Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adventure Lovers हैं तो आपके ल‍िए परफेक्‍ट है ये Hill Station, इन जगहों को जरूर करें एक्‍सप्‍लोर

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 10:29 AM (IST)

    उत्तराखंड में बसा ऋषिकेश हर क‍िसी को बेहद पसंद आता है। यह एक पावन तीर्थ स्थल है। यहां कई सारे प्राचीन मंदिर घाट वॉटरफॉल बीच देखने को म‍िल जाएंगे। हालांक‍ि ऋषिकेश से मात्र दो घंटे की दूरी पर एक बेहद ही खूबसूरत ह‍िल स्‍टेशन बसा है जहां आपकाे एक बार जरूर जाना चाह‍िए। आइए उस जगह के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

    Hero Image
    Adventure Lovers के ल‍िए परफेक्‍ट है उत्‍तराखंड की ये जगह।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। दिल्ली से सबसे करीबी पर्यटन स्थलों में से एक उत्तराखंड का ऋषिकेश भी है। ऋषिकेश को अध्यात्म और योग की नगरी भी कहा जाता है। यह स्थान धार्मिक महत्व तो रखता ही है, साथ ही एडवेंचर लवर्स को भी आकर्षित करता है। खास बात ये है कि ऋषिकेश किसी भी मौसम में घूमने के लिए जा सकते हैं। गर्मी से लेकर सर्दियों तक में सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि ऋषिकेश से 100 क‍िलोमीटर के अंदर ही एक ऐसा ह‍िल स्‍टेशन है जहां आप मात्र दो घंटे में पहुंच सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप वीकेंड ट्रिप प्‍लान कर इस ह‍िल स्‍टेशन पर घूमने जा सकते हैं। ये जगह इतनी खूबसूरत है क‍ि आपको स्‍वर्ग सा नजारा द‍िखेगा। यहां आप पहाड़ी व्‍यंजनों का जायका भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एडवेंचर लवर हैं तो ये जगह आपके ल‍िए परफेक्‍ट हो सकती है।

    दो घंटे की दूरी पर है नई ट‍िहरी

    हम बात कर रहे हैं नई ट‍िहरी की ज‍िसकी दूरी Rishikesh से मात्र 72 क‍िलोमीटर है। नई टिहरी, उत्‍तराखंड का एक ऐसा खूबसूरत पहाड़ी शहर है जिसे चंडीगढ़ की तरह मास्टर प्लान से बसाया गया गया है। यह उत्तराखंड का एकमात्र शहर है, जो 21वीं सदी में देश के नक्शे में जुड़ा। भागीरथी और भिलंगना नदी के संगम पर बने देश के सबसे ऊंचे टिहरी बांध के पास की पहाड़ी पर बसा यह शहर सचमुच अनूठा है।

    ऊंचे-नीचे घने जंगल पर्यटकों को करते हैं आकर्षित

    पंक्तिबद्ध मकान, सरकारी दफ्तर और व्यावसायिक भवनों के साथ यहां के पर्यटक स्थलों में भी अजीब-सा आकर्षण है। समुद्र की सतह से 1,550 से लेकर 1,950 मीटर तक की ऊंचाई पर मखमली-अनछुई हरियाली के बीच बसे इस शहर की घुमावदार साफ-सुथरी सड़कें, जगह-जगह बनाए गए सीढ़ीदार रास्ते, दूर-दूर तक फैली पहाड़ियां और ऊंचे-नीचे घने जंगल यहां आने वाले पर्यटकों को सम्मोहित-सा कर देते हैं।

    इन जगहों को करें एक्‍सप्‍लोर

    यहां घरों के आसपास बनी इन सीढ़ियों पर से गुजरते हुए लोग स्वयं को पहाड़ की सभ्यता एवं संस्कृति के बेहद करीब पाते हैं। नई टिहरी में जलवायु सालभर खुशनुमा रहती है। यहां आकर आप भागीरथीपुरम, डोबरा-चांठी पुल, रानीचौरी, बादशाही थौल, चंबा, बूढ़ा केदार मंदिर, धनोल्टी, कैम्पटी फाल, देवप्रयाग जैसे कई पर्यटन एवं तीर्थ स्थलों की आसानी से सैर कर सकते हैं।

    पहाड़ी व्‍यंजन भी हैं फेमस

    आपको बता दें क‍ि नई ट‍िहरी में भट की दाल और अन्य पहाड़ी व्यंजन भी काफी फेमस हैं। यहां ‘स्नो व्यू’ देखने के ल‍िए देश व‍िदेश से पर्यटक आते हैं है। शानदार प्राकृतिक स्थलों के साथ नई टिहरी एडवेंचर एक्टिविटीज का भी प्रमुख केंद्र है। आप यहां आकर रि‍वर-राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्‍लाइडिंग जैसी एडवेंचर एक्‍ट‍िव‍िटीज का मजा ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: देहरादून सैलानियों की पहली पसंद, मसूरी और ऋषिकेश में भी उमड़ रहा पर्यटकों का सैलाब

    यह भी पढ़ें: New Year के लिए ऋषिकेश में देश-विदेश से उमड़ेंगे सैलानी, तैयारियां पूरी; ये 9 डेस्टिनेशन हैं फेवरेट

    यह भी पढें: टिहरी में National Paragliding Accuracy Cup का आगाज, 15 राज्य के प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण; उत्तराखंड के युवा भी लेंगे हिस्सा