Relationship की शुरुआत में कभी न बताएं 5 बातें, वरना गर्लफ्रेंड कर लेगी किनारा; रिश्ते में आ जाएगी दरार
Relationship की शुरुआत किसी नई किताब के पहले पन्ने की तरह होती है। हर बात में उत्साह रोमांच और थोड़ी-सी घबराहट भी होती है। ऐसे समय में हम चाहते हैं कि सामने वाला हमें समझे अपनाए और हमारे साथ आगे बढ़े लेकिन इसी शुरुआत में की गई कुछ बातें रिश्ते को मजबूत करने के बजाय उसे कमजोर भी बना सकती हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Relationship Tips: कई बार हम ईमानदारी के चक्कर में या जरूरत से ज्यादा खुलकर सामने वाले को वो बातें बता देते हैं जो उस समय पर नहीं बतानी चाहिए। खासकर अगर आप किसी लड़की के साथ नए रिलेशनशिप में हैं, तो कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें शुरू में शेयर करने से वो दूर भी हो सकती है। चलिए जानते हैं वो 5 बातें (What not to say in a new relationship) जो रिलेशनशिप की शुरुआत में कभी नहीं बतानी चाहिए।
अपने सारे पुराने रिलेशनशिप का लेखा-जोखा
आपका अतीत सिर्फ आपका है। जब आप किसी नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं, तो पुराने रिश्तों की बातें बार-बार करना या हर एक्स का जिक्र करना सामने वाले को असहज कर सकता है। यह उसे ऐसा महसूस करा सकता है कि आप अभी भी अतीत में ही अटके हुए हैं या फिर तुलना कर रहे हैं।
शुरुआत में जरूरी है कि आप वर्तमान पर फोकस करें और अपने नए रिश्ते को स्पेस दें।
अपनी बुरी आदतें या कमजोरियां खुलकर बताना
हर किसी में कमियां होती हैं यह- सामान्य बात है। लेकिन शुरुआत में अगर आप खुद को ही नेगेटिव लाइट में पेश करेंगे, जैसे कि "मैं बहुत गुस्सैल हूं", "मुझसे कमिटमेंट नहीं होता", "मैं टाइम मैनेज नहीं कर पाता", तो यह सामने वाले को डरा सकता है।
धीरे-धीरे जानने देने का मौका दें, बजाय इसके कि पहले ही खुद को नकारात्मक रूप में पेश करें।
यह भी पढ़ें- क्या आप भी पुरुषों को समझते हैं दिलफेंक आशिक? ताजा स्टडी बदल देगी आपका भी नजरिया
फाइनेंशियल कंडीशन की जानकारी देना
रिलेशनशिप में पारदर्शिता अच्छी होती है, लेकिन शुरुआत में बहुत ज्यादा ओपन होना सही नहीं। अगर आप हर बार पैसों की तंगी की बात करेंगे या अपनी आर्थिक स्थिति का रोना रोएंगे, तो इससे सामने वाला सोचने लग सकता है कि ये रिश्ता बोझ बन जाएगा।
सही समय आने पर ये बातें भी शेयर की जा सकती हैं, लेकिन शुरुआत में इनका जिक्र करने से बचें।
अपने परिवार या दोस्तों की नेगेटिव बातें करना
अगर आप शुरुआत में ही अपने परिवार या करीबी दोस्तों के बारे में शिकायतें करने लगें, तो इससे सामने वाला सोच सकता है कि आप हर रिश्ते में नेगेटिविटी ही खोजते हैं। रिश्तों में पॉजिटिविटी और ग्रेस जरूरी होती है।
जब आप दूसरों की इज्जत करते हैं, तभी लोग आपके बारे में भी अच्छा सोचते हैं।
अपने फ्यूचर प्लान्स का ज्यादा दबाव डालना
शुरुआत में ही शादी की बातें, बच्चे, करियर शिफ्ट या कोई बहुत बड़ा सपना सामने वाले पर थोपना थोड़ा भारी लग सकता है। खासकर अगर सामने वाला सिर्फ रिश्ते को जानने और समझने की कोशिश कर रहा है।
हर चीज का समय होता है- रिश्तों में भी सब कुछ धीरे-धीरे विकसित होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद भी क्यों दोस्ती बनाए रखना चाहते हैं कुछ लोग, इसके फायदे ज्यादा हैं या नुकसान?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।