Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द‍िल्‍ली वालों के ल‍िए बेस्‍ट हैं 12 Hill Station, वीकेंड पर लगा आएं चक्‍कर; तरोताजा हो जाएगा द‍िमाग

    दिल्ली के आसपास बसे ये हिल स्टेशन गर्मियों की छुट्टियों में ठंडक और सुकून पाने के लिए बेहतरीन ऑप्‍शन हैं। प्राकृतिक सुंदरता शांत वातावरण और रोमांचक गतिविधियों से भरपूर ये जगहें हर क‍िसी के लिए कुछ न कुछ खास पेश करते हैं। सबसे अच्‍छी बात ताे ये है क‍ि दि‍ल्‍ली वाले यहां वीकेंड में जा सकते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 01 May 2025 10:34 AM (IST)
    Hero Image
    द‍िल्‍ली से कुछ घंटे की दूरी पर हैं ये Hill Stations। (Image Credit- freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दि‍ल्‍ली। गर्मियां शुरु हाे चुकी हैं। मौसम व‍िभाग ने तो पहले ही इस बार भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी कर दी थी। अभी से ही गर्मी ने लोगों को रुलाना शुरू कर द‍िया है। चिलचिलाती धूप और बहता पसीना किसी को भी बदहवास कर सकता है। ऐसे में सभी चाहते हैं कि वे गर्मी में किसी ठंडी जगह घूमने जाएं और वहां के सुंदर नजारों में अपनी परेशानियों को भूलकर, कुछ सुकून के पल बिता सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप द‍िल्‍ली में रहते हैं और ऑफ‍िस से छुट्ट‍ियां नहीं म‍िल पा रही हैं तो हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप वीकेंड पर जा सकते हैं। दो द‍िन में आप सुकून के पल ब‍िता सकते हैं। इनकी दूरी भी द‍िल्‍ली से 300 से 400 क‍िलोमीटर के आसपास ही है। आइए उन जगहों के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

    मसूरी (285 किमी)

    मसूरी काे 'क्‍वीन ऑफ ह‍िल्‍स' कहा जाता है। ये जगह अपने सुंदर दृश्यों, केम्प्टी फॉल्स और गन हिल के लिए पूरी दुन‍िया में फेमस है। आप यहां परिवार, पार्टनर और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं।

    नैनीताल (323 किमी)

    द‍िल्‍ली वालों के ल‍िए नैनीताल एक बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। यह जगह नैनी झील, स्नो व्यू पॉइंट और नैना देवी मंदिर के ल‍िए फेमस है। ये नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग से कम नहीं है।

    शिमला (342 किमी)

    शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी है। द‍िल्‍ली से इसकी दूरी 342 किलोमीटर के आसपास है। ब्रिटिश एरा की आर्किटेक्चर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर शिमला गर्मियों में घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है। शिमला घूमने के लि‍ए मार्च से जून तक का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है।

    लैंसडाउन (265 किमी)

    गढ़वाल में स्थित यह शांत हिल स्टेशन, भुल्ला ताल और टिप-इन-टॉप जैसे आकर्षणों के लिए फेमस है। आप यहां एक बार जरूर जाएं। यहां आपको सुकून का एहसास होगा।

    धनोल्टी (390 किमी)

    मसूरी के पास बसा धनोल्टी ह‍िल स्‍टेशन खूबसूरती को अपने अंदर समेटे हुए है। इस जगह को अपने घने देवदार के जंगलों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।

    कसौली (287 किमी)

    हिमाचल प्रदेश का यह छोटा सा हिल स्टेशन, अपने शांत वातावरण और सुंदर नजारों के लिए जाना जाता है। यहां पर्यटकों की जबरदस्‍त भीड़ देखने को म‍िलती है।

    भीमताल (322 किमी)

    भीमताल नैनीताल के बेहद करीब है। जबक‍ि दि‍ल्‍ली से इस जगह की दूरी 322 क‍िलोमीटर है। अगर आप भीमताल जा रहे हैं तो झील में बोटिंग और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।

    रानीखेत (376 किमी)

    उत्तराखंड के कुमाऊं में स्थित रानीखेत बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां देश और विदेश से बड़ी तादाद में पर्यटक आते हैं। ये अपने हरे-भरे मैदानों और हिमालयी दृश्यों के लिए पूरी दुन‍िया में मशहूर है।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में वीकेंड पर घूमने के लिए बेस्ट हैं 5 Hill Stations, दिल्ली से बस कुछ ही घंटों का है रास्ता

    कनाताल (324 किमी)

    धनोल्टी के पास स्थित यह छोटा सा गांव, अपने कैंपिंग और ट्रेकिंग के लिए फेमस है। दिल्ली-एनसीआर के सैलानी यहां आसानी से जा सकते हैं और कुछ सुकून भरे पल ब‍िता सकते हैं।

    अल्मोड़ा (383 किमी)

    अल्मोड़ा कुमायुं पहाड़ियों पर बसा एक छोटा सा जिला है। ये हिमालय पर्वतमाला के खूबसूरत नजारों से घिरा हुआ है। अल्मोड़ा में घूमने के लिए कई अद्भुत जगहें मौजूद हैं।

    पंगोट (331 क‍िमी)

    उत्‍तराखंड का ये हिल स्टेशन दिल्ली से महज 331 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह को घूमने के लिए आप किसी भी वीकेंड में प्लान कर सकते हैं और अपनी कार से फैमिली ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

    खिर्सु (389 क‍िमी)

    खिर्सू हिल स्टेशन उत्तराखंड में बसा हुआ है। यहां हरे-भरे जंगल और बाग आपको शांत‍ि का एहसास कराते हैं। खिर्सू 1,700 मीटर की ऊंचाई पर स्‍थ‍ित है।

    यह भी पढ़ें: स्‍वर्ग से कम नहीं है उत्‍तराखंड का ये Hill Station, खूबसूरती ऐसी कि‍ फेल हाे जाए स्विट्जरलैंड की वाद‍ियां