Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त को कैसे बताएं कि उनका पार्टनर आपको पसंद नहीं? 5 टिप्स नहीं टूटने देंगे आप दोनों की Friendship

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 02:11 PM (IST)

    अगर दोस्त का पार्टनर पसंद न हो तो यह बड़ी परेशानी की बात बन जाती है। समझ में नहीं आता है कि अपने दोस्त का दिल दुखाए बिना कैसे उन्हें बताएं कि उनका पार्टनर आपको पसंद नहीं है या उनके लिए सही नहीं है। यह मामला बहुत सेंसिटिव होता है क्योंकि इसका असर आपकी दोस्ती पर भी पड़ सकता है।

    Hero Image
    दोस्त को कैसे बताएं कि उनका पार्टनर सही नहीं है? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर दोस्त किसी ऐसे इंसान के साथ रिलेशन में आ जाए, जो उसके लिए सही नहीं है या आपको वह व्यक्ति पसंद नहीं है, तो बड़ी कशमकश भरी स्थिति हो जाता है। क्योंकि दोस्त को बताना काफी मुश्किल हो जाता है कि हमें तुम्हारा पार्टनर पसंद नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा करने में डर रहता है कि कहीं न चाहते हुए भी आप उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा दें या फिर आपकी दोस्ती पर कोई बुरा असर न पड़ जाए। लेकिन अगर आपको लगता है कि आपके दोस्त का पार्टनर सही नहीं है, तो चुप रहना गलत होगा। ऐसे में, सही तरीके से बात करना जरूरी है। यहां 5 टिप्स दिए गए हैं जो आपको इस स्थिति को संभालने में मदद करेंगे और आपकी दोस्ती को भी बचाएंगे।

    सही समय और जगह चुनें

    इस तरह की सेंसिटिव बातचीत के लिए सही माहौल होना जरूरी है। अगर आपका दोस्त पहले से ही तनाव में है या गुस्से में है, तो उस वक्त यह बात न उठाएं। एक शांत जगह चुनें जहां आप दोनों आराम से बात कर सकें। साथ ही, यह बात अकेले में ही करें, ताकि आपके दोस्त को शर्मिंदगी महसूस न हो।

    यह भी पढ़ें- कौन है आपका 'सच्चा दोस्त' और कौन कर रहा है सिर्फ दिखावा?

    प्यार और चिंता के साथ शुरुआत करें

    सीधे आकर "तुम्हारा पार्टनर तुम्हारे लिए अच्छा नहीं है" कहने से आपका दोस्त डिफेंसिव हो सकता है। इसकी बजाय, अपनी चिंता और दोस्ती का हवाला देते हुए बात शुरू करें। जैसे-

    • "मैं तुम्हारी खुशी की परवाह करती/करता हूं, इसलिए यह बात शेयर कर रही हूं।"
    • "मैंने कुछ चीजें नोटिस की हैं जो मुझे तुम्हारे लिए सही नहीं लगीं।"

    इससे आपका दोस्त समझेगा कि आप उसकी भलाई चाहते हैं न कि उसके रिश्ते में दखल दे रहे हैं। साथ ही, उन्हें भी सेल्फ इंट्रोस्पेक्शन का मौका मिलेगा।

    उदाहरणों के साथ बात समझाएं

    बिना किसी प्रूफ के सिर्फ यह कहना कि "वह इंसान अच्छा नहीं है" आपके दोस्त को गलत लग सकता है। इसलिए, ठोस उदाहरण दें जहां आपने उसके पार्टनर का गलत व्यवहार देखा हो। जैसे-

    • "मैंने देखा कि वह तुम्हारी बातों को हमेशा नजरअंदाज करता/करती है।"
    • "वह तुम्हारे काम और प्यार का सम्मान नहीं करता है, यह सही नहीं लगता।"

    लेकिन ध्यान रखें कि आप आरोप न लगाएं, बल्कि अपनी भावनाएं और ऑब्जर्वेशन शेयर करें, ताकि आपका दोस्त खुद भी इन बातों के बारे में सोच सके।

    उसकी भावनाओं को समझें

    आपका दोस्त अपने पार्टनर से प्यार करता होगा, इसलिए वह आपकी बात सुनकर भावुक हो सकता है। उसके रिएक्शन को समझें और उसे जज न करें। अगर वह गुस्सा करे या मानने से इनकार कर दे, तो जबरदस्ती न करें। बस यह कहें-

    • "मैं तुम्हारी फीलिंग्स समझती हूं और तुम्हारे फैसले की कद्र भी करता/करती हूं। लेकिन मुझे तुम्हारी परवाह भी है इसलिए यह बात कही।"

    उसका साथ दें, चाहे वह माने या न माने

    आखिर में, यह आपके दोस्त का फैसला है कि वह अपने रिश्ते को कैसे हैंडल करता है। अगर वह आपकी बात नहीं मानता, तो उस पर दबाव न डालें। बस यह जताएं कि आप हमेशा उसके साथ हैं। कहें-

    • "चाहे तुम कुछ भी फैसला करो, मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा/दूंगी।"

    इससे आपकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा और आपका दोस्त भी आप पर भरोसा करेगा।

    किसी दोस्त को उसके पार्टनर के बारे में सच बताना मुश्किल होता है, लेकिन अगर आप प्यार और समझदारी से बात करेंगे, तो आपकी दोस्ती बरकरार रहेगी। याद रखें, आपका मकसद सिर्फ उसकी भलाई करना है, न कि उसके रिश्ते में दखल देना। इसलिए जल्दबाजी न करें और उनके फैसले का सम्मान करें।

    यह भी पढ़ें- क्या वाकई दोस्तों की जगह ले सकता है AI? अकेलापन दूर करने के लिए चैटबॉट्स से बातें करना कितना सही