Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Neem Karoli Baba: अच्छा समय आने पर मिलते हैं ये संकेत, छट जाते हैं दुख के बादल

    Updated: Wed, 28 May 2025 10:54 AM (IST)

    उत्तराखंड जिसे देवभूमि भी कहा जाता है पर नीम करोली बाबा का कैंची धाम (Neem Karoli Baba Dham) स्थित है। दूर-दूर से भक्त यहां बाबा के दर्शन के लिए पहुंच ...और पढ़ें

    Neem Karoli Baba Signs of Good Luck
    Zodiac Wheel

    वार्षिक राशिफल 2026

    जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।

    अभी पढ़ें

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नीम करोली बाबा एक प्रसिद्ध संत थे, जिनके विचार आज भी प्रेरणादायक बने हुए हैं। उनके अनुसार, कुछ संकेत बताते हैं कि व्यक्ति का अच्छा समय शुरू होने वाला है और उसे ईश्वर की कृपा से सफलता और सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब हों इनके दर्शन

    जब आपको रोजाना साधु-संतों के दर्शन होने लगें, तो यह एक शुभ संकेत समझा जाता है। नीम करोली बाबा ने  इसका अर्थ बताया है कि आपके जीवन में जो भी कठिनाइयां चल रही हैं वह समाप्त होने वाली हैं।

    इसके साथ ही अगर आपको रोजाना गौ माता के दर्शन होते हैं या फिर गौमाता का बार-बार आपके दरवाजे पर आती हैं, तो इसे भी एक शुभ संकेत के रूप में देखा जाता है। इसका अर्थ है कि आपके जीवन में शुभ चीजें होंगी। ऐसे में दरवाजे पर आई गाय माता को रोटी और गुड़ जरूर खिलाएं।

    हट जाएंगे दुख के बादल

    अगर आपके सपने में बार-बार पूर्वज आते हैं, तो नीम करोली बाबा ने इसे भी एक शुभ संकेत बताया है। इसका अर्थ है कि आपके बुरे दिन खत्म होने वाला हैं और अच्छे दिनों की शुरुआत होगी। अगर आपको सपने पूर्वज खुश दिखाई देते हैं या फिर कोई सीख देते हैं, तो इसका अर्थ है कि आपको दुख के बादल जल्द हटने वाले हैं। 

    यह भी पढ़ें - Neem Karoli Baba: इन गलतियों को करने से जीवन में आ सकती हैं समस्याएं, नीम करोली बाबा ने बताई है वजह

    बनी हुई है ईश्वर की कृपा

    नीम करोली बाबा के अनुसार, अगर आपको पूजा-अर्चना करते समय या फिर मंदिर में भगवान के दर्शन करने के बाद आंखों में आंसू आने लगें, तो समझना चाहिए कि ईश्वर की कृपा आपके ऊपर बनी हुई है। इस संकेत का अर्थ है कि भगवान के आशीर्वाद से आपके सभी काम सफल होंगे और आपके लिए तरक्की के योग बनने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें - Neem Karoli Baba: इन कामों से पाएं नीम करोली बाबा का आशीर्वाद, मिलेगी नई राह

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।