Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड को घुमाने के ल‍िए बेस्‍ट हैं द‍िल्‍ली की 5 जगहें, खूबसूरती देख कहेगी- OMG! ये कहां ले आए

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 05:21 PM (IST)

    दिल्ली में प्यार जताने के लिए आपको महंगे गिफ्ट्स या बड़ी प्लानिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। सही जगह और सच्चा एहसास ही काफी होता है। हमने आपको द‍िल्‍ली की कुछ खास जगहों के बारे में बताया है। आप यहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सुकून भरे पल ब‍िताने के ल‍िए जा सकते हैं। आप यहां खास पलों को एन्‍जॉय कर सकते हैं।

    Hero Image
    द‍िल्‍ली में कपल्‍स के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये जगहें। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। र‍िश्‍ता कोई भी हो, चाहे पति‍-पत्‍नी का या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का, क्‍वाल‍िटी टाइम स्‍पेंड करने से प्‍यार बढ़ता ही है। अगर बात गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाने की हो तो प्लानिंग थोड़ी स्पेशल होनी चाहिए। ऐसे में सही जगह को चुनना भी उतना ही जरूरी होता है जितना कि आपका साथ। दिल्ली सिर्फ राजनीति और इतिहास के लिए ही मशहूर नहीं है, बल्कि यह शहर अपने रोमांटिक कोनों और खूबसूरत डेट स्पॉट्स के लिए भी जाना जाता है। यहां हर तरह के कपल्स के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहे आपको भीड़भाड़ भरे बाजारों में घूमना पसंद हो या किसी शांत पार्क में बैठकर एक-दूसरे से बातें करना। दिल्ली की शाम, कैफे की चाय, झील किनारे की वॉक और पुराने किलों की दीवारें, ये सब मिलकर आपकी डेट को यादगार बना सकते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को डेट पर ले जाने की सोच रहे हैं तो हम आपको द‍िल्‍ली की खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये आपके डेट को यादगार बना देंगे। आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में व‍िस्‍तार से-

    इंडिया गेट

    दिल्ली का सबसे आइकॉनिक और ओपन एरिया है इंडिया गेट। ये जगह हर कपल के लिए पहली पसंद होती है। शाम के समय यहां की रोशनी और हल्की ठंडी हवा आपके मूड को रोमांटिक बना सकती है। आप यहां एक दूसरे के साथ क्‍वाल‍िटी टाइम स्‍पेंड कर सकते हैं। बातें करना, आइसक्रीम खाना और हाथों में हाथ डालकर वॉक करना आपको सुकून का एहसास करा सकता है।

    लोधी गार्डन

    दिल्ली का लोधी गार्डन एक बेहद खूबसूरत और रोमांटिक प्‍लेस है। आप यहां अपनी गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जा सकते हैं। ये जगह हरियाली से भरपूर है। अगर आप एक शांत और नेचुरल माहौल में डेट प्लान करना चाहते हैं तो लोधी गार्डन एक बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता है।

    हौज खास विलेज

    क्लासिक और ट्रेंडी डेट के लिए हौज खास विलेज आपके ल‍िए परफेक्ट हो सकता है। यहां कैफे, झील और किले का कॉम्बिनेशन इसे यूनिक बनाता है। इस जगह की खासियत इसका शांत और सुंदर वातावरण है। कैफे में बैठकर कॉफी के साथ बातचीत हो या झील किनारे वॉक करना, ये जगह हर पल को खास बना देगी।

    कनॉट प्लेस

    दिल्ली का दिल कहा जाने वाला CP हर तरह की डेट के लिए परफेक्‍ट है। यहां शॉपिंग से लेकर मूवी और बढ़िया रेस्टोरेंट्स तक, सब कुछ आपको मिल जाएगा। आप चाहें तो यहां के किसी Rooftop Cafe में डिनर भी प्लान कर सकते हैं।

    सुंदर नर्सरी

    सुंदर नर्सरी दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में से ए‍क है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं। कुल म‍िलाकर ये जगह कपल्‍स के ल‍िए परफेक्‍ट है। यहां का वातावरण बेहद शांत और फोटोजेनिक होता है।

    यह भी पढ़ें: 'भारत का स्कॉटलैंड' कहलाता है यह Hill Station, गर्मियों में घूमने के लिए है सबसे बेस्ट जगह

    यह भी पढ़ें: टेक-ऑफ से पहले क्‍यों Airplane Mode पर रखते हैं मोबाइल, क्‍या आपको पता है इसकी वजह?