सिर्फ एक नहीं, कई तरह की होती है दोस्ती! आपको शायद ही मालूम हों इसके अलग-अलग टाइप
दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है जो बिना किसी शर्त के निभाया जाता है। हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2025) मनाया जाता है। दोस्ती कई प्रकार की होती है जैसे कि लाइफर जो जिंदगी भर साथ निभाते हैं बेस्ट फ्रेंड्स जिनसे हम दिल की बातें शेयर करते हैं। दोस्ती जीवन में खुशियां लाती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दोस्ती वो रिश्ता है जिसमें कोई शर्त नहीं होती है। चाहे वो लड़का हो या लड़की, हर किसी की लाइफ में दोस्त का होना जरूरी है। हर साल अगस्त के पहले रविवार को Friendship Day 2025 मनाया जाता है। ये दिन दोस्तों को समर्पित होता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो खून का नहीं होता फिर भी दिल के बेहद करीब होता है। हालांकि, दोस्ती भी कई तरह की होती है।
हम सबकी जिंदगी में कई दोस्त होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर दोस्ती एक जैसी नहीं होती है? कुछ दोस्त जिंदगी भर साथ रहते हैं, तो कुछ सिर्फ काम के वक्त याद आते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि दोस्ती कितने प्रकार की होती है। आइए जानते हैं विस्तार से -
लाइफर (जिंदगी भर के दोस्त)
लाइफर उन दाेस्तों को कहा जाता है जाे बचपन से लेकर लाइफ टाइम तक आपके साथ रहते हैं। चाहे हमारे लाइफ में कितनी भी परेशानियां क्यों न आएं, ये दोस्त हमेशा आपके साथ रहते हैं। आप इन पर पूरी तरह भरोसा कर सकते हैं।
बेस्ट फ्रेंड्स (सबसे खास दोस्त)
बेस्ट फ्रेंड्स वो होते हैं जो हमारे दिल के सबसे करीब होते हैं। हम इनसे अपने दिल की सारी बातें शेयर कर सकते हैं। चाहे कोई परेशानी की बात हो या फिर कोई खुशी शेयर करनी हो, हम सबसे पहले अपने बेस्ट फ्रेंड्स काे ही याद करते हैं। आप आंख बंद करके इनसे कुछ भी शेयर कर सकते हो।
इंटरेस्ट मिलने वाले दोस्त (Shared-Interest Friends)
इस तरह के दोस्त वो होते हैं जिनसे हमारी लाइफ की कई सारी चीजें मैच करती हैं। जैसे कि किताबें पढ़ना, खेलना, म्यूजिक सुनना या ट्रैवल करना। इनसे हमारी दोस्ती किसी हॉबी या एक्टिविटी के जरिए ही होती है।
यह भी पढ़ें: Friendship Day पर दोस्तों के साथ जरूर ट्राई करें ये 5 एडवेंचर स्पोर्ट्स, यादगार हो जाएगा दिन
कैजुअल दोस्त (Casual/Convenience Friends)
कैजुअल दोस्त भी अच्छे दोस्तों में गिने जाते हैं। ये भले आपसे रोजाना नहीं मिलते हैं लेकिन जब भी आस-पास होते हैं, तो आप उन्रसे आसानी से जुड़ सकते हैं। उनके साथ लंच या कॉफी पर मिलना बहुत अच्छा एक्सपीरियंस होता है। ये आपके कलीग भी हो सकते हैं।
दूर रहने वाले दोस्त (Long-Distance Friends)
ये दोस्त भी हमारे दिल के बहुत करीब होते हैं। हालांकि, या तो ये दूसरे शहर में होते हैं या फिर दूसरे किसी देश में रहने लगते हैं। भले ही हम इनसे रोजाना बातें न करें, लेकिन जब भी बात होती है, वो दोस्ती का वही पुराना अपनापन महसूस होता है।
क्यों जरूरी है दोस्ती?
आपको बता दें कि हर तरह की दोस्ती हमारी लाइफ में नया रंग भर देती है। कुछ दोस्त आपको खुशी देते हैं तो कुछ सलाह। और कुछ ताे हमें खुद को बेहतर बनाने में भी मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप ही नहीं, Long Distance Friendship को भी बनाए रखना है जरूरी, काम आएंगे ये 5 टिप्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।