15 अगस्त पर मिल रही है लंबी छुट्टी, हैदराबाद घूमने का बना लें प्लान; आसपास की ये 4 जगह हैं बेस्ट
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लंबी छुट्टी मिल रही है। अगर आप हैदराबाद के आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए कई शानदार विकल्प मौजूद हैं। जहां आपको हिल स्टेशन वाली फीलिंग तो आएगी ही साथ ही आपकी तीर्थ यात्रा भी हो जाएगी। आप इन जगहों पर आराम से जा सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) ऐसे समय आ रहा है, जब आपको लंबी छुट्टी का मौका मिल सकता है। दरअसल, इस दिन शुक्रवार है। ऐसे में आपको लॉन्ग वीकेंड मिल सकता है। अगर आप भी काम की भागदौड़ से थोड़ा समय निकालकर कहीं घूमने का सोच रहे हैं, तो ये छुट्टियां आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं। खासकर हैदराबाद और इसके आसपास रहने वालों के लिए ये समय एक बेहतरीन ट्रैवल प्लान बनाने का है।
अगर आप प्राकृतिक नजारों, ऐतिहासिक स्थलों या शांत वातावरण का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो हैदराबाद के आसपास कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहां आप कम समय में भी यादगार सफर का मजा ले सकते हैं। इन जगहों पर आप परिवार, दोस्तों या फिर अकेले भी जा सकते हैं। चाहें तो पार्टनर के साथ भी जाना सही रहेगा। यहां आपको घूमने-फिरने के साथ-साथ फोटोग्राफी और लोकल कल्चर का भी अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।
सबसे अच्छी बात ताे ये है कि इसके लिए आपको ज्यादा प्लानिंग करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बस बैग पैक कीजिए, कैमरा साथ लीजिए और निकल पड़िए एक छोटी सी ट्रिप पर, जो आपके छुट्टियों को खास बना देगी। आज हम आपको अपने इस लेख में हैदराबाद के आसपास घूमने लायक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से -
मारेडूमिली
अगर आप नेचर लवर हैं, तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। यहां आपको स्वर्ग जैसे नजारे देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें कि ये जगह घने जंगलों, झरनों और हरी-भरी पहाड़ियों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। ये हैदराबाद से 430 किलोमीटर की दूरी पर है। आप यहां जाएं तो कैमरा जरूर साथ रखें।
श्रीशैलम
अगर आप किसी तीर्थ यात्रा पर जाना चाहते हैं जहां आपकाे हिल स्टेशन के सुंदर नजारे भी देखने को मिले तो श्रीशैलम एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यहां आप इस्ता-कामेश्वरी मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। इसकके अलावा आपको यहां कई सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स करने का भी मौका मिलेगा। हैदराबाद से इसकी दूरी 212 किलोमीटर है। आप यहां श्रीशैलम डैम और अक्कमहादेवी गुफा भी देखने जा सकते हैं। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग भी श्रीशैलम में ही है। आप यहां जरूर जाएं।
यह भी पढ़ें: नागपुर की हर फिजा में बसी है संतरे की खुशबू, जानिए क्यों बना Orange City और क्या है इसकी कहानी
रामोजी फिल्म सिटी
ये हैदराबाद का सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। 2500 एकड़ क्षेत्र में बसे रामोजी फिल्म सिटी में आपको हरे-भरे उद्यान देखने को मिलेंगे। आप यहां कुछ समय सुकून भरे पल बिता सकते हैं। आपको बता दें कि यहां पर कई हिंदी, तेलुगु, मलयालम जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। ये हैदराबाद से तकरीबन 41 किलोमीटर दूर है।
महबूबनगर
इस जगह को ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता है। हैदराबाद से इसकी दूरी 100 किलोमीटर के करीब है। आप यहां जुराल वॉटरफाल, गडवाल किला, कोलानुपाका जैन मंदिर और फराजुद्दीन गुफा घूमने जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कभी सोचा है जोधपुर के सभी घर और गलियां नीली क्यों हैं? बहुत खास है इसके Blue City बनने की कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।