अंडमान की ये जगहें बैचलर ट्रिप के लिए हैं सबसे बेस्ट, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर
आपके बैचलर ट्रिप के लिए अंडमान एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बन सकता है जहां एडवेंचर नाइटलाइफ और रिलैक्सेशन का शानदार मेल देखने को मिलता है। यहां के खूबसूरत बीच वॉटर स्पोर्ट्स और शांत द्वीप दोस्तों संग एंजॉय करने के लिए सबसे बेस्ट हैं। राधानगर बीच नील आईलैंड हेवलॉक आईलैंड बाराटांग आईलैंड नॉर्थ बे आईलैंड सेलुलर जेल वाइपर आईलैंड और डिगलीपुर जैसी जगहें आपकी ट्रिप को यादगार बना सकती हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप दोस्तों के साथ एक शानदार बैचलर ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो अंडमान एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां के खूबसूरत समुद्र तट, रोमांचक वॉटर स्पोर्ट्स, नाइटलाइफ और एडवेंचर एक्टिविटीज इसे बैचलर्स के लिए एक बेहतरीन जगह बनाते हैं।
यहां का शांत वातावरण, प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर का बेहतरीन मेल अंडमान को एक्सप्लोर करने लायक बनाता है। तो आइए जानते हैं अंडमान की ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में, जो आपकी बैचलर ट्रिप को यादगार बना देंगी
राधानगर बीच
एशिया के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में गिने जाने वाला राधानगर बीच हेवलॉक आईलैंड पर स्थित है। इसका सफेद रेत और नीला पानी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता हैं। यहां आप अपने दोस्तों के साथ वॉलीबॉल खेल सकते हैं, फोटोशूट कर सकते हैं या बस रिलैक्स होकर सनसेट का आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- शिमला-मसूरी हुआ पुराना, इस गर्मी घूम आएं आंध्र प्रदेश के 5 Hill Station; राेम-रोम में समा जाएगी ठंडक
नील आईलैंड
अगर आप शांत वातावरण में घूमना पसंद करते हैं, तो नील आईलैंड बेस्ट है। यहां कम भीड़-भाड़ और शानदार बीच आपको रिलैक्स करने का मौका देते हैं। इसके साथ ही, स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग और बोट राइड जैसी एक्टिविटीज इसे एडवेंचर लवर्स के लिए शानदार बनाती हैं।
हेवलॉक आईलैंड
अंडमान का सबसे पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट हेवलॉक आईलैंड पार्टी और एडवेंचर के लिए परफेक्ट है। यहां नाइटलाइफ काफी शानदार होती है, और स्कूबा डाइविंग, मछली पकड़ना,सी-वॉकिंग, जेट स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज दोस्तों के साथ एंजॉय करने के लिए बेस्ट हैं।
बाराटांग आईलैंड
अगर आपको एडवेंचर और नेचर एक्सप्लोर करना पसंद है, तो बाराटांग आईलैंड जरूर जाएं। यहां के लाइमस्टोन केव्स और मड वॉल्कैनो इसे एक अनोखी जगह बनाते हैं। जंगल सफारी भी यहां का मुख्य आकर्षण है।
सेलुलर जेल
अगर आपको इतिहास में दिलचस्पी है, तो अंडमान में सेलुलर जेल जरूर जाएं। ये जगह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की कहानियां बयां करता है। शाम को यहां होने वाला लाइट एंड साउंड शो देखने लायक होता है।
डिगलीपुर
अगर आप कुदरती खूबसूरती को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो डिगलीपुर जरूर जाएं। यहां आप रॉस एंड स्मिथ आईलैंड की ट्रिप प्लान कर सकते हैं और कछुए की नेस्टिंग साइट्स देख सकते हैं।
रॉस आइलैंड
एक समय में ब्रिटिश प्रशासनिक राजधानी रहा रॉस आइलैंड आज के समय में बेहद खूबसूरत घूमने की जगह है। जो अपने घने जंगलों और वीरान पड़े खंडहरों की वजह से थोड़े डरावने तो लगते हैं पर एडवेंचर के लिए परफेक्ट हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।