Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून सैलानियों की पहली पसंद, मसूरी और ऋषिकेश में भी उमड़ रहा पर्यटकों का सैलाब

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Wed, 06 Nov 2024 09:35 AM (IST)

    देहरादून मसूरी और ऋषिकेश उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। देहरादून में सहस्त्रधारा लच्छीवाला मालसी डियर पार्क टपकेश्वर गुफा मंदिर और तपोवन मंदिर जैसे कई दर्शनीय स्थल हैं। मसूरी में गनहिल झड़ीपानी फॉल भट्टा फॉल मसूरी झील मौसी फॉल और म्यूनिसिपल गार्डन (कंपनी बाग) जैसे पर्यटन स्थल हैं। ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट राजाजी नेशनल पार्क लक्ष्मण झूला और राम झूला जैसे पर्यटन स्थल हैं।

    Hero Image
    पर्यटन विभाग आंकड़ों के मुताबिक देहरादून घूमने की नजर से सबसे अच्‍छी। जागरण

    मयंक जोशी, देहरादून। हिमालय की तलहटी में बसी दून घाटी में कुदरत ने अपनी नेमत जमकर बिखेरी है। यहां के पर्यटन स्थल सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर खींच लाते हैं। प्राकृतिक पर्यटन के साथ ही देहरादून धार्मिक, साहसिक और वन पर्यटन का भी केंद्र है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही वजह है कि देहरादून आने वाले पर्यटकों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है। पर्यटन विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले साल के मुकाबले इस साल हर महीने पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। वहीं मसूरी और ऋषिकेश में भी पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है।

    पर्यटन विभाग आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2023 में 61,13,424 देशी और 26,262 विदेशी पर्यटकों ने देहरादून का रुख किया था। वहीं इस साल सितंबर माह तक 47,34,666 देशी और 20,702 विदेशी पर्यटक देहरादून पहुंचे हैं। इसी तरह वर्ष 2023 में 14,69,663 देशी और 2,261 विदेशी पर्यटक पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे थे।

    इस बार अगस्त माह तक 12,49,813 देशी और 1723 विदेशी पर्यटक मसूरी पहुंचे हैं। पिछले साल 1,038,891 देशी और 3,993 विदेशी पर्यटक ऋषिकेश पहुंचे थे। इस बार अगस्त माह तक 8,05,543 देशी और 2997 विदेशी पर्यटक ऋषिकेश पहुंच चुके हैं।

    इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में बड़ा खतरा, ग्लेशियर झीलों का आकार 40 फीसदी तक बढ़ा, फटने पर मच सकती तबाही

    देहरादून पहुंचे पर्यटकों की संख्या में दर्ज हुई बढ़ोत्तरी

    महीना
    वर्ष 2023
    वर्ष 2024
    जनवरी 3,11,722 3,27,811
    फरवरी 3,78,520 3,97,952

    मार्च

    3,85,204 4,04,592

    अप्रैल 

    4,12,439 4,33,119
    मई 5,92,661 6,22,464
    जून 8,89,251 9,34,186
    जुलाई 5,07,526 5,32,961
    अगस्त 5,03,735 5,29,204
    सितंबर 5,29,871 5,73,079

    वर्ष 2024 में पर्यटन नगरी पहुंचे देशी-विदेशी सैलानियों की संख्या

    पर्यटन नगरी
    भारतीय पर्यटक
    विदेशी पर्यटक
    देहरादून 47,34,666 20,702
    मसूरी 12,49,813 2,261
    ऋषिकेश 8,0,5543 2,997

    जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

    देहरादून- गुच्चुपानी, सहस्त्रधारा, लच्छीवाला, देहरादून जू, माल देवता, तपोवन, इठारना, थानो

    मसूरी- गनहिल, झड़ीपानी फाल, भट्टा फाल, मसूरी झील, मौसी फाल, म्यूनिसिपल गार्डन (कंपनी बाग), जार्ज एवरेस्ट

    ऋषिकेश- त्रिवेणी घाट, राजाजी नेशनल पार्क

    विकासनगर- डाकपत्थर, आसन बैराज, कटा पत्थर, कासली अशोक शिलालेख

    चकराता- लाखामंडल, हनोल, कालसी, टाईगर फाल, रामताल गार्डन, देववन, कोटी कनासर, किमोना फाल, मुंडाली

    देहरादून में ट्रेकिंग

    ट्रेकिंग का लुत्फ उठाने के लिए भी पर्यटक देहरादून आते हैं। यहां जार्ज एवरेस्ट, ज्वाला देवी, भादराज मंदिर, डाकपत्थर, शिवालिक पर्वतमाला आदि स्थान ट्रेकिंग के लिए मुफीद है।

    देहरादून आए हैं तो इन पर्यटन स्थलों में जाना ना भूलें

    झरनों और गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है सहस्त्रधारा

    सहस्त्रधारा यानि द थाउजेंड फोल्ड स्प्रिंग देहरादून शहर से 11 किमी दूरी पर स्थित है। यह स्थान उन झरनों और गुफाओं के लिए जाना जाता है जिनमें पानी चूना पत्थर के स्टैलेक्टाइट्स से टपकता है। यहां कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता और सूर्यास्त तक सभी दिन खुला रहता है।

    पर्यटकों को आकर्षित करती राबर्स केव

    देहरादून से नौ किमी की दूरी पर स्थित राबर्स केव एक प्राचीन गुफा है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। 600 मीटर लंबी नदी की गुफा स्थानीय लोग गुच्चूपानी के नाम से भी जानते हैं। किवंदिती है कि ब्रिटिश राज्य के दौरान इसका उपयोग छुपने के लिए करते थे। यहां घूमने के लिए पर्यटकों को कोई शुल्क अदा नहीं करना पड़ता।

    वास्तुशिल्प की उत्कृष्ट कृति है मिंड्रोलिंग मठ

    क्लेमेंट टाउन स्थित मिंड्रोलिंग मोनेस्ट्री वास्तुशिल्प की उत्कृष्ट कृति है। तिब्बत में निंगम्मा स्कूल के छह प्रमुख मठों में से एक मिंड्रोलिंग मठ की स्थापना 1676 में रिगजिन तेरडक लिंगपा ने की थी। इसे 1965 में देहरादून में भिक्षुओं के समूह के साथ खोचेन रिनपोछे ने फिर से स्थापित किया। यहां महात्मा बुद्ध की 103 फीट ऊंची मूर्ति आकर्षण का केंद्र है।

    नेचर पार्क के लिए चर्चित है लच्छीवाला

    देहरादून शहर में लच्छीवाला शानदार नेचर पार्क के लिए चर्चित है। वाटरपार्क में अठखेलियां करने यहां भारी संख्या में स्थानीय लोग और सैलानी पहुंचते हैं। यहां बना धरोहर म्यूजियम औपनिवेशिक काल की स्मृतियों को ताजा करने के साथ ही पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति से भी रूबरू कराता है।

    पिकनिक और फोटोग्राफी के लिए मालसी डियर पार्क चर्चित

    देहरादून स्थित मालसी डियर पार्क एक छोटा जूलोजिकल पार्क है। ये पार्क मुख्य रूप से हिरणों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन यहां मोर, बाघ, नीलगाय खरगोश और अन्य प्रजाति के जानवरों को भी देखा जा सकता है। ये पार्क रिजर्व फोरेस्ट का हिस्सा है। पिकनिक और फोटोग्राफी के लिए पर्यटक यहां खासी तादात में पहुंचते हैं।

    इसे भी पढ़ें-अल्मोड़ा बस हादसे से उत्‍तराखंड सरकार ने लिया सब‍क, अब तय होगी व्यावसायिक वाहनों की आयु-सीमा

    ये जगहें भी पर्यटकों को करती हैं आकर्षित

    देहरादून की प्रसिद्ध पलटन बाजार में स्थानीय झलक देखने को मिलती है। ये बाजार भी पर्यटकों से गुलजार रहती है। वहीं शहर से सात किमी दूर पर स्थित टपकेश्वर गुफा मंदिर धार्मिक पर्यटन का केंद्र है। यहां शिवलिंग पर छत से पानी टपकता रहता है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ रहती है।

    पांच किमी दूर स्थित तपोवन मंदिर भी पर्यटकों को आकर्षित करता है। इसके अलावा जोनल म्यूजियम, वन अनुसंधान संस्थान, चेटवुड हाल, राजाजी राष्ट्रीय उद्यान आदि जगहों पर भी पर्यटक अच्छी संख्या में आते हैं।ध्यात्मिक शांति की तलाश में पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं।