Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Online Game : 'घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलकर कमाओ लाखों', यह लालच देकर करते थे ठगी- दुबई से लेकर आए थे ट्रेनिंग- अब चढ़े पुलिस के हत्थे

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 05:15 PM (IST)

    Moradabad News in Hindi पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों को पहले कम पैसे लगाकर लत लगवाते थे। एक बार जब लोगों को लत लग जाती थी। उसके बाद आरोपी उनसे साइबर ...और पढ़ें

    आरोपी दुबई से लेकर आए थे ट्रेनिंग फिर मोबाइल फोन से लोगों को देते थे झांसा।

    जासं, मुरादाबाद। भगतपुर पुलिस ने गेम के बहाने कमाई कराने का लालच देकर साइबर ठगी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी दानिश और अफजाल दोनों ही थाना भगतपुर के ग्राम रोशनपुर बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित लोगों को पांच हजार रुपये महीने देने का लालच देकर खाता खुलवा लेते थे। खातों में साइबर ठगी की धनराशि मंगाते थे। इसके लिए आरोपित लोगों को आनलाइन गेम खेलने का लालच देते थे।

    शरुआत में लगवाते थे छोटी रकम

    शुरुआत में छोटी रकम लगवाकर रुपये बढ़ाकर देते थे। जैसे ही लालच में लोग अधिक रकम लगाते थे, इसके बाद उसको कोई रुपया नहीं देते थे। एसपी देहात ने बताया कि गिरोह का सरगना छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। वह स्थान बदलता रहता है। आरोपित काम की तलाश में दुबई गए थे।

    वहीं सरगना ने राशिद निवासी मोहल्ला थाना साविक मझरा रोड, काशीपुर के माध्यम से उन्हें रातोंरात मालामाल होने का सपना दिखाकर ठगी के धंधे में आने के लिए प्रशिक्षण दिलाया था। साथ ही भारत में भी मोटी कमाई कराने का वादा किया।

    आरोपितों को दुबई में तैयार एक साफ्टवेटर भी दिया। जिसके माध्यम से आरोपित ठगी का धंधा करते थे। आरोपितें के पास से नौ मोबाइल, तीन लैपटाप ,चार लैपटाप चार्जर, एक टैबलेट, 35 एटीएम, 10 चेक बुक, दो पैन कार्ड,एक आधार कार्ड बरामद हुआ है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें : देर रात बच्चे जाग गए तो पति को आया गुस्सा, पत्नी को बरामदे में ले जाकर किया यह काम; जब आवाज सुनकर आए पड़ोसी तो...