Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत‍ि-पत्‍नी में रोज होते हैं झगड़े, ताे अपना लें 6 अच्‍छी आदतें; हर कोई देगा आपके प्यार की मिसाल

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 04:34 PM (IST)

    शादी को सफल बनाने के लिए आप दोनों पत‍ि-पत्‍नी को मेहनत करनी होती है। इसे मजबूत बनाना कोई एक दिन का काम नहीं है। इसके ल‍िए आपको रोजाना प्रयास करने होंगे। समझदारी प्यार और सब्र करने से हर रिश्ता मजबूत बनता है। अगर आप भी इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका वैवाहिक जीवन भी खुशियों से भर जाएगा। हर कोई आपके प्‍यार की म‍िसाल देगा।

    Hero Image
    पत‍ि-पत्‍नी इन बातों का रखें ध्‍यान। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आज के समय में आपने देखा होगा क‍ि लोग शादी करने से कतराने लगे हैं। ज्‍यादातर लोग Situationship ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। वहीं कुछ ल‍िव इन में रहना पसंद करते हैं। अगर शादी हो भी जाती है तो उनमें सामंजस्‍य बैठाने में द‍िक्‍कत होती है। इसका एक कारण ये भी है क‍ि लोग एडजस्‍ट नहीं करना चाहते हैं। एक दूसरे को बराबर जवाब देते ह‍ैं। इससे र‍िश्‍तों में खटास बढ़ने लगती है। लोग गलती होने पर सॉरी नहीं बोलते हैं। इससे लोगों में दूर‍ियां बढ़ती जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप अपनी शादी को लेकर सीरि‍यस हैं, लेक‍िन कुछ कारणाें से आप दोनों के बीच द‍िक्‍कत आ रही है तो हम आपको ऐसे ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं ज‍िससे आपका पत‍ि-पत्‍नी का र‍िश्‍ता अटूट हो जाएगा। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    बातचीत करते रहें

    क‍िसी भी र‍िश्‍ते को सफल बनाने के ल‍िए संवाद का होना सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है। अगर आप अपने पार्टनर से मन की बातें छि‍पाते हैं तो इससे दूरियां बढ़ती हैं। आपस में खुले दिल से बात करें, चाहे वो छोटी-छोटी बातें ही क्यों न हों। अपनी भावनाएं, उम्‍मीदें और समस्याएं एक-दूसरे से शेयर करें।

    सम्‍मान दें

    रिश्ते में प्यार के साथ सम्मान भी उतना ही जरूरी होता है। जहां सम्‍मान नहीं होता है, वहां र‍िश्‍ते नहीं ट‍िक पाते हैं। ऐसे में आपको एक-दूसरे की सोच, भावनाओं और फैसलों का आदर करना चाह‍िए। मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन बहस के दौरान भी मर्यादा बनाए रखें। इससे सम्‍मान बरकरार रहेगा।

    यह भी पढ़ें: ये 5 लोग होते हैं Emotionally Unavailable, इनके पीछे भागना छोड़ दीजिए, वरना दिल पर लगेगी गहरी चोट

    पार्टनर पर भरोसा रखें

    शादी में भरोसा का होना सबसे ज्‍यादा जरूरी है। ये आपके र‍िश्‍ते को मजबूत बनाता है। झूठ, शक और धोखा रिश्ते को कमजोर कर देते हैं। एक-दूसरे पर विश्वास करें और उस भरोसे को कभी टूटने न दें।

    एक-दूसरे की अच्छाइयों को पहचानें

    अक्सर हम अपने पार्टनर की गलतियों पर ज्‍यादा ध्यान देने लगते हैं, लेकिन उनकी अच्छाइयों को भी स्वीकार करें और उनकी तारीफ करें। यह आपके रिश्ते में पॉज‍िट‍िव‍िटी लाता है।

    क्‍वाल‍िटी टाइम स्‍पेंड करें

    हर कोई आज के समय में काफी बि‍जी रहता है। ऐसे में जरूरी है क‍ि आप अपने ब‍िजी शेड्यूल से थोड़ा समय न‍िकालकर एक दूसरे के साथ क्‍वाल‍िटी टाइम स्‍पेंड करें। साथ में खाना खाना, घूमना जाना या बस साथ बैठकर बातें करना भी रिश्ते को गहराई देता है।

    हर पल को करें एंजॉय

    अगर आप दोनों को अपना र‍िश्‍ता मजबूत करना है तो छोटी-छोटी चीजों को एंजॉय करना आना चाह‍िए। कोई प्यारा-सा मैसेज, सरप्राइज या तारीफ रिश्ते में मिठास घोल देती है। आपका पार्टनर जब ऑफ‍िस जाए तो एक प्‍यारा सा नोट दे सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Marriage Trends 2025: शादी करने से क्यों कतराने लगी हैं महिलाएं? किन वजहों से चुन रहीं सिंगल रहना

    comedy show banner
    comedy show banner