Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    र‍िलेशनश‍िप ही नहीं, Long Distance Friendship को भी बनाए रखना है जरूरी, काम आएंगे ये 5 ट‍िप्‍स

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 12:05 PM (IST)

    दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है जो दूरियों के बावजूद मजबूत रह सकता है। कई बार करियर या पढ़ाई के कारण दोस्तों को एक दूसरे से दूर होना पड़ता है। ऐसे में आप कुछ आसान से ट‍िप्‍स को फॉलो कर सकते हैं। आपको बता दें क‍ि हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2025) मनाया जाता है जो दोस्ती के महत्व को दर्शाता है।

    Hero Image
    दोस्‍ती को मजबूत बनाए रखने में मदद करेंगे ये ट‍िप्‍स (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। Friendship Day 2025: दोस्ती वो है जो बिना किसी खून के रिश्ते के भी दिलों को जोड़े रखता है। आपकी लाइफ में क‍ितनी भी परेशान‍ियां क्‍यों न हों, एक दोस्‍त ही है, ज‍िससे आप ब‍िना क‍िसी झ‍िझक के बात कर सकते हैं। एक सच्चा दोस्त ही आपके चेहरे पर मुस्‍कान ला सकता है। हालांक‍ि, कर‍ियर और पढ़ाई के चक्कर में दोस्‍त भी एक दूसरे से दूर (long-distance friendship tips) हो जाते हैं। कोई किसी दूसरे शहर चला जाता है तो कोई दूसरे देश में रहने लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दूरी आपके दिल और दि‍माग पर थोड़ा असर तो जरूर डालती है। आपको बता दें क‍ि जब पढ़ाई, नौकरी या क‍िसी दूसरी कारणों से लोग अपने दोस्तों से दूर हो जाते हैं, तो Long Distance Friendship यानी दूर रहकर निभाई जा रही दोस्ती को मजबूत बनाए रखना चुनौती से कम नहीं होता है। लेकिन वो कहते हैं न क‍ि जब न‍िभाने की चाहत हो तो दूरी मायने नहीं रखती है।

    दोस्‍तों के र‍िश्‍तों को मजबूत बनाने और उनमें नयापन बनाए रखने के ल‍िए ही हर साल अगस्‍त के पहले संडे को Friendship Day मनाया जाता है। इस बार फ्रेंडश‍िप डे 3 अगस्‍त को मनाया जा रहा है। हम आपको इस खास मौके पर कुछ आसान से ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं, ज‍िससे आप लॉन्‍ग ड‍िस्‍टेंस फ्रेंडश‍िप (how to maintain long-distance friendship) को भी मजबूत बना सकते हैं। आइए उन ट‍िप्‍स के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

    कॉन्‍टैक्‍ट में रहें

    आपको बता दें क‍ि नई टेक्‍नोलॉजी ने द‍ूर‍ियों को कम कर द‍िया है। लेक‍िन इसका सही इस्‍तेमाल करना जरूरी है। र‍िश्‍ता चाहे कोई भी हो, प्‍यार का या दोस्‍ती का, आप मैसेज, कॉल या वीडियो कॉल के जर‍िए एक दूसरे से जुड़े रह सकते हैं। इससे आपकी दोस्ती भी मजबूत होगी।

    समय दें

    दोस्‍तों के दूर रहने का मतलब ये ब‍िल्‍कुल भी नहीं है क‍ि आप एक दूसरे से बातें ही करना बंद कर दें। ज‍ितना जरूरी पार्टनर को समय देना होता है, उतना ही दोस्‍तों को भी टाइम देना चाह‍िए। समय देने से आपकी दोस्‍ती में नयापन बना रहता है। कभी कभार उन्‍हें सरप्राइज देने के ल‍िए आप उनसे म‍िलने भी जा सकते हैं।

    ताजा करें पुरानी यादें

    कई बार दोस्‍ती में नयापन बनाए रखने के ल‍िए जरूरी होता है क‍ि आप पुरानी यादों को ताजा करें। आप जब भी उनसे बात करें ताे पुरानी बातों का ज‍िक्र जरूर करें। इससे आप दोनों के चेहरे पर मुस्‍कान आएगी। आप वीडि‍यो कॉल पर पुरानी तस्‍वीरें देख सकते हैं। कोई फनी एक्‍ट‍िव‍िटीज कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Friendship Day को बनाना है यादगार, तो दोस्तों के साथ 4 जगहों पर करें मौज-मस्ती, अभी करा लें बुक‍िंग

    साथ खेलें कोई गेम

    आज कल ताे कई सारे ऑनलाइन गेम्‍स आ गए हैं। आप इनके जर‍िए भी एक दूसरे से कनेक्‍ट रह सकते हैं। अगर आपको गेम खेलने का शौक है तो ये तरीका आपकी दोस्‍ती को मजबूत बनाए रखने में असरदार हो सकता है।

    छोटी-छोटी चीजों पर दें ध्‍यान

    दोस्ती में आपको नयापन बनाए रखने के ल‍िए छोटी-छोटी बातों का भी ध्‍यान रखना चाह‍िए। कई बार छोटी-छोटी कोश‍िशें भी र‍िश्‍ते को मजबूत बनाने का काम करती हैं। आप बेवजह कोई मैसेज भेज सकते हैं। उनसे पूछ सकते हैं क‍ि वे कैसे हैं। ये उन्‍हें महसूस कराता है क‍ि आप उनकी परवाह करते हैं।

    यह भी पढ़ें: शहरों की दूरी डाल सकती है रिश्ते में दरार, ऐसे बनाएं Long Distance Relationship को मजबूत