Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 जून को मनाया जाएगा Kainchi Dham का स्‍थापना द‍िवस, यहां जानिए धाम पहुंचने का सबसे आसान रूट

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 11:57 AM (IST)

    उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम का स्थापना दिवस 15 जून को मनाया जाएगा। बाबा नीम करोली के दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालु आएंगे। कैंची धाम आश्रम आस्था का केंद्र है जहां बाबा नीम करोली ने साधना की थी। नैनीताल से कैंची धाम की दूरी लगभग 19 किलोमीटर है। यहां पहुंचना बेहद आसान है।

    Hero Image
    कैंची धाम पहुंचने का ये है आसान रूट।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। उत्तराखंड के नैनीताल ज‍िले में स्‍थ‍ित कैंची धाम का स्‍थापना द‍िवस 15 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर उत्तराखंड समेत पूरे देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा नीम करोली के दर्शन को पहुंचेंगे। आज से ही भीड़ पहुंचनी शुरू हाे गई है। दरअसल, बाबा नीम करोली एक महान संत थे। इनके भक्‍त इन्‍हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि बाबा के विचार आज भी प्रेरणादायक बने हुए हैं। नीम करोली बाबा का नाम लेने से मन शांत होता है। नैनीताल में स्‍थि‍त कैंची धाम आश्रम लोगों के ल‍िए आस्‍था का केंद्र बना हुआ है। यही वो जगह है जहां बाबा नीम करोली ने साधना की थी। आज भी ये स्थान बहुत ही पवित्र और शांत माना जाता है। हर साल यहां लाखों भक्‍त दर्शन करने आते हैं। ऐसे में अगर आप स्‍थापना द‍िवस पर कैंची धाम जाने की सोच रहे हैं तो ये लेख आपके ल‍िए ही है।

    आज हम आपकाे अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि आप कैंची धाम कैसे पहुंच सकते हैं। इसके अलावा ये भी जानकारी देंगे क‍ि आप यहां क‍िन-क‍िन जगहों पर घूम सकते हैं। तो आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    कैसे पहुंचे कैंची धाम?

    नैनीताल से कैंची धाम की दूरी लगभग 19 क‍िलाेमीटर है। आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां जाने के कई ऑप्‍शन हैं। आप यहां अपनी पर्सनल व्‍हीकल से भी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा ट्रेन और फ्लाइट से भी जाया जा सकता है। सबसे पास का रेलवे स्‍टेशन काठगोदाम है। आप यहां पहुंचकर टैक्‍सी या प्राइवेट बस से कैंची धाम आश्रम की ओर रवाना हो सकते हैं। इसके अलावा सबसे नजदीकी एयरपोर्ट दे‍हरादून है, ज‍िसे जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के नाम से जाना जाता है, आप यहां पहुंचकर भी टैक्‍सी से जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: अच्छा समय आने पर मिलते हैं ये संकेत, छट जाते हैं दुख के बादल

    जुटेगी लाखों की भीड़

    अगर आप द‍िल्‍ली में रहते हैं तो यहां से नैनीताल की दूरी लगभग 324 किलोमीटर है। सफर तय करने में करीब साढ़े 6 घंटे का समय लग सकता है। आप कश्‍मीरी गेट से बस पकड़कर भी जा सकते हैं। ध्‍यान रहे क‍ि स्‍थापना द‍िवस के कारण यहां लाखों की भीड़ जुटने की संभावना है। ऐसे में आपको भयंकर जाम से जूझना पड़ सकता है।

    नीम करोली बाबा के दर्शन के बाद कहां घूमें

    • आप नैनीताल भी जा सकते हैं। इसकी दूरी 19 क‍िलोमीटर के आसपास है। ये बेहद खूबसूरत ह‍िल स्‍टेशन है। साथ ही यहां गर्मियों में आपको सुकून का एहसास होगा।
    • कैंची धाम से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर बसा रानीखेत अपने शांत वातावरण के ल‍िए जाना जाता है। यहां आप पहाड़ों के सुंदर नजारों को करीब से देख सकते हैं।
    • अल्मोड़ा जिले में मौजूद ढोकाने वॉटर फॉल का नजारा देखने लायक होता है। आप यहां जाकर प्रकृत‍ि को करीब से देख सकते हैं।
    • मुक्तेश्वर भी एक बेहतरीन व‍िकल्‍प हो सकता है। कैंची धाम से मुक्‍तेश्‍वर की दूरी 50 क‍िलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में आपकी ये ट्र‍िप यादगार हो सकती है।

    य‍ह भी पढ़ें: भक्‍ति‍ से जुड़ा हर कोना देखा होगा, पर क्या Mathura-Vrindavan की खोज किसने की, ये मालूम है?