Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maldives जा रहे हैं, तो 6 एक्‍ट‍िव‍िटीज में जरूर लें ह‍िस्‍सा; हर फोटो बनेगी परफेक्‍ट इंस्‍टा मोमेंट

    व‍िदेश जाने की बात होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले Maldives जाने का ही ख्‍याल आता ह‍ै। मालदीव्स सिर्फ एक रोमांटिक डेस्टिनेशन नहीं है बल्कि फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने के लिए भी परफेक्ट जगह है। यहां पर आपको कुछ एक्टिविटीज में जरूर शाम‍िल होना चाह‍िए।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 04 May 2025 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    मालदीव्‍स जाने से पहले जान लें जरूरी बातें। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। गर्मियां शुरू हाे चुकी हैं। इसे घूमने-फ‍िरने का सीजन कहा जाता है। दरअसल, गर्मियों में लोग सुकून भरे पल ब‍िताने के ल‍िए घूमने की प्‍लान‍िंग करते हैं। लोग ह‍िल Hill Stations से लेकर Beach Vacations की प्‍लान‍िंग करते हैं। हालांक‍ि ह‍िल स्‍टेशंस घूमने वालों की संख्‍या थोड़ी ज्‍यादा होती है। आपने देखा होगा क‍ि सोल‍िब्र‍िटीज से लेकर आम लोग भी Maldives जाना पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये जगह अपनी खूबसूरती और साफ नीले पानी के लिए पूरी दुनि‍या में मशहूर है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि Maldives स‍िर्फ हनीमून डेस्टिनेशन है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप यहां दोस्तों, फैमिली, पार्टनर या फ‍िर अकेले आकर भी फुल टू एन्जॉय कर सकते हैं। यहां का एक्सपीरियंस आपको सालों तक याद रहेगा। आज हम आपको अपने इस लेख में Maldives के बारे में बताएंगे क‍ि आप यहां क्‍या-क्‍या कर सकते हैं ज‍ि‍ससे आपकी ट्र‍िप यादगार हाे सके। आइए जानते हैं व‍ि‍स्‍तार से-

    Maldives में हैं 105 र‍िजॉर्ट्स

    आपको बता दें क‍ि मालदीव में लगभग 105 आइलैंड रिजॉर्ट्स हैं। यहां हर एक रिजॉर्ट्स में आपको अपनी जरूरत की हर सुविधाएं मिलेंगी। जिन्हें आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं। आप यहां पर कई एक्‍ट‍िव‍िटीज में भाग ले सकते हैं।

    स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग

    मालदीव्स का अंडरवॉटर वर्ल्ड बेहद खूबसूरत है। यहां स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग के जरिए आप रंग-बिरंगे कोरल्स और मछलियों को करीब से देख सकते हैं। अगर आप एडवेंचर लवर्स हैं तो आपको स्‍कूबा डाइव‍िंग जरूर करना चाह‍िए। आप यहां अंडरवॉटर रेस्‍टोरेंट्स भी जा सकते हैं।

    अंडरवॉटर रेस्टोरेंट में डिनर

    अगर आपने समुद्र के अंदर बैठकर कभी खाना नहीं खाया है तो यहां आपको अंडरवॉटर रेस्‍टोरेंट भी म‍िल जाएगा। यहां कुछ ऐसे रेस्टोरेंट्स हैं जो पूरी तरह पानी के नीचे बने हैं। यहां पर खाने का टेस्ट और समुद्र के अंदर का नजारा दोनों ही आपको स्‍पेशल फील करवाता है।

    यह भी पढ़ें: मुंबई में भी मौजूद हैं श‍िमला ज‍ितनी ठंडी जगहें, गर्मी कर रही परेशान तो 4 Parks में म‍िलेगा सुकून

    वॉटर विला में स्‍टे

    यहां के वॉटर विला आपको एक अलग ही एक्‍सपीर‍ियंस देंगे। सुबह उठते ही समंदर की लहरें आपको गुड मॉर्निंग कहेंगी। ये सुकून और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। आपको यहां आकर वाकई बहुत अच्‍छा लगेगा।

    सनसेट डॉल्फिन क्रूज

    शाम के समय जब सूरज समंदर में डूब रहा होता है तो आप बोट पर बैठकर डॉल्फिन्स को नाचते हुए देख सकते हैं। ये नजारा किसी सपने से कम नहीं लगता है। मालदीव्स में ऐसी क्रूज राइड्स बहुत फेमस हैं।

    आइलैंड हॉपिंग

    मालदीव्स में 105 आइलैंड्स हैं। बोट लेकर एक से दूसरे island जाना यानी ‘आइलैंड हॉपिंग’ करना भी काफी मजेदार होता है। इससे आपको लोकल कल्चर और अलग-अलग बीचेस का एक्सपीरियंस मिलता है।

    यह भी पढ़ें: प्यार के पल-हिमाचल के हसीन नजारे, Honeymoon के ल‍िए बेस्‍ट हैं 5 जगहें! आंख मूंदकर बुक‍ कर लें टि‍कट