Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में इन 5 Railway Routes पर द‍िखता है स्वर्ग जैसा नजारा, एक बार जरूर करें इनका दीदार

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:55 PM (IST)

    भारत को विविधताओं का देश कहा जाता है। यहां खाने-पीने से लेकर घूमने तक के लिए कई जगहें मौजूद हैं। ज्‍यादातर लोग ट्रेन से ट्रैवल करना पसंद करते हैं। ट्रेन से यात्रा करना किफायती और आरामदायक होता है खासकर लंबे सफर के लिए। भारत में कई ऐसे ट्रेन रूट हैं जहां नेचुरल ब्‍यूटी का मजा लिया जा सकता है।

    Hero Image
    ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत रेल रूट।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। भारत काे व‍िव‍िधता का देश कहा जाता है। यहां आपको जहां खाने-पीने की एक से एक चीजें म‍िल जाएंगी, वहीं घूमने के ल‍िए भी एक से एक जगहें मौजूद हैं। कहीं भी घूमने जाना होता है तो लोग फ्लाइट, बस, ट्रेन या पर्सनल कार से ही जाते हैं। ट्रेन की बात करें तो चाहे सफर छोटा हो या लंबा, ये एक बेहतरीन और क‍िफायती ऑप्‍शन होता है। ट्रेन में आप जब भी ट्रैवल करते हैं तो आपको सुंदर नजारे देखने को म‍िलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये नजारे आपके सफर में चार-चांद लगा देते हैं। ट्रेन जब पहाड़, नदी और जंगलों से होकर गुजरती है तो वहां की खूबसूरती से आपके मन को सुकून म‍िलता है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको भारत के 5 बेहतरीन ट्रेन रूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍हां आपको एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिलेंगे। आइए उन बेस्‍ट ट्रेन रूट्स के बारे में जानते हैं -

    मुंबई टू गोवा

    कोंकण रेलवे रूट्स पर आपको स्‍वर्ग सा सुंदर नजारा देखने को म‍िलेगा। आप अपनी पूरी ट्र‍िप के दौरान खुद को नेचर के करीब पाएंगे। मुंबई से गोवा जाने वाले इस रेलवे रूट पर आपको खूबसूरत और शानदार पहाड़ देखने को म‍िलेंगे। नद‍ियां, ब्र‍िज से लेकर लेक्‍स और वॉटरफाल आपका मन मोह लेंगे।

    कालका से शिमला ​

    अगर आप कालका से शि‍मला जाने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो आपको ट्रेन से ही जाना चाह‍िए। इस रूट पर आपको एक शानदार एक्‍सपीर‍ियंस म‍िलेगा। आपको बता दें क‍ि इस रेलवे रूट को यूनेस्‍को वर्ल्‍ड हेर‍िटेज ल‍िस्‍ट में शाम‍िल क‍िया गया है। ये रूट हरे-भरे जंगलों, गहरी खाई के बीच से होकर गुजरता है। ज‍िससे नजारा देखने लायक होता है। ये ट्रेन शिमला पहुंचने से पहले 800 पुल, 103 सुरंगों और 900 मोड़ों से होकर गुजरती है।

    न्यू जलपाईगुड़ी टू दार्जिलिंग

    ये रेलवे ट्रैक भी यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल है। ये एक टॉय ट्रेन है। इस खूबसूरत रेलवे ट्रैक का मजा लेने के ल‍िए दूर-दूर से लोग दार्जिल‍िंग आते हैं। ये टॉय ट्रेन खूबसूरत पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती है। यहां आपको माउंट कंचनजंगा का सुंदर नजारा देखने को मि‍लता है।

    बेंगलुरु से गोवा ​

    खूबसूरती की बात जब भी होती है तो बेंगलुरु और गोवा का नाम तो जरूर ल‍िया जाता है। बेंगलुरु और गोवा बॉर्डर की खूबसूरती तो करीब से देखने के ल‍िए आपको बेंगलुरु से गोवा तक का सफर ट्रेन से जरूर करना चाह‍िए। 500 किलोमीटर का ये सफर आपको ताजगी से भर देगा।

    जैसलमेर से जोधपुर

    खूबसूरत राज्‍यों की बात होती है तो राजस्‍थान का नाम जरूर ल‍िया जाता है। लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि यहां का रेल रूट भी क‍िसी मामले में कम नहीं है। जैसलमेर से जोधपुर रेल रूट पर आपको बंजर रेगिस्तानी जमीन, रेत के टीले और कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। ये रूट थार रेगिस्तान के सूखे जंगल और बंजर जमीन से होकर गुजरता है।

    यह भी पढ़ें- जन्‍नत जैसे हैं दुन‍िया के 6 Airport, जहां हर काेना कहता है- वेलकम होम! देखते ही चमक उठती हैं आंखें

    यह भी पढ़ें- रंग तो बहुत हैं, फिर भी एयरप्लेन सिर्फ सफेद क्यों? खूबसूरती नहीं; इसके पीछे छ‍िपा है साइंस

    comedy show banner
    comedy show banner