Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो भीड़ से दूर हिमाचल की 5 खूबसूरत Offbeat जगहें हैं बेस्ट

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 04:01 PM (IST)

    गर्मी के मौसम में हम सभी किसी न किसी हिल स्टेशन पर जाना पसंद करते हैं। वहां की ठंडक और खूबसूरती में हमें काफी अच्छा महसूस होता है। ऐसे में अगर आप भी हिमाचल जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन शिमला जैसी फेमस जगहों की भीड़ से दूर कहीं घूमना चाहते हैं तो यहां हिमाचल की कुछ ऑफबीट जगहों (Offbeat Destinations Himachal) के बारे में जान सकते हैं।

    Hero Image
    Offbeat Destinations Himachal: गर्मियों में हिमाचल की इन जगहों की खूबसूरती का लें मजा (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम आते ही, लोग हिमाचल या उत्तराखंड की ओर घूमने जाने लगते हैं। इसके कारण कुछ मशहूर जगहों पर काफी भीड़ हो जाती है और घूमने का पूरा मजा लेना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप हिमाचल जाना चाहते हैं, तो कुछ ऑफबीट डेस्टिनेशन्स (Himachal Summer Travel Guide) पर जाना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश अपने खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है। शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसी जगहें, तो हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करती हैं, लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ से दूर शांत और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर जगहों की तलाश में हैं, तो हिमाचल में कई ऑफबीट डेस्टिनेशन (Himachal Pradesh Offbeat Destinations) मौजूद हैं। यहां हम आपको गर्मियों में घूमने के लिए (Himachal Pradesh Travel Tips) हिमाचल प्रदेश की 5 ऐसी ही खास जगहों के बारे में बता रहे हैं।

    (Picture Courtesy: Instagram/ Pinterest)

    हिमाचल प्रदेश की 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन

    तोष (Tosh) 

    तोष कुल्लू घाटी का एक छोटा-सा गांव है, जो पार्वती घाटी में कासोल से आगे स्थित है। यह जगह हिप्पी कल्चर और ट्रेकिंग के शौकीनों के बीच काफी लोकप्रिय है। तोष में आप प्राकृतिक झरनों, सेब के बागों और हिमालय के मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यहां का शांत वातावरण और स्थानीय हिमाचली संस्कृति आपको एक अलग ही अनुभव देगी।

    जलोरी पास (Jalori Pass)

    समुद्र तल से 10,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित जलोरी पास, कुल्लू और शिमला के बीच एक खूबसूरत दर्रा है। यहां का सर्पीले रास्ते और आसपास के घने जंगल ट्रेकिंग के लिए बेहतरीन हैं। जलोरी पास से आप सरोल्सर झील (Serolsar Lake) की ट्रेक भी कर सकते हैं, जो आपके लिए एक बेहद खूबसूरत अनुभव हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: अप्रैल-मई में घूमने के लिए बेस्ट हैं पूर्वी भारत की ये 5 जगहें, शिमला-मनाली भी भरते हैं इनके आगे पानी

    चित्कुल (Chitkul)

    किन्नौर जिले में स्थित चित्कुल भारत का आखिरी आबाद गांव है, जहां से आगे सिर्फ तिब्बत की सीमा शुरू हो जाती है। यहां की बर्फ से ढकी पहाड़ियां, लकड़ी के पारंपरिक घर और बेसुध नदी का नजारा मन को शांति देता है। चित्कुल में मोबाइल नेटवर्क ठीक से नहीं मिलता, जिससे आप वाकई में नेचर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

    बरोट (Barot)

    मंडी जिले में स्थित बरोट एक छुपा हुआ खजाना है, जो उज्लान नदी के किनारे बसा हुआ है। यह जगह ट्राउट फिशिंग और ट्रेकिंग के लिए मशहूर है। बरोट में आप नौराधार ट्रेक (Nalhadhar Trek) भी कर सकते हैं, जहां आपको कई शानदार दृश्य देखने को मिलेंगे। यहां का शांत माहौल और हरियाली आपको तनाव से दूर ले जाएगी।

    मलाणा (Malana) 

    मलाणा कुल्लू घाटी में स्थित एक प्राचीन और रहस्यमयी गांव है, जो अपने अलग कानून और संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां के लोग देवता जमलू के ही कानूनों को मानते हैं और आज भी इस गांव के लोगों ने अपनी संस्कृति और रिति-रिवाजों को सहेज कर रखा है। मलाणा अपने हाई-क्वालिटी मालाना क्रीम (हशीश) के लिए भी मशहूर है, लेकिन यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी कम आकर्षक नहीं है।

    यह भी पढ़ें: अपनी खूबसूरती से आपका दिल जीत लेंगी भारत की ये 6 जगहें, मिलेगा फॉरेन ट्रिप जैसा अनुभव