Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें: दिल्ली से काठगोदाम आने-जाने वाली ट्रेनें फुल, कैंचीधाम पहुंचने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 07:18 PM (IST)

    नैनीताल और कैंची धाम में पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण दिल्ली से काठगोदाम जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। रानीखेत एक्सप्रेस में वेटिंग 100 तक पहुंच गई है। यात्रियों को सीट नहीं मिलने से परेशानी हो रही है जिसके कारण वे निजी वाहनों से यात्रा कर रहे हैं। रेलवे से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

    Hero Image
    Indian Railway IRCTC: तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम व नैनीताल आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ किस कदर बढ़ चुकी है, इसका अंदाजा इसी से लगा लिजिए कि नई दिल्ली से काठगोदाम आने वाली सभी ट्रेनें तक पैक हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेटिंग के फेहरिस्त 100 तक पहुंच गई है। लंबा इंतजार करने के बाद सीट नहीं मिल रही है। लोग अपने निजी वाहनों से पहुंच रहे हैं। काठगाेदाम से जाने वाली ट्रेनें भी खचाखच हैं।

    नई दिल्ली से काठगोदाम के लिए तीन ट्रेनें रोजाना सफर करती हैं। मुंबई, दिल्ली समेत कई बड़े महानगरों से कैंची धाम व नैनीताल आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक दिल्ली से ट्रेन में सफर के लिए शताब्दी, संपर्क क्रांति या फिर रानीखेत एक्सप्रेस को पकड़ते हैं। इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर है। लिहाजा ट्रेनों में सीटों के लिए अत्यधिक मारामारी शुरू हो गई है। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में प्रवासी भी पहाड़ों को लौट रहे हैं।

    नई दिल्ली से काठगोदाम आने वाली रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन (15013) में वेटिंग 100 तक पहुंच गई है। शताब्दी (12040) व संपर्क क्रांति ट्रेन (15035) में 80 से ऊपर की वेटिंग चल रही है।

    स्लीपर व एसी में वेटिंग कम नहीं हो रही है। ट्रेनों में सीट नहीं मिलने के कारण लोग अपने वाहनों से पहुंचने लगे हैं। जिसके चलने काठगोदाम से लेकर नैनीताल व भवाली तक जाम लगने लगा है।

    स्पेशल ट्रेन चलती तो यात्रियों संग रेलवे को होता फायदा

    नैनीताल से लेकर पिथौरागढ़ के आदि कैलाश तक यात्रियों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। सुगम व लंबे सफर के लिए हर कोई ट्रेन से सफर करना पसंद करता है। मगर दिल्ली से ट्रेन नहीं मिल पा रही है। रेलवे यदि काठगोदाम के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन चलाता तो यात्रियों को हद तक राहत मिलती। साथ ही रेलवे की आमदनी भी बढ़ती। आधा पर्यटन सीजन निकल जाने तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है।

    पर्यटन सीजन में ट्रेनें पैक हैं। लंबी वेटिंग चल रही है। स्पेशल ट्रेन चलाने पर अभी कोई विचार नहीं हुआ है।

    संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक।

    दिल्ली के काठगोदाम आने वाली शताब्दी 12040 में वेटिंग

    तिथि वेटिंग
    10 जून 51
    11 जून 61
    12 जून 33
    13 जून 68
    14 जून 74
    15 जून 54
    16 जून 70

    (नोट: यह स्थिति चेयर एसी कार की है। आंकड़े आइआरसीटीसी की वेबसाइट से शाम 4:02 बजे लिए हैं।)

    दिल्ली से काठगोदाम आने वाली संपर्क क्रांति 15035 में वेटिंग

    तिथि  वेटिंग
    10 जून 52
    11 जून 46
    12 जून 88
    13 जून 76
    14 जून 70
    15 जून 42
    16 जून 23

    (नोट: यह स्थिति सेकंड सिटिंग की है। आंकड़े आइआरसीटीसी की वेबसाइट से शाम 3:48 बजे लिए हैं।)

    दिल्ली से काठगोदाम आने वाली रानीखेत एक्सप्रेस 15013 में वेटिंग

    तिथि वेटिंग
    10 जून 98
    11 जून 72
    12 जून 76
    13 जून 94
    14 जून 100
    15 जून 100
    16 जून 78

    (नोट: यह स्थिति स्लीपर एसएल की है। आंकड़े आइआरसीटीसी की वेबसाइट से शाम 3:56 बजे लिए हैं।)