Neem Karoli Baba: जब मिलने लगे ये संकेत, तो समझ लें नीम करोली बाबा के धाम से आया है बुलावा
आज के समय में नीम करोली बाबा प्रसिद्ध संतों में शामिल हैं। नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) को हनुमान जी का अवतार माना जाता है। उनके द्वारा दी गईं शिक्षाएं भक्ति और सेवा से जुड़ी हैं। ऐसा माना जाता है कि कुछ संकेत मिलने पर व्यक्ति को नीम करोली बाबा के आश्रम में हाजिरी जरूर लगानी चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नीम करोली बाबा के देश-विदेश में अधिक संख्या में भक्त हैं। बाबा के कई चमत्कार देखने को मिलते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि नीम करोली बाबा भारत के महान संतों की लिस्ट में शामिल हैं। नीम करोली बाबा के माता-पिता ने उनकी कम उम्र में ही शादी कर दी थी, लेकिन साधु बनने के लिए उन्होंने घर त्याग दिया था।
ऐसा कहा जाता है कि जीवन में करोली बाबा से जुड़े कुछ खास संकेत मिलने पर व्यक्ति को नीम करोली बाबा के आश्रम में हाजिरी जरूर लगानी चाहिए। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि नीम करोली बाबा से जुड़े खास संकेतों के बारे में।
नीम करोली बाबा के आश्रम जरूर लगाएं हाजिरी (Neem Karoli Baba and divine signs)
अगर आपने में सपने में नीम करोली बाबा के दर्शन किए है, तो इससे यह संकेत मिलता है कि आपके लिए नीम करोली बाबा के आश्रम से बुलावा आया है, तो ऐसे में आप समय निकालकर कैंची धाम में स्थित नीम करोली बाबा के आश्रम में हाजिरी जरूर लगाएं और नीम करोली बाबा के दर्शन का लाभ उठाएं।
कैंची धाम जाने का बनाएं प्लान
अगर आपके सामने कोई व्यक्ति अचानक से आकर नीम करोली बाबा की बात करें, तो समझ लें कि नीम करोली बाबा आपको कैंची धाम बुला रहे हैं। इस खास संकेत के मिलने पर जल्द ही कैंची धाम जाने का प्लान बनाएं।
लाइफ में आए कोई बदलाव
इसके अलावा अगर आपको लाइफ में कोई अचानक बदलाव देखने को मिले, तो समझ लें कि नीम करोली बाबा के आश्रम से बुलावा आया है और आपको नीम करोली बाबा की कृपा प्राप्त होगी।
अच्छे दिन शुरू होने पर मिलते हैं ये संकेत
अगर आपने किसी खास अवसर पर साधु संत के दर्शन कर किए हैं, तो ऐसा माना जाता है कि इससे व्यक्ति के अच्छे समय की शुरुआत हो सकती है।
अगर आप घर पर कोई पशु और पक्षी आ जाए, तो इससे शुभ संकेत माना जाता है। इससे परिवार में खुशियों के आगमन के संकेत मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: इन कामों से पाएं नीम करोली बाबा का आशीर्वाद, मिलेगी नई राह
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।