Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Perfect Relationship Signs: डेटिंग में ये 5 संकेत बताते हैं कि एकदम सही रिश्ते में हैं आप!

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 04:51 PM (IST)

    डेटिंग करते समय कई बार मन में सवाल उठता है कि क्या इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहिए? पहली मुलाकात में सब कुछ साफ नहीं होता लेकिन कुछ समय बाद काफी कुछ क्लियर हो जाता है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 5 संकेत (Perfect Relationship Signs) बताते हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपने एकदम सही पार्टनर चुना है।

    Hero Image
    Perfect Relationship Signs: 5 संकेत, जो बताते हैं एक सही रिश्ते में हैं आप! (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादी से पहले लोग डेटिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं ताकि शादी के बाद होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। अगर सबकुछ ठीक लगता है, तो लोग शादी करने के बारे में सोचते हैं, लेकिन डेटिंग (Dating) के दौरान यह जानना मुश्किल हो सकता है कि कोई व्यक्ति आपके लिए सही है या नहीं। जी हां, सिर्फ फिजिकल अट्रैक्शन या पैसों के बेस पर किसी को चुनना सही नहीं है। एक अच्छा पार्टनर आपकी बात सुनता है, आपकी भावनाओं का सम्मान करता है और आपके साथ समय बिताना पसंद करता है। आइए इस आर्टिकल में आपको परफेक्ट रिलेशनशिप के ऐसे 5 संकेत (Perfect Relationship Signs) बताते हैं जो अक्सर डेटिंग को दौरान ही सामने आ जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोलने से पहले सोचना नहीं पड़ता

    जिसके सामने आप अपना दिल खोलकर रख सकें, अपनी फीलिंग्स को बिना किसी डर के बयां कर सकें, और वो आपको कभी जज न करे, ऐसा पार्टनर लाइफ में सबसे बड़ा गिफ्ट होता है। यानी एक ऐसा इंसान जो आपकी भावनाओं को समझे और उनकी कद्र करे, उसके साथ जीवन बिताना ही सच्ची खुशी है। आमतौर पर यह संकेत डेटिंग की शुरुआत में ही नजर आ जाता है।

    दिल और दिमाग से आजाद हैं आप

    रिलेशनशिप में होने के बाद भी अगर आप अपनी पसंद की हर चीज कर पा रहे हैं, अगर आपकी खुशियां बरकरार हैं, तो समझ जाइए कि आपने सही पार्टनर चुना है। बहुत से लोग रिश्ते में अपनी पहचान खो देते हैं और बस अपने पार्टनर के मुताबिक चलने लगते हैं। ये जरूरी नहीं कि हर बार ऐसा करना ही सही हो। अगर आप ऐसा महसूस कर रहे हैं, तो शायद आपको अपने रिश्ते पर दोबारा विचार करने की जरूरत है। क्योंकि एक ऐसा रिश्ता जो आपको खुश न रख पाए, वह रिश्ता आपके लिए सही नहीं है।

    यह भी पढ़ें- क्या होती है Freak Matching? जानिए Gen Z क्यों पसंद कर रहे हैं इस तरह के रिलेशनशिप

    पर्सनल स्पेस को मिलती है जगह

    किसी भी रिश्ते में खुश रहने और उसमें आगे बढ़ने के लिए, दोनों पार्टनर को एक दूसरे के पर्सनल स्पेस की भी कद्र करनी चाहिए। यह दोनों को अपनी भावनाओं और विचारों को खुलकर बयां करने की आजादी देता है। जब दोनों पार्टनर इन सीमाओं को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं, तो रिश्ते में भरोसे और सुरक्षा का माहौल बनता है। अगर आप महसूस करते हैं कि आपके रिश्ते में ऐसी बाउंड्री हैं जिन पर आप दोनों सहमत हैं, तो यह एक पॉजिटिव साइन है कि आपका रिश्ता एक मजबूत नींव पर खड़ा है।

    कंफर्टेबल फील करते हैं आप

    जब आप किसी के साथ होते हैं और पूरी तरह से सेफ और बेहतर फील करते हैं, तो यह संकेत देता है कि आप एक हेल्दी रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं। कई बार लोग शुरुआत में अपनी असली भावनाओं को छिपाते हैं, लेकिन कुछ मीटिंग्स के बाद उनकी असली पहचान उजागर होती है, लेकिन हेल्दी रिलेशनशिप का यह संकेत आपको डेटिंग की शुरुआत में ही नजर आ जाता है, जो यह बताता है कि आप सही व्यक्ति के साथ हैं।

    दोनों की हो रही है ग्रोथ

    किसी रिश्ते में जब तक दोनों साथ मिलकर ग्रो न करें, तो यह रिश्ता किसी काम का नहीं होता है। आमतौर पर डेटिंग के कुछ वक्त में ही आपको इस बात की जानकारी हो जाती है कि आप दोनों एक दूसरे की ग्रोथ में मदद कर रहे हैं या फिर आपस में एक-दूसरे से ही जल रहे हैं। अगर आपका पार्टनर भी आपको हर मुश्किल समय में अच्छी सलाह और सपोर्ट देता है, तो समझ जाइए कि आप सही इंसान के साथ हैं।

    यह भी पढ़ें- पार्टनर से रिश्‍ता मजबूत बनाना है तो इन आदतों में करें बदलाव, लाइफटाइम बना रहेगा प्‍यार

    comedy show banner
    comedy show banner