Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में वीकेंड पर घूमने के लिए बेस्ट हैं 5 Hill Stations, दिल्ली से बस कुछ ही घंटों का है रास्ता

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 01:13 PM (IST)

    गर्मी का मौसम आ चुका है और इस तपती गर्मी से राहत पाने के लिए आप भी जरूर किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते होंगे। लेकिन अगर आपके पास लंबी छुट्टी लेने का वक्त नहीं है तो आप दिल्ली से कुछ ही घंटों पर स्थित हिल स्टेशन्स (Hill Station Near Delhi For Long Weekend) पर वीकेंड पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। आइए जानें इन हिल स्टेशन्स के नाम।

    Hero Image
    वीकेंड पर घूमने जाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 Hill Stations (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आते ही दिल्ली की चिलचिलाती धूप और उमस से राहत पाने के लिए लोग पहाड़ों की ओर भागने लगते हैं। ऐसे में अगर आप लंबी छुट्टी नहीं ले सकते और वीकेंड पर घूमने के लिए दिल्ली से कुछ ही घंटों की दूरी पर स्थित ठंडे और खूबसूरत हिल स्टेशन्स (Weekend getaways from Delhi) की तलाश में हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम दिल्ली के पास स्थित 5 बेहतरीन हिल स्टेशन्स (Hill stations near Delhi) के बारे में बताएंगे, जहां आप गर्मी से राहत पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी (Mussoorie)

    (Picture Courtesy: Instagram)

    मसूरी, उत्तराखंड का एक मशहूर हिल स्टेशन है, जो दिल्ली से लगभग 290 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां की हरियाली, ठंडी हवाएं और बर्फ से ढके हिमालय के मनमोहक दृश्य पर्यटकों का मन मोहित कर देते हैं।

    मसूरी के मुख्य आकर्षण

    • कैमल्स बैक रोड- घुड़सवारी और प्राकृतिक दृश्यों के लिए मशहूर।
    • लाल टिब्बा- यहां से हिमालय का मनोरम नजारा देखा जा सकता है।
    • गन हिल- रोपवे की सवारी का आनंद ले सकते हैं।
    • क्लाउड्स एंड- बादलों को छूने का अनुभव।

    मसूरी में मॉनसून के दौरान भारी बारिश होती है, इसलिए गर्मियों (अप्रैल-जून) में जाना सबसे अच्छा रहता है।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो भीड़ से दूर हिमाचल की 5 खूबसूरत Offbeat जगहें हैं बेस्ट

    नैनीताल (Nainital)

    (Picture Courtesy: Instagram)

    नैनीताल, उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर दूर है। यहां की मशहूर नैनी झील और आसपास के पहाड़ पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

    नैनीताल के मुख्य आकर्षण

    • नैनी झील- बोटिंग और कयाकिंग का आनंद लें।
    • स्नो व्यू पॉइंट- हिमालय के बर्फीले शिखर देखने के लिए।
    • तिफिन टॉप- ट्रेकिंग और पिकनिक के लिए बेस्ट स्पॉट।
    • नैना देवी मंदिर- हिंदू धर्म में इस मंदिर का बेहद खास महत्व है।

    नैनीताल गर्मियों में बेहद सुहावना होता है, और यहां का तापमान 15-25°C के बीच रहता है।

    शिमला (Shimla)

    शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और दिल्ली से लगभग 350 किलोमीटर दूर स्थित है। ब्रिटिश एरा की आर्किटेक्चर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर शिमला गर्मियों में घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है।

    शिमला के प्रमुख आकर्षण

    • मॉल रोड- शॉपिंग और घूमने के लिए बेस्ट जगह।
    • कुफरी- बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा और एडवेंचर स्पोर्ट्स कर सकते हैं।
    • जाखू मंदिर- हनुमान जी का बेहद खास मंदिर।
    • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज- ऐतिहासिक इमारत।

    शिमला में गर्मियों का मौसम (मार्च-जून) सबसे अच्छा माना जाता है।

    मनाली (Manali)

    मनाली, हिमाचल प्रदेश में स्थित एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो दिल्ली से लगभग 550 किलोमीटर दूर है। यह एडवेंचरस एक्टिविटीज जैसे ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग के लिए मशहूर है।

    मनाली के मुख्य आकर्षण

    • रोहतांग पास- बर्फ से ढकी घाटियों का नजारा।
    • सोलंग वैली- एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए बेस्ट।
    • हिडिम्बा देवी मंदिर- यह एक गुफा मंदिर है, जो देवी हिडिम्बा को समर्पित है।
    • ओल्ड मनाली- शांत और प्राकृतिक सुंदरता का अनोखा अनुभव कर सकते हैं।

    मनाली गर्मियों (मई-जून) में घूमने के लिए सबसे अच्छा है।

    लैंसडाउन (Lansdowne)

    लैंसडाउन, उत्तराखंड का एक छोटा और शांत हिल स्टेशन है, जो दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर दूर है। यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता इसे एक गर्मियों में घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह बनाता है।

    लैंसडाउन के मुख्य आकर्षण

    • तिपरा टॉप- पैनोरमिक दृश्यों के लिए मशहूर।
    • सेंट मैरी चर्च- ब्रिटिश काल के दौरान इस चर्च का निर्माण हुआ था।
    • कालागढ़ वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी- यह जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का हिस्सा है। वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए यह एक अनोखा अनुभव हो सकता है।

    लैंसडाउन गर्मियों में घूमने के लिए बिल्कुल सही है, क्योंकि यहां भीड़ कम और मौसम सुहावना रहता है।

    यह भी पढ़ें: अप्रैल-मई में घूमने के लिए बेस्ट हैं पूर्वी भारत की ये 5 जगहें, शिमला-मनाली भी भरते हैं इनके आगे पानी