Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे जानें कि वो आपको लेकर सीरियस है? ये 6 बातें बयां करती हैं हकीकत

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 07:16 PM (IST)

    एक तरफ जहां हम रिश्तों के छह से आठ महीने या कुछ सालों में टूट जाने या अलग हो जाने की बातें सुनते हैं वहीं कुछ लोग डेटिंग को शादी के मुकाम तक लेकर भी जाते हैं। रिश्तों में इस तरह की गंभीरता को जानने के लिए कुछ बातों पर गौर करने से हकीकत का पता चल जाता है।

    Hero Image
    वो आपके साथ जिंदगी बिताना चाहता है? इन संकेतों से जानें (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आप किसी को लंबे समय से डेट कर रही हैं और वो आपको लेकर काफी सीरियस भी है, फिर भी इस बात का इजहार नहीं करता। यह जानने के कई तरीके या साइन हैं जिससे आप पता लगा सकती हैं कि वो इस रिश्ते को गंभीरता से ले रहा और पूरी जिंदगी आपके साथ बिताना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके साथ समय बिताने के तरीके ढूंढता है

    भले ही उसके दोस्त ने उसे पार्टी के लिए बुलाया है लेकिन वो अपने काम से फुरसत होकर सीधा आपके पास दौड़ता हुआ पहुंचे, तो इसका मतलब है कि वो आपको सबसे पहले रखता है। वहीं, वो आपके मैसेज न देखे, आपके प्लान भूल जाए या आपको अपनी जिंदगी में शामिल न करे तो यह कैजुअल रिश्ते का संकेत हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- दोस्त को कैसे बताएं कि उनका पार्टनर आपको पसंद नहीं? 5 टिप्स नहीं टूटने देंगे आप दोनों की Friendship

    सम्मान करे

    अगर आपका पार्टनर आपके साथ सैटल होना चाहता है तो हर हाल में आपका सम्मान करेगा। आपके प्रयासों की सराहना करेगा, आपकी उपलब्धियों पर खुश होगा और आपकी बातों या सोच को वैल्यू करेगा।

    सबके सामने आपको अपनी गर्लफ्रेंड कहता है

    रिलेशनशिप में अगर लड़का या लड़की औरों के सामने एक-दूसरे को बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड नहीं बुलाते तो उनके रिश्ते में गंभीरता नहीं है। इतना ही नहीं किसी के पूछने पर इस बारे में अनजान बने या आपको न पहचाने का नाटक करे, तो यह एक कमजोर रिश्ते की निशानी है।

    रोमांटिक जेस्चर दिखाए

    भले ही आपके पार्टनर की लव लैंग्वेज आपसे जुदा हो लेकिन रिश्ते में सीरियस होने पर आपका पार्टनर प्यार जताने की हर संभव कोशिश करेगा। जैसे आपको फूल या चॉकलेट देकर या किसी बेहतरीन रेस्टोरेंट में डिनर या लंच अरेंज कर आपको हैरान कर दे। आपका मूड खराब होने पर केक या कुकी बनाने जैसे छोटे-छोटे रोमांटिक जेस्चर दिखाने की कोशिश करे।

    वो आपके सवाल सुने भी और पूछे भी

    आपको और बेहतर जानने के लिए वो आपसे सवाल पूछे और अपनी कमजोरियों के बारे में भी शेयर करने से न हिचकें। आपके सवालों को भी ध्यान से सुने और उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करे।

    आने वाले कल के बारे में बात करे

    अगर आपका पार्टनर पूरी जिंदगी आपके साथ बिताने की प्लानिंग कर रहा है तो वो आपसे आने वाले कल या फ्यूचर के बारे में भी खुलकर बात करेगा। आपके साथ किसी ट्रिप पर जाने की या कोई ऐसा सपना जो साथ में मिलकर पूरा करने की बात करेगा।

    यह भी पढ़ें- 5 बातें, जो लड़कियां चाहती तो हैं; पर जुबां पर नहीं ला पातीं! अगर समझ गए, तो होशियार कहलाएंगे आप