बच्चे को 10 साल की उम्र से पहले ही सिखा दें 5 Life Skills, सफलता की दौड़ में कभी नहीं रहेंगे पीछे
हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा आगे चलकर कामयाब बने लेकिन सफलता के लिए सिर्फ स्कूल की पढ़ाई काफी नहीं होती। बच्चों को छोटी उम्र से ही कुछ ऐसी बातें सिखानी चाहिए जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद करें। इन्हें हम Life Skills कहते हैं यानी जिंदगी से जुड़ी जरूरी बातें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की तेजी से बदलती दुनिया में, बच्चों को सिर्फ एकेडमिक नॉलेज देना ही काफी नहीं है। उन्हें जिंदगी की चुनौतियों का सामना करने और सफलता साहिल करने के लिए कुछ जरूरी Life Skills भी सीखने की जरूरत है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा भविष्य में कभी पीछे न रहे, तो उसे 10 साल की उम्र से पहले ही ये 5 जरूरी स्किल्स (Life Skills For Kids Before 10) सिखाना शुरू कर दें।
समस्या हल करना सिखाएं
जब बच्चा किसी परेशानी में हो- जैसे खिलौना टूट गया या कोई चीज नहीं मिल रही, तो तुरंत उसकी मदद मत कीजिए। उसे सोचने दीजिए कि वो इस परेशानी को कैसे खुद सुलझा सकता है। इससे बच्चे की सोचने की ताकत बढ़ती है और वह खुद पर भरोसा करना सीखता है।
अपने गुस्से और फीलिंग्स को समझना
बच्चे कभी-कभी गुस्से में चिल्लाने लगते हैं या उदास होकर रोने लगते हैं। ऐसे में, उन्हें समझाएं कि ये फीलिंग्स नॉर्मल हैं, लेकिन इन्हें कैसे संभालना है, ये जानना जरूरी है। उन्हें धीरे-धीरे बताएं कि जब गुस्सा आए तो गहरी सांस लें, या जब दुखी हों तो बात करें। इससे बच्चा भावनाओं को सही तरीके से संभालना सीखता है।
यह भी पढ़ें- अगर आपका बच्चा भी देता है हर बात का उल्टा जवाब, तो सुधारने के लिए आजमाएं 5 Parenting Tips
बात करने का सही तरीका
बच्चों को सिखाएं कि सामने वाले की बात ध्यान से सुनें, और अपनी बात आराम से और साफ तरीके से कहें। अगर कोई बात समझ नहीं आ रही तो बिना डर के पूछें। अच्छे से बात करना सीखना बहुत जरूरी है- इससे स्कूल में, घर में और दोस्तों के बीच सबके साथ बेहतर रिश्ता बनता है।
फैसले लेना सिखाएं
अगर बच्चा रोज की छोटी बातों में भी आपसे पूछे कि क्या करें- तो उसे थोड़ा सोचने का मौका दीजिए, जैसे – "आज कौन-से कपड़े पहनने हैं?", "कौन-सा खेल खेलना है?" -ये फैसले वो खुद ले सकता है। जब बच्चा खुद चुनना सीखता है, तो उसे अच्छा-बुरा समझ में आने लगता है।
अपने काम खुद करना
बच्चे को सिखाएं कि वह अपने छोटे-छोटे काम खुद करे, जैसे कपड़े ठीक से रखना, अपना बैग तैयार करना या समय पर सोना-जागना। इससे वो जिम्मेदारी लेना सीखता है और धीरे-धीरे आत्मनिर्भर बनता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सिर्फ अच्छे नंबर ही न लाए, बल्कि जिंदगी में भी मजबूत बने- तो उसे पढ़ाई के साथ-साथ ये जरूरी बातें भी जरूर सिखाएं, क्योंकि छोटी उम्र में जो सीखा जाता है, उसका असर पूरी जिंदगी रहता है और जो बच्चे ये बातें बचपन में सीखते हैं, वो आगे चलकर हर मुश्किल का सामना आसानी से कर पाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।