Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 5 लोग होते हैं Emotionally Unavailable, इनके पीछे भागना छोड़ दीजिए, वरना दिल पर लगेगी गहरी चोट

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 03:09 PM (IST)

    क्या आपने कभी किसी ऐसे इंसान से रिश्ता बनाने की कोशिश की है जो दिखावे में तो साथ हो लेकिन जब आप इमोशनल सपोर्ट की उम्मीद करें तो वो अनअवेलेबल मिलें? अगर हां तो हो सकता है कि आप Emotionally Unavailable व्यक्ति से जुड़ने की कोशिश कर रहे हों। आइए जानें ऐसे 5 तरह के लोगों के बारे में जिनसे दूरी बनाना ही बेहतर होता है।

    Hero Image
    Emotionally Unavailable होते हैं ये 5 लोग, इनके पीछे भागने से दिल पर लगती है गहरी चोट (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Emotionally Unavailable लोग दिखने में अट्रैक्टिव, समझदार और स्मार्ट लग सकते हैं, लेकिन रिश्तों के मामले में वे अक्सर बहुत ठंडे, दूर या उलझे हुए नजर आते हैं। अगर आप ऐसे किसी इंसान के पीछे दौड़ रहे हैं, तो संभल जाइए क्योंकि ये रेस आपको थकाएगी, तोड़ेगी और इमोशनली खोखला कर देगी। तो आइए जानते हैं उन 5 तरह के लोगों (Emotionally Unavailable People) के बारे में, जो अक्सर इमोशनली अनअवेलेबल होते हैं और जिनसे दूरी बनाना ही सबसे बढ़िया रास्ता होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो अपने पास्ट में ही उलझे रहते हैं

    ऐसे लोग अक्सर किसी पुराने रिश्ते या टूटे हुए दिल से बाहर ही नहीं निकल पाते। वे बार-बार अपने बीते हुए कल की बातें करते हैं – "वो ऐसा करता था", "मेरे साथ ऐसा हुआ था", आदि। उनका ध्यान आज पर नहीं, बल्कि अतीत पर टिका होता है। जब तक कोई इंसान अपने बीते जख्मों से बाहर नहीं आता, तब तक वो किसी नए रिश्ते में दिल से नहीं जुड़ सकता।

    संकेत: अगर कोई व्यक्ति हर बार अपने Ex या बीती यादों की बातें करता है, तो सतर्क हो जाइए।

    जिन्हें कमिटमेंट से लगता हो डर

    कुछ लोग रिश्ते निभाने से नहीं, बल्कि रिश्तों में बंधने से डरते हैं। वे शुरुआत में सबकुछ अच्छा दिखाते हैं, लेकिन जैसे ही बात आगे बढ़ने लगती है – शादी, गंभीरता या परिवार की – वे पीछे हटने लगते हैं। ऐसे लोग अक्सर “अभी तो करियर पर फोकस है” या “मैं फिलहाल किसी सीरियस रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं हूं” जैसे बहाने बनाते हैं।

    संकेत: अगर बार-बार बात टालने या दूरी बनाने की कोशिश हो रही है, तो समझिए मामला गंभीर है।

    यह भी पढ़ें- अपने जिगरी यार को भी भूलकर न दें ये 5 सलाह, पल भर में बिखर जाएगी सालों पुरानी दोस्ती

    जो सिर्फ खुद में ही रहते हैं बिजी

    Emotionally Unavailable लोग अक्सर अपने ही कामों में इतने बिजी होते हैं कि उन्हें आपके जज्बातों के लिए वक्त ही नहीं मिलता। वो आपकी बातों को अनसुना करते हैं, आपकी परेशानी में शामिल नहीं होते, और अक्सर कहते हैं – “मैं बहुत बिजी था।”

    संकेत: जब कोई इंसान हर बार अपनी ज़रूरतें पहले रखे और आपकी भावनाओं को नजरअंदाज़ करे, तो सावधान हो जाइए।

    जिन्हें हर वक्त चाहिए हो आजादी

    कुछ लोग अपने ‘स्पेस’ को इतना बड़ा बना लेते हैं कि उसमें किसी और के लिए जगह ही नहीं होती। वे हर छोटी बात पर कहते हैं – “मुझे अपनी आजादी चाहिए”, “तुम मुझे कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हो।” असल में, ये एक तरीका होता है इमोशनली करीब आने से बचने का।

    संकेत: अगर हर बार आपकी नजदीकी को वो घुटन समझने लगें, तो आगे बढ़ने में ही भलाई है।

    जो खुद को कभी गलत मानते ही नहीं

    एक और बहुत बड़ा संकेत है – Zero Accountability! ऐसे लोग कभी भी अपने बरताव या फैसलों की जिम्मेदारी नहीं लेते। अगर कुछ गलत हो जाए, तो वो हमेशा दूसरों को दोष देते हैं – "तुमने मुझे ऐसा बनने पर मजबूर किया", "मुझे ऐसा करना पड़ा क्योंकि तुमने..."। ये लोग कभी आपके जज्बातों की कद्र नहीं करते।

    संकेत: जब सामने वाला हर गलती के लिए आपको ही दोषी ठहराए, तो समझिए वो इमोशनली अनमिच्योर है।

    क्या करें?

    अगर आप ऐसे किसी इंसान से जुड़े हुए हैं, तो सबसे पहले अपनी भावनाओं की कदर कीजिए। खुद से प्यार करना सीखिए और समझिए कि सच्चा रिश्ता वो होता है जिसमें दोनो लोग एक-दूसरे की भावनाओं को समझें, सम्मान दें और साथ चलें। किसी ऐसे इंसान के पीछे भागना जो आपके दिल की आवाज सुन ही नहीं पा रहा, अपने आप से नाइंसाफी है।

    यह भी पढ़ें- अगर आपको भी है हर छोटी-बड़ी बात पर Sorry कहने की आदत, तो यहां जानें इससे छुटकारा पाने के तरीके