Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जन्‍नत हैं भारत की 5 सड़कें, जहां बर्फीले पहाड़ और समुद्र की लहरें देख खुश हो जाएगा मन, तुरंत बनाएं प्‍लान

    Updated: Sat, 10 May 2025 01:27 PM (IST)

    भारत में घूमने के शौकीन लोगों के लिए कई शानदार रोड ट्रिप्स मौजूद हैं। मनाली से लेह तक का बर्फीला सफर हो या मुंबई से गोवा का समुद्र किनारे का रास्ता हर ट्रिप अपने आप में खास है। नेचर लवर्स के लिए ये सड़कें जन्नत से कम नहीं हैं। ये सड़कें आपको भुलाए नहीं भूलेंगी।

    Hero Image
    भारत में Road Trips के ल‍िए फेमस हैं ये खूबसूरत रूट्स। (Image Credit- instagram/josephradhik/naraindevika)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। दुन‍िया में शायद की कोई ऐसा हो ज‍िसे घूमने का शौक न हो। हर कोई छुट्ट‍ियों में घूमने जाने की प्‍लान‍िंग करता है। गर्मियों की बात करें तो ये वो समय होता है जब लोग च‍िलच‍िलाती गर्मी से राहत पाने के ल‍िए Hill Stations जाना पसंद करते हैं। वे ज्‍यादातर प्‍लेन या फ‍िर ट्रेन से जाते हैं। हालांक‍ि घूमने के लि‍ए Road Trips की बात ही अलग होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारे यहां भारत में ऐसे कई शानदार रूट्स हैं जो न केवल आपको नेचर के करीब ले जाते हैं बल्कि रोम-रोम में जोश भी भर देते हैं। रोड ट्र‍िप्‍स का नाम सुनते ही अक्‍सर लोगों के मन में लद्दाख का ख्‍याल आता है। हालांक‍ि आपको यहां ऐसे कई रूट्स म‍िल जाएंगे जहां जाने भर से आप में रोमांच भर जाएगा। ये हाइवे क‍िसी जन्‍नत से कम नहीं हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में उन शानदार Highway के बारे में बताएंगे जो रोड ट्र‍िप्‍स के ल‍िए बेहतरीन हैं। यहां आप अपने दोस्‍ताें या पार्टनर के साथ भी जा सकते हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    मनाली से लेह

    यह भारत की सबसे फेमस और एडवेंचरस रोड ट्रिप्स में से एक है। यहां आपको ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बर्फ से ढके रास्ते और नीला आसमान सब कुछ किसी फिल्म जैसा लगेगा। हालांक‍ि इस रोड को सर्दियों में बंद कर द‍िया जाता है। गर्मियों (मई से सितंबर) में ही आप ट्र‍िप प्‍लान कर सकते हैं। इस दौरान आप रोहतांग पास, बारालाचा ला और खारदुंग ला जैसे टॉप पॉइंट्स का शानदार नजारा देख सकते हैं।

    मुंबई से गोवा

    अगर आप समुद्र के किनारे चलती सड़कों पर कार या बाइक राइड को एंजॉय करना चाहते हैं तो मुंबई से गोवा की रोड ट्रिप आपके लिए परफेक्ट रहेगी। हरे-भरे जंगल, छोटे-छोटे गांवों से गुजरते समय आपको द‍िलकश नजारे देखने को मि‍लेंगे। साथ ही कोकण की खूबसूरती भी इस ट्र‍िप काे यादगार बना देगी। NH66 इस रूट का सबसे पसंदीदा रास्ता है।

    यह भी पढ़ें: गर्मियाें के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये 5 ग्‍लोबल माउंटेन डेस्‍ट‍िनेशन, खूबसूरती ऐसी क‍ि न‍िहारते नहीं थकेंगे आप

    गंगटोक से नाथुला पास

    पूर्वी भारत यानी क‍ि ईस्‍ट इंड‍िया की सुंदरता देखने लायक होती है। सिक्किम का यह रोड ट्रिप बेहद शानदार होता है। गंगटोक से नाथुला पास तक का रास्ता पहाड़ों के बीच से होकर गुजरता है। रास्ते में आप चाहें तो चांगू लेक का दीदार कर सकते हैं। साथ ही बाबा हरभजन मंदिर में दर्शन करना न भूलें। यह रास्ता सर्दियों में बर्फ से ढक जाता है और बेहद खूबसूरत लगता है।

    उदयपुर से माउंट आबू

    उदयपुर और माउंट आबू राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है। यह जगह आपको जन्‍नत का एहसास करा सकती है। अगर आप बजट में कहीं जाना चाहते हैं तो उदयपुर से माउंट आबू का ये रोड ट्र‍िप बेहद शानदार रहेगा।

    बेंगलुरु से ऊटी

    अगर आप पहाड़ी रास्तों पर हरियाली और ठंडी हवाओं का आनंद लेना चाहते हैं, तो बेंगलुरु से ऊटी तक की रोड ट्रिप पर निकल जाइए। इस रूट पर आपको खूबसूरत नजारों के साथ तरह-तरह के जायके भी चखने को मिलेंगे। यहां तक पहुंचने का सफर मंजिल से कहीं ज्यादा खूबसूरत और यादगार होता है। 270 किमी लंबा यह सफर Nature Lovers के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

    यह भी पढ़ें: जन्‍नत जैसे हैं दुन‍िया के 6 Airport, जहां हर काेना कहता है- वेलकम होम! देखते ही चमक उठती हैं आंखें