Neem Karoli Baba: इन कामों से पाएं नीम करोली बाबा का आशीर्वाद, मिलेगी नई राह
नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) को बजरंगबली का अवतार माना जाता है। उनका जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनकी कम उम्र में ही शादी हो गई थी जिसके बाद ...और पढ़ें

वार्षिक राशिफल 2026
जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) का आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है। इस आश्रम की स्थापना नीम करोली बाबा के द्वारा की गई है। इस आश्रम में रोजाना अधिक संख्या में श्रद्धालु नीम करोली बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। किसी खास पर्व के दौरान यहां पर अधिक रौनक देखने को मिलती है। आज के समय में नीम करोली बाबा को अटूट भक्ति के लिए जाना जाता है।
ऐसा बताया जाता है कि नीम करोली बाबा ने कैंची धाम आश्रम में अधिक जीवन बिताया है। माना जाता है कि नीम करोली बाबा के मूल मंत्र का पालन करने से व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है और नई राह मिलती है। अगर आप भी नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba blessings) का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको कुछ कामों करने की आवश्यकता होगी।
.jpg)
यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: इन लोगों के पास नहीं रुकता धन, हमेशा तिजोरी रहती है खाली
ऐसे प्राप्त करें नीम करोली बाबा का आशीर्वाद
- नीम करोली बाबा का आशीर्वाद (how to get blessings from Neem Karoli Baba) प्राप्त करने के लिए रोजाना सुबह स्नान करने के बाद विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ माना जाता है। क्योंकि नीम करोली बाबा हनुमान जी के परम भक्त थे। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को रोजाना करने से व्यक्ति को नीम करोली बाबा की कृपा प्राप्त होगी।
- इसके अलावा आप कैंची धाम में नीम करोली बाबा के दर्शन भी कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि कैंची धाम आश्रम में नीम करोली बाबा के दर्शन करने से व्यक्ति को को नीम करोली बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होगा और जीवन में नई राह मिलेगी। आश्रम में भक्त हनुमान चालीसा का पाठ भी करते हैं, जिससे मन को बेहद शांति प्राप्त होती है। साथ ही सभी मुरादें पूरी होती हैं।
- नीम करोली बाबा की कृपा प्राप्त करने के लिए श्रद्धा अनुसार अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति को जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं और नीम करोली बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस बात का रखें ध्यान
नीम करोली बाबा के अनुसार, जो लोग जीवन में गलत कामों के द्वारा धन कमाते हैं। वह लोग कभी भी अमीर नहीं बन सकते हैं। ऐसे में कभी भी भूलकर भी किसी गलत के द्वारा धन को नहीं कामना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: अपने बच्चों को जरूर सिखाएं नीम करोली बाबा के ये मूल मंत्र, करियर में मिलेगी सफलता
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।