जन्नत जैसे हैं दुनिया के 6 Airport, जहां हर काेना कहता है- वेलकम होम! देखते ही चमक उठती हैं आंखें
दुनिया में कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं जहां हर कोई जाना चाहता है। लेकिन कुछ एयरपोर्ट ऐसे हैं जो महलों को भी टक्कर देते हैं। यहां आपको सभी सुविधाएं मिल जाएंगी। यहां के लग्जरी इंटीरियर हर किसी को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं। यहां आकर आपको लगेगा ही नहीं कि आप किसी एयरपोर्ट में है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया में हर किसी को घूमना बेहद पसंद आता है। इन दिनों तो वैसे भी गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। लोग छुट्टियां लेकर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अब ज्यादातर लोग एरोप्लेन से जाना पसंद करते हैं। इससे आप आराम से एक से दूसरी जगह कम समय में पहुंच जाते हैं। जब हम ट्रैवल करते हैं तो एयरपोर्ट सिर्फ एक ट्रांजिट प्वाइंट लगता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
दुनिया में ऐसे कई एयरपोर्ट हैं जो अपने डिजाइन, फैसिलिटीज और खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। ये किसी टूरिस्ट स्पॉट जैसे मालूम पड़ते हैं। ये एयरपोर्ट्स न सिर्फ सफर को आसान बनाते हैं, बल्कि देखने में इतने शानदार होते हैं कि हर कोई वहां रुकना चाहता है। ये किसी महल से कम नहीं लगते हैं। आज हम आपको अपने इसे लेख में दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से-
ज्वेल चांगी एयरपोर्ट, सिंगापुर
जब भी सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट के बारे में बात होती है तो सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट पहले नंबर पर होता है। यहां का इंटीरियर बेहद सुंदर है। आप जब यहां के इंडोर वॉटरफाल्स (Rain Vortex), हरे-भरे गार्डन (Butterfly Garden) देखेंगे ताे इसकी खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी। इसके अलावा यहां बेहतरीन शॉपिंग मॉल भी है। ये जगह फोटोशूट कराने के लिए बेस्ट है। जितने भी लोग इस एयरपोर्ट से ट्रैवल करते हैं, वे यहां तस्वीरें जरूर लेते हैं। इसे बेस्ट एयरपोर्ट का खिताब भी मिल चुका है।
Image Credit- Instagram/changiairport
इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, साउथ कोरिया
सोल के पास स्थित यह एयरपोर्ट न केवल अपनी मॉडर्न सुविधाओं के लिए, बल्कि अपने आर्ट गैलरी, स्केटिंग रिंग और कोरियन कल्चर म्यूजियम के लिए भी जाना जाता है। आपको बता दें कि यहां से ट्रैवल करने वाले लोग कोरियन पारंपरिक ड्रेस पहनकर फोटो भी क्लिक करा सकते हैं।
ज्यूरिख एयरपोर्ट, स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन यहां का ज्यूरिख एयरपोर्ट भी जन्नत से कम नहीं है। खूबसूरत होने के साथ-साथ ये दुनिया का सबसे बिजी एयरपोर्ट है। यहां आपको रेस्टोरेंट से लेकर बार तक, सब कुछ मिल जाएगा। वैसे भी स्विट्जरलैंड घूमने के लिए लाखों लोग आते हैं, वे इस एयरपोर्ट पर तस्वीरें जरूर क्लिक करवाते हैं।
Image Credit- Instagram/changiairport
यह भी पढ़ें: भारत की इन 4 जगहों पर एक साथ नजर आते हैं पहाड़ और समुद्र, खूबसूरत होता है नजारा
हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कतर
दोहा में बना ये एयरपोर्ट शानदार आर्किटेक्चर, लग्जरी ब्रांड्स की शॉपिंग और रेस्टिंग लाउंज के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। यहां की कलाकृतियां, जैसे “Lamp Bear” इंस्टॉलेशन ट्रैवलर काे अपनी तरफ अट्रैक्ट करती है।
वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मालदीव
समुद्र के बीचों-बीच बने इस एयरपोर्ट पर लैंडिंग का एक्सपीरियंस खास ही होता है। नीले समंदर के ऊपर उड़ान भरते हुए उतरना और उतरते ही समंदर काे अपने सामने देखना किसी सपने जैसा मालूम होता है। ये भी दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट में शामिल है।
Image Credit- Instagram/hongkongairport
हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट
इस एयरपोर्ट की खूबसूरती देखते ही बनती है। इसका डिजाइन मॉडर्न और लग्जरी होने के साथ अट्रैक्टिव भी है। यहां यात्री आर्ट एंड कल्चर की प्रदर्शनी का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां आपको नेचुरल लाइट का इफेक्ट ज्यादा देखने को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।