Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में अब फुल प्राइवेसी के साथ Beach पर एंजॉय कर सकेंगी Female Travellers, जानें क्‍या है नया न‍ियम

    Updated: Sun, 11 May 2025 02:20 PM (IST)

    गोवा में महिलाओं के लिए बनाए गए स्पेशल स्विम जोन एक सराहनीय पहल है। इसके अलावा फैम‍िली वालों और पुरुषों के ल‍िए भी अलग-अलग जोन बनाए गए हैं। इससे सबकी सुरक्षा का ध्‍यान रखा जा रहा है। अब तक 40 स्‍पेशल स्‍व‍िम जोन बनाए गए हैं। अब हर कोई फ्री होकर एंजॉय कर सकेगा।

    Hero Image
    Goa में बीच पर बढ़ाई गई सुरक्षा। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍‍क, नई द‍िल्‍ली। घूमना भल‍ा क‍िसे नहीं पसंद होता है। हर कोई ऐसी जगह जाना चाहता है जहां वह टेंशन फ्री होकर छुट्टि‍यां एंजॉय कर सके। गोवा तो वैसे भी अपने नाइटलाइफ, खूबसूरत बीच और अपने अनोखे कल्‍चर के कारण दुन‍िया भर में मशहूर है। गोवा खासतौर पर Gen-Z को खूब पसंद आता है। इन दि‍नों तो Solo Travelling का क्रेज भी ज्‍यादा बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांक‍ि अगर कोई कहीं घूमने की प्‍लान‍िंग करता है तो वह सबसे पहले सेफ्टी पर ध्‍यान देता है। बीते कुछ समय से बीच पर लड़क‍ियों के साथ छेड़छाड़, घूरने या छिपकर वीडियो बनाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। इसी को लेकर गोवा में एडम‍िन‍िस्‍ट्रेशन और लाइफगार्ड एजेंसी Drishti Marine ने एक नई और सराहनीय पहल की शुरुआत की। गोवा के बीच पर लड़क‍ियों की सुरक्षा का खास ध्‍यान रखा जा रहा है।

    महिलाओं के लिए है स्पेशल स्विम जोन

    गोवा प्रशासन और लाइफगार्ड एजेंसी Drishti Marine ने मिलकर कुछ बीच पर महिलाओं के लिए स्पेशल स्विम जोन बनाए हैं। इन जोन में सिर्फ महिलाएं ही समुद्र में नहा सकती हैं या क‍िनारों पर आराम कर सकती हैं। इन जोन में पुरुषों की एंट्री पर बैन लगाया गया है। इससे अब महि‍लाएं फ्री होकर ब‍िना डरे बीच पर एंजॉय कर सकेंगी।

    साफ शब्‍दों में कहें तो तीन जोन बनाए गए हैं। एक मह‍िलाओं के ल‍िए, दूसरा पुरुषों और तीसरा जोन फ‍ैम‍िली वालों के ल‍िए है। अब सबकी सुरक्षा के ल‍िए प्रशासन तत्‍पर है। आपको बता दें क‍ि कई बार महिलाओं को बीच पर घूरने, पीछा करने या वीडियो बनाए जाने जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ये जोन महिलाओं को प्राइवेसी, सुरक्षा और सुकून देने का काम कर रहे हैं।

    इन Beaches पर बनाए गए स्‍व‍िम जोन

    • कैलंगुटे बीच
    • बागा बीच
    • अरामबोल बीच
    • कोलवा बीच
    • मोरजिम बीच
    • मिरामार बीच
    • बाइना बीच
    • बोगमालो बीच
    • बागा-2 बीच
    • अश्वेम बीच

    भारत में पहली बार ये सुव‍िधा शुरू की गई है। इन जोन में लाइफगार्ड्स की टीम भी अलर्ट रहती है ताकि मह‍िलाओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। Drishti Marine की मानें तो अब तक 40 से ज्यादा महिला स्पेशल जोन बनाए जा चुके हैं। आने वाले द‍िनों में इनकी संख्या 100 तक पहुंच सकती है।

    य‍ह भी पढ़ें: जन्‍नत हैं भारत की 5 सड़कें, जहां बर्फीले पहाड़ और समुद्र की लहरें देख खुश हो जाएगा मन, तुरंत बनाएं प्‍लान

    सोलो फीमेल ट्रैवलर्स के ल‍िए बेस्‍ट ऑप्‍शन

    अगर कोई भी लड़‍क‍ी या मह‍िला सोले ट्रैवल या फ‍िर दोस्‍तों के साथ घूमने की प्‍लान‍िंग कर रही है तो ये जगहें परफेक्‍ट हो सकती हैं। अब वे बीच पर खुलकर रिलैक्स कर सकती हैं। फोटो ले सकती हैं और बिना किसी असहजता के मौज-मस्‍ती कर सकती हैं।

    गोवा कैसे पहुंचें?

    प्‍लेन द्वारा- डाबोलिम एयरपोर्ट एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो पणजी से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर है। ये एक बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता है। यहां से आप कैब या टैक्‍सी ले सकते हैं।

    सड़क मार्ग द्वारा- अगर आपको रोड ट्र‍िप का शौक है ताे ये भी एक बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। ध्‍यान रहे क‍ि जब आप जाएं तो दोस्‍तों के साथ जाएं। क्‍योंकि अकेले में रोड ट्रि‍प का मजा नहीं म‍िल पाता है। इस दौरान आप शानदार नजारे देख सकती हैं।

    ट्रेन द्वारा- ट्रेन से गोवा पहुंचना सबसे आसान है। यहां दो रेलवे स्‍टेशन हैं। पहला वास्को डी गामा और दूसरा माडगांव रेलवे स्टेशन।

    यह भी पढ़ें: श‍िमला-मसूरी हुआ पुराना, इस गर्मी घूम आएं आंध्र प्रदेश के 5 Hill Station; राेम-रोम में समा जाएगी ठंडक