Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friendship Day को बनाना है यादगार, तो दोस्तों के साथ 4 जगहों पर करें मौज-मस्ती, अभी करा लें बुक‍िंग

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:07 PM (IST)

    फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। यह दिन दोस्तों के साथ खुशी मनाने और रिश्ते को मजबूत करने का अवसर होता है। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं। भारत में आप कुछ जगहों पर जा सकते हैं। आप यहां यादगार पल बिता सकते हैं।

    Hero Image
    Friendship Day 2025 पर कहां जाएं घूमने?

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी शर्त के दिल से जुड़ा होता है। जब भी हमारी लाइफ में कोई द‍िक्‍कत आती है या खुशी का मौका होता है, तो हम सबसे पहले अपने दोस्त काे ही याद करते हैं। दोस्त ही होते हैं जो हमारे साथ हंसते हैं, रोते हैं और हमें हमारी कमियों के बावजूद भी हमें अपनाते हैं। ऐसे खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त के पहले संडे को Friendship Day मनाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर कोई इस द‍िन को खास बनाना चाहता है। कई लोग अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान करते हैं। ये एक बेहतरीन आइडिया है। रोजाना की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी से कुछ सुकून के पल ब‍िताने के ल‍िए आप दोस्‍तों के साथ खुलकर जीना चाहते हैं तो आपको उनके साथ कहीं क‍िसी खूबसूरत जगहों पर जरूर जाना चाह‍िए। इससे न सिर्फ आप रिलैक्स महसूस करेंगे, बल्कि आपकी दोस्‍ती भी मजबूत होगी।

    अगर आप सोच रहे हैं कि कहां जाया जा सकता है तो आपकाे परेशान होने की जरूरत नहीं है। भारत में कई खूबसूरत और अच्‍छी जगहें हैं, जहां आप अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ जाकर इस दिन को खास बना सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में उन खास जगहों के बारे में ही बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से -

    जयपुर

    राजस्‍थान की राजधानी एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। आप यहां दोस्तों के साथ क्‍वालि‍टी टाइम स्‍पेंड करने के ल‍िए जा सकते हैं। यहां आपको एक से एक बेहतरीन जगहें म‍िल जाएंगी। जयपुर पूरी दुन‍िया में प‍िंक सि‍टी के नाम से मशहूर है। यहां सालों साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यहां मौजूद आलीशान महल और ऐतिहासिक जगहें इसे खास बनाती हैं। आप यहां का जायका भी टेस्‍ट कर सकते हैं। आप यहां से उदयपुर भी जा सकते हैं।

    य‍ह भी पढ़ें: रंग तो बहुत हैं, फिर भी एयरप्लेन सिर्फ सफेद क्यों? खूबसूरती नहीं; इसके पीछे छ‍िपा है साइंस

    लोनावला

    मुंबई के पास रहने वालों के ल‍िए लोनावला भी एक बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता है। लोनावला एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। अगर आप यहां रोड ट्र‍िप प्‍लान करते हैं तो कसम से आपका ये द‍िन सालों साल के ल‍िए यादगार हो जाएगा। यहां के खूबसूरत नजारे आपको अपना दीवाना बना देंगे।

    गोवा

    शायद ही कोई होगा ज‍िसे गोवा नहीं पसंद होगा। गोवा एक ऐसी जगह है जहां अगस्‍त का मौसम बेहद शानदार होता है। इस दौरान यहां हरियाली भी खूब देखने को मिलती है। यहां की नाइट लाइफ तो बेस्‍ट है। आप यहां Beach पर खूब एंजॉय कर सकते हैं।

    मसूरी

    अगर आपको ह‍िल स्‍टेशंस पसंद हैं तो आप उत्‍तराखंड में बसे मसूरी भी जा सकते हैं। इसे क्‍वीन ऑफ ह‍िल्‍स के नाम से जाना जाता है। ये जगह फ्रेंडशिप डे पर घूमने के लिए बेस्‍ट है। यहां आप दोस्तों के साथ पहाड़ों के खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: मानसून का मौसम जितना खूबसूरत, उतना ही खतरनाक; इन 5 जगहों पर न करें ट्रैवल, वरना पटकेंगे अपना सिर

    comedy show banner
    comedy show banner