Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friendship Day पर दोस्तों के साथ जरूर ट्राई करें ये 5 एडवेंचर स्पोर्ट्स, यादगार हो जाएगा द‍िन

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:58 AM (IST)

    दोस्ती का रिश्ता बहुत खास होता है। इस फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2025) पर दोस्तों के साथ कुछ नया और रोमांचक करने की सोच रहे हैं तो एडवेंचर स्पोर्ट्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है। दोस्तों के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स करने में दोगुना मजा आता है। कैंपिंग और बोनफायर यादगार अनुभव हो सकते हैं। इन गतिविधियों से दोस्ती और भी गहरी होगी।

    Hero Image
    ये एडवेंचर स्‍पोर्ट्स दोस्‍तों के साथ करें ट्राई (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। दोस्ती का रिश्ता सबसे खास होता है। इस र‍िश्‍ते में मस्ती, यादें और ढेर सारी बातें शामिल होती हैं। जब भी हम अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ समय बिताते हैं, तो वो पल यादगार हो जाता है। अगर आप भी इस बार दोस्तों के साथ कुछ नया, रोमांचक और थोड़ा हटकर करने का सोच रहे हैं, तो एडवेंचर स्पोर्ट्स एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आपको बता दें क‍ि दोस्तों के साथ ट्रैवल करने की बात ही कुछ और होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी ऊंचे पहाड़ों की चढ़ाई, तो कभी पानी के बीच तैरती बोट, ऐसे एक्‍सपीर‍ियंस न सिर्फ मन को तरोताजा कर देते हैं, बल्कि दोस्तों के साथ बिताए गए पल को और भी ज्‍यादा खास बन जाते हैं। अगर आप भी अपनी दोस्ती को एक नया अनुभव देना चाहते हैं, तो कुछ ऐसे एडवेंचर स्पोर्ट्स हैं जिन्हें दोस्तों के साथ जरूर करना चाहिए। इससे न केवल मस्ती दोगुनी हो जाएगी, बल्कि आपकी बॉन्डिंग भी और गहरी हो जाएगी।

    आप फ्रेंडश‍िप डे पर दोस्‍तों के साथ ये रोमांचक ट्र‍िप प्‍लान कर सकते हैं। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि Friendship Day 2025 के मौके पर आप दोस्‍ताें के साथ कौन-कौन से एडवेंचर स्‍पोर्ट्स ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving)

    स्‍कूबा डाइव‍िंग के ल‍िए अंडमान से बेहतर कोई जगह नहीं है। समंदर की गहराइयों में रंग-बिरंगी मछलियों और कोरल्स को देखना एक सपने जैसा होता है। अंडमान के अलावा आप गोवा और लक्षद्वीप में भी स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं। दोस्तों के साथ ये एक्‍सपीर‍ियंस और भी मजेदार हो जाता है।

    ट्रेकिंग (Trekking)

    पहाड़ों पर चढ़ाई करना और वहां से दिखने वाले नजारों को देखने का एक अलग ही मजा है। दोस्तों के साथ ट्रेकिंग पर जाना भले थकान भरा हाे सकता है, लेकिन जो मजा रास्ते में होता है, वो किसी और चीज में नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Friendship Day को बनाना है यादगार, तो दोस्तों के साथ 4 जगहों पर करें मौज-मस्ती, अभी करा लें बुक‍िंग

    बंजी जंपिंग (Bungee Jumping)

    अगर आपके दोस्तों का दिल मजबूत है, तो आप उनके साथ बंजी जंप‍िंग भी कर सकते हैं। ऊंचाई से एक रस्सी के जर‍िए नीचे कूदना जितना डरावना लगता है, उससे कहीं ज्‍यादा ये रोमांचक भरा हाे सकता है। आपको बता दें क‍ि इसे करने के ल‍िए आप ऋषिकेश जा सकते हैं, जहां भारत की सबसे ऊंची बंजी जंपिंग साइट है।

    ज‍िप लाइनिंग (Zip Lining)

    एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी तक हवा में लटकते हुए जाना भी आपको खूब मजा दे सकता है। इसे ज‍िप लाइनिंग कहते हैं। दोस्तों के साथ इस एडवेंचर को शेयर करना आपकी ट्रिप को यादगार बना देगा।

    केम्पिंग और बोनफायर (Camping & Bonfire)

    जंगल या पहाड़ों के बीच कैंप में रात बिताना, खुले आसमान के नीचे बैठकर हंसी-मजाक करना और आग के चारों ओर बैठकर गाने गाना, ये पल जिंदगी भर के लिए यादगार बन जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: र‍िलेशनश‍िप ही नहीं, Long Distance Friendship को भी बनाए रखना है जरूरी, काम आएंगे ये 5 ट‍िप्‍स