Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 बातें, जो लड़कियां चाहती तो हैं; पर जुबां पर नहीं ला पातीं! अगर समझ गए, तो होशियार कहलाएंगे आप

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:01 PM (IST)

    अक्सर लड़के ये सोचते हैं कि लड़कियों के मन में क्या चल रहा है और वे क्या चाहती हैं। ऐसे में बता दें कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जो लड़कियां चाहती तो हैं लेकिन सीधे तौर पर कह नहीं पातीं। अगर आप इन बातों को समझ जाते हैं तो आप जरूर होशियार कहलाएंगे और आप दोनों का रिश्ता और भी मजबूत हो जाएगा।

    Hero Image
    5 बातें जो लड़कियां दिल में रखना ही करती हैं पसंद (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी उन लोगों में से हैं, जो सोचते हैं कि लड़कियों के मन को समझना नामुमकिन है? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। अक्सर लड़के इस उलझन में रहते हैं कि लड़कियां क्या चाहती हैं और क्या नहीं। कुछ बातें तो ऐसी होती हैं, जो लड़कियां चाहती तो बहुत हैं, लेकिन सीधे तौर पर कभी कह नहीं पातीं। अगर आप उनके इन अनकहे इशारों को समझ गए, तो यकीन मानिए, आप न सिर्फ होशियार कहलाएंगे बल्कि आपका रिश्ता भी और मजबूत हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "मेरी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दो"

    लड़कियों को ये अच्छा लगता है जब आप उनकी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं। जैसे, उन्हें कौन सा रंग पसंद है, कौन सी डिश पसंद नहीं है, या उन्हें कब कैसा महसूस होता है। ये छोटी-छोटी बातें दिखाती हैं कि आप उनकी परवाह करते हैं और उन्हें समझते हैं। उन्हें यह कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन अगर आप उन्हें उनके पसंदीदा फूलों से सरप्राइज करते हैं या उनकी पसंद का खाना बनाते हैं, तो वे खुश होंगी।

    "कभी-कभी मुझे स्पेशल महसूस कराओ"

    हर लड़की चाहती है कि उसे स्पेशल महसूस कराया जाए। इसका मतलब यह नहीं कि आपको हमेशा महंगे तोहफे देने हैं। कभी-कभी एक प्यारा सा नोट, एक अनएक्सपेक्टेड कॉम्प्लिमेंट, या बस उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना भी उन्हें खास महसूस करा सकता है। उन्हें यह नहीं कहना पड़ेगा कि "मुझे स्पेशल महसूस कराओ," लेकिन अगर आप उनकी आंखों में देखते हुए कहते हैं कि "तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो," तो वे समझ जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- बिना जेब ढीली किए पार्टनर को कराना है स्पेशल फील? आपकी मदद करेंगे ये 5 तरीके

    "मुझे सुनो, बस सुनो"

    कई बार लड़कियां सिर्फ अपनी बात कहना चाहती हैं, बिना किसी सलाह या समाधान के। वे चाहती हैं कि आप उन्हें ध्यान से सुनें और उनकी भावनाओं को समझें। उन्हें यह कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि "मुझे बस सुनो," लेकिन जब वे आपसे अपनी परेशानी शेयर करें, तो बस शांति से सुनें और उन्हें बीच में न टोकें। उन्हें लगेगा कि आप उनके साथ हैं।

    "मेरी मेहनत को पहचानो"

    चाहे वो घर का काम हो, ऑफिस का काम हो, या कोई पर्सनल अचीवमेंट, लड़कियां चाहती हैं कि उनकी मेहनत और उनके प्रयासों को सराहा जाए। एक छोटा सा "शाबाश" या "मुझे तुम पर गर्व है" उनके लिए बहुत मायने रखता है। वे यह नहीं कहेंगी कि "मेरी तारीफ करो," लेकिन अगर आप उनकी किसी अचीवमेंट पर उन्हें बधाई देते हैं, तो उन्हें बहुत खुशी होगी।

    "मुझे सपोर्ट की जरूरत है"

    लड़कियां चाहती हैं कि उनका पार्टनर मुश्किल समय में उनके लिए एक मजबूत सहारा बने। इसका मतलब यह नहीं कि वे कमजोर हैं, बल्कि वे चाहती हैं कि आप उनकी चिंताओं को समझें और जरूरत पड़ने पर उनके साथ खड़े रहें। उन्हें यह कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि "मेरा साथ दो," लेकिन अगर आप उन्हें यह एहसास दिलाते हैं कि आप उनके हर कदम पर साथ हैं, तो वे सुरक्षित महसूस करेंगी।

    यह भी पढ़ें- आपके पार्टनर में भी हैं ये 5 खूबियां, तो कभी न तोड़ें नाता; किस्मत वालों को मिलते हैं ऐसे साथी