Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में पाना चाहती हैं निखरी-बेदाग त्वचा, तो गुलाब जल से बनाएं 3 फेस पैक्स; चेहरा दिखेगा खिला-खिला

    Updated: Sun, 18 May 2025 01:56 PM (IST)

    गर्मी में त्वचा को तेज धूप से बचाने और ग्लोइंग बनाने के लिए गुलाब जल बहुत फायदेमंद है। गुलाब जल से बने तीन आसान फेस पैक्स (Rose Water Face Packs) आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ एक्ने और पिग्मेंटेशन से भी राहत दिलाते हैं। ये फेस पैक्स दाग-धब्बे कम करते हैं ऑयलीनेस दूर करते हैं और त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं।

    Hero Image
    Skincare Tips: गर्मियों में ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं 3 फेस पैक्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rose Water Face Packs: गर्मी के मौसम में तेज धूप के कारण स्किन को काफी नुकसान होता है। साथ ही, गर्मी के मौसम में एक्ने और पिग्मेंटेशन की समस्या से भी जूझना पड़ता है। इसलिए इस मौसम में स्किन को एक्स्ट्रा देखभाल (Summer Skin Care Tips) की जरूरत होती है। गुलाब जल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है, खासकर गर्मी के मौसम में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाब जल स्किन को गर्मी की मार से राहत दिलाने के साथ-साथ ग्लोइंग बनाने में भी मदद करते हैं। इसलिए इस मौसम में गुलाब जल से बने कुछ फेस पैक्स (Rose Water DIY Face Masks) लगाना आपके चेहरे के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं। आइए जानें गुलाब जल से बने 3 फेस पैक्स (Face Packs for Glowing Skin)।

    गुलाब जल से बने फेस पैक्स (Rose Water Face Packs for Summer)

    गुलाब जल और चंदन फेस पैक (Sandalwood Powder Mask)

    गर्मी के मौसम में गुलाब जल और चंदन से बना फेस पैक लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती है। साथ ही, चंदन दाग-धब्बों को कम करने में भी काफी मदद करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरे में दो-तीन चम्मच चंदर पाउडर लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें। इस फेस पैक से स्किन बर्न और रेडनेस से भी छुटकारा मिलता है।

    यह भी पढ़ें: डेड स्किन सेल्स से चेहरा लगता है मुरझाया हुआ, एक्सफोलिएशन के लिए ट्राई करें चावल के आटे से बने 5 फेस पैक्स

    गुलाब जल और मुलतानी मिट्टी (Multani Mitti Mask)

    गर्मी के मौसम में स्किन ज्यादा ऑयली हो जाती है। इसके कारण एक्ने होने का रिस्क बढ़ जाता है। मुलतानी मिट्टी स्किन की ऑयलीनेस को कम करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। 2-3 चम्मच मुलतानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक से चेहरे के पोर्स साफ होते हैं और एक्ने की समस्या कम होती है। साथ ही, इससे स्किन को ठंडक भी मिलती है।

    गुलाब जल और संतरे के छिलके (Orange Peel Mask)

    संतरे के छिलके को सुखाकर बनाया गया पाउडर स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने में भी काफी लाभदायक होता है। इस फेस पैक से चेहरे की रेडनेस भी कम होती है और स्किन ग्लोइंग बनती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2-3 चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर लें और उसमें गुलाब जल मिलाएं। इस फेस पैक को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर सूखने दें और फिर पानी से धो लें।

    यह भी पढ़ें: Face Pack के बाद त्वचा हो जाती है खिंची-खिंची और बेजान, तो मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें; मिलेगी Soft Skin