Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year के लिए ऋषिकेश में देश-विदेश से उमड़ेंगे सैलानी, तैयारियां पूरी; ये 9 डेस्टिनेशन हैं फेवरेट

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 12:31 PM (IST)

    New Year 2025 Celebration नव वर्ष 2025 के जश्न के लिए ऋषिकेश में उमड़ेंगे सैलानी। प्रकृति की खूबसूरती के बीच नए साल का स्वागत करने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऋषिकेश मुनिकीरेती तपोवन और लक्ष्मण झूला के होटल और कैंप पर्यटकों से गुलजार हैं। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है।

    Hero Image
    ऋषिकेश, मुनिकीरेती, तपोवन व लक्ष्मण झूला के कई स्थानों पर नव वर्ष मनाना पसंद करते हैं सैलानी। फाइल

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। New Year 2025 Celebration: नैसर्गिक सौंदर्य से संपन्न पर्यटन नगरी ऋषिकेश में नव वर्ष मनाने को लेकर देश ही नहीं, विदेशी सैलानी भी खासे उत्सुक हैं। हो भी क्यों ना, ऋषिकेश की खूबसूरत वादी और गंगा किनारे प्रकृति के बीच नये वर्ष की शुरुआत करने का अपना भी आनंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश, मुनिकीरेती, तपोवन व लक्ष्मण झूला में होटल व कैंपों में देश-विदेशी सैलानी पहुंचने शुरू हो गए हैं। वहीं, नव वर्ष पर शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए देहरादून, टिहरी व पौड़ी पुलिस खासी चौकस है।

    शनिवार को सप्ताहांत के चलते ऋषिकेश में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर, उप्र सहित अन्य राज्यों के वाहन पहुंचते रहे। ऋषिकेश, मुनिकीरेती, तपोवन व लक्ष्मण झूला के होटल व कैंपों में भी रौनक देखने को मिलने लगी है। सप्ताहांत के बाद नव वर्ष होने के कारण सैलानी तीन से चार दिनों के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। रविवार को भी सैलानियों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है। शनिवार तक ऋषिकेश के होटल में 70 प्रतिशत बुकिंग दर्ज की गई है। रविवार व सोमवार तक होटल पैक होनी की उम्मीद है।

    इन स्थानों पर उमड़ते हैं सैलानी

    नव वर्ष पर ऋषिकेश के कई ऐसे लोकप्रिय स्थान हैं, जहां सैलानी नव वर्ष मनाना बेहद पसंद करते हैं। इनमें शिवपुरी, मरीन ड्राइव, गोव बीच, नीम बीच, मोहन चट्टी, लक्ष्मण झूला, राम झूला, स्वर्गाश्रम, त्रिवेणी घाट आस्था-पथ मुख्य हैं। ये सभी स्थान गंगा किनारे व वादियों से लगे हैं। यहां कैफे व रेस्टोरेंट में भी युवा समूहों में नव वर्ष का जश्न मनाते नजर आते हैं।

    ऋषिकेश में एक प्लाटून रहेगी तैनात

    ऋषिकेश में नव वर्ष पर सैलानियों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषिकेश जया बलूनी ने सीओ संदीप नेगी व ऋषिकेश कोतवाल आरएस खोलिया को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं, एसपी जया बलूनी ने एसएसपी देहरादून से ऋषिकेश के लिए अलग से एक प्लाटून की मांग की है।

    इसके अलावा पौड़ी जिले से भी 16 अतिरिक्त पुलिस कर्मी की तैनाती कर दी गई है, जिसमें एक एसआइ, तीन एएसआइ, तीन हेड कांस्टेबल शामिल हैं। वहीं, टिहरी जिले की मुनिकीरेती पुलिस व पौड़ी जिले की लक्ष्मण झूला पुलिस ने भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की तैयारी की है।

    ‘ऋषिकेश में नव वर्ष पर हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचेंगे। इसे लेकर पुलिस प्रशासन खासा सतर्क है। शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहरभर में 30 दिसंबर से एक जनवरी तक एक प्लाटून की तैनाती रहेगी। पौड़ी से भी अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस हुड़दंगियों पर भी करीबी नजर बनाए रखेगी और कानून का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटेगी। टिहरी के मुनिकीरेती व पौड़ी के लक्ष्मण झूला पुलिस के साथ भी आपसी समन्वय रखा जाएगा।- जया बलूनी, एसपी ग्रामीण ऋषिकेश।’