यता, 69वीं वर्षगांठ पर शहर के नामकरण की कहानी

    अब यहां मिलेगी पहलवान की लस्सी

    75 साल पुरानी यह दुकान अपने खास स्वाद के लिए जानी जाती है। पहले यह दुकान लंका-रविदास चौराहे पर हुआ करती थी, लेकिन अब यहां की लस्सी का स्वाद चखने के लिए आपको लंका से अस्सी घाट की ओर जाने वाली सड़क पर कटरा में एचडीएफसी बैंक के पास जाना होगा। दुकान का पता भले ही नया हो, लेकिन लोगों के अंदर इसकी दीवानगी कुछ कम नहीं है। राजनीति से लेकर फिल्म जगत तक इस दुकान पर मिलने वाली लस्सी का स्वाद कई मशहूर हस्तियां तक चख चुकी हैं।

    यहां मिलने वाली लस्सी को "राबड़ी वाली लस्सी" के नाम से जाना जाता है। इसे बनाने के लिए दही, मलाई (क्रीम), रबड़ी (एक मीठा गाढ़ा दूध का व्यंजन), केसर और गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इसे सर्व करने के लिए पर्यावरण के अनुकूल कुल्हड़ (मिट्टी के प्याले) का इस्तेमाल होता है। आपको यहां लस्सी के कई सारे स्वाद चखने को मिलेंगे, जिसमें फ्रूट लस्सी, चॉकलेट लस्सी, केसर लस्सी, केला लस्सी और मसाला लस्सी शामिल हैं।

    ये है चाची की कचौड़ी का नया पता

    अपने अनोखे स्वाद के लिए मशहूर चाची की कचौड़ी 110 साल से लोगों की पसंदीदा बना हुई है। यह मशहूर दुकान अपने पुराने पता के ठीक सामने फिर से खुल गई है। यहां के दुकानदार कैलाश बताते हैं कि उनकी मां ने इस दुकान की शुरुआत की थी। वह न सिर्फ अपनी स्वादिष्ट कचौड़ी के लिए जानी जाती थी, बल्कि अपनी तीखी जुबान के लिए आज भी मशहूर हैं। स्वादिष्ट कचौड़ी के साथ मिलने वाली चाची की डांट-फटकार को स्थानीय लोग आशीर्वाद मानने लगे थे।

    यह भी पढ़ें- क्यों वाराणसी में सिर्फ दशाश्वमेध और अस्सी घाट पर ही होती है गंगा आरती?