Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्ते में प्यार और सम्मान को बरकरार रखने के लिए इन सुझावों पर करें गौर

    जिम्मेदारियां अगर आपके पार्टनर के बीच दूरियां बढ़ा रही हैं अरसे से आपने रिश्ते में पहले वाली मिठास और खुशबू महसूस नहीं की है तो यहां दिए गए सुझावों पर डालें एक नजर।

    By Priyanka SinghEdited By: Updated: Mon, 11 May 2020 04:09 PM (IST)
    रिश्ते में प्यार और सम्मान को बरकरार रखने के लिए इन सुझावों पर करें गौर

    पहले जहां पति-पत्नी के बीच लड़ाई की वजह अक्सर वक्त की कमी होती थी वहीं अब लॉकडाउन के चलते वक्त ही वक्त है लेकिन अब वजह दूसरी बनती जा रही है। दरअसल घर में रहने के बाद भी दिन-रात ऑफिस के काम में उलझे रहना, वक्त मिलने पर फोन पर बातें करना और घर में रहते हुए भी घर के कामों में हाथ न बंटाना जैसी चीज़ें। ये रिश्ते के लिए बिल्कुल भी सही नहीं। तो कैसे लॉकडाउन पीरियड में एक-दूसरे को वक्त देने के साथ प्यार को भी बनाए रखें, जानें आज। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न हो संवादहीनता

    रिश्ता नया हो या पुराना, कभी भी संवादहीनता न पनपने दें। जब भी वक्त मिले, दोनों अपने अनुभवों, समस्याओं और योजनाओं पर बात करें। बातचीत के दौरान अगर किसी को भी पार्टनर की सलाह अच्छी न लगे तो नाराज होने और चिड़चिड़ेपन के बजाय शालीनता के साथ असहमति जताएं। सबसे अच्छी बात है कि लॉकडाउन के चलते अभी आप दोनों घर में हैं तो दोनों के पास वक्त के साथ बातें भी होंगी, तो ऑफिस के काम से थोड़ा वक्त एक-दूसरे के लिए भी निकालें।वास्तविक हों अपेक्षाएं

    पति-पत्नी के संबंधों में दिक्कतें तब आती हैं, जब दोनों में से कोई भी पार्टनर से ऐसी अपेक्षाएं करने लगता है, जिन पर खरा उतरना उसके लिए संभव नहीं होता। इसलिए जरूरी है कि पार्टनर को उसकी खूबियों और खामियों के साथ स्वीकार करें। उसका आप पर भरोसा बढ़ेगा। असुरक्षा का भाव नहीं आएगा।

    मदद करें

    हो सकता है कि पार्टनर की आदतों, व्यवहार और दिनचर्या में पिछले दिनों कुछ बदलाव आए हों। ऐसे में शक करने और ताना मारने के बजाय बदलावों की वजह मालूम करें। आज से पहले ऐसी सिचुएशन का सामना हम में से कम ही लोगों ने किया है तो गुस्सा, उलझन होना बहुत ही स्वाभाविक है। ऐसे में कुछ समय के लिए पार्टनर को अकेला छोड़ दें। कई बार ये सबसे अच्छा सॉल्यूशन होता है। तो कभी घर के कामों में उन्हें इंगेज करें। इससे यकीनन बोरियत दूर होगी।

    प्रेम-सम्मान की भावना

    समय-समय पर उनके लिए आपके मन में बसे प्रेम और सम्मान को प्रदर्शित करें। कभी उनके नजरिए की सराहना करके, कोई सरप्राइज गिफ्ट देकर तो कभी उनकी मनपसंद एक्टिविटी अरेंज करके प्रेम और सम्मान जैसे भावों को दर्शाया जा सकता है।