Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentine Day 2022: सिर्फ एक क्लिक में कर सकते हैं अपने स्पेशल वन के लिए सरप्राइज़ प्लान

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 14 Feb 2022 05:06 PM (IST)

    Valentine Day 2022 लेट लतिफ लोगों की जिंदगी आसान बनाने और प्यार बरकरार रखने के लिए अब कई सारी ऐसी वेबसाइट्स भी आ चुकी हैं जो न सिर्फ वैलेंटाइन बल्कि एनिवर्सरी बर्थडे और भी ऐसे दूसरे इवेंट्स को हमेशा के लिए यादगार बनाने का काम करती हैं।

    Hero Image
    गुलाब के फूल देखकर चौंकती हुई युवती

    पार्टनर को सरप्राइज़ देने का सोच रहे हैं लेकिन खुद से प्लान करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है तो आप यहां दी जा रही वेबसाइट को एक बार क्लिक करके जरूर देखें। जो आपकी मुश्किल को काफी हद तक आसान बना देंगे। सिर्फ वैलेंटाइन डे ही क्यों और भी कई दूसरे मौकों की प्लानिंग भी आप इनके साथ कर सकते हैं। तो आइए पहले जरा जान लें इनकी खासियतों के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. CherishX

    इस वेबसाइट पर एक क्लिक करें और फिर देखें कैसे ये आपके सरप्राइज़ के पहाड़ काम को कैसे चुटकियों में आसान बना देंगे। ऐसे सरप्राइज़ को देखकर आई एम स्योर आपका पार्टनर भी आपको गले लगा लेगा। कैंडल लाइट डिनर से लेकर घर में किसी तरह का सरप्राइज़ देना हो, रूम डेकोरेशन हर तरह की सुविधा मौजूद है यहां।

    2. Just 4 you

    अपने लव वन के साथ आज के दिन को यादगार बनाना चाहते हैं तो Just 4 you की मदद ले सकते हैं। ये आपके दिन को रोमांटिक बनाने के लिए एडवेंचर से लेकर गिफ्ट्स तक हर एक चीज़ की प्लानिंग करते हैं।

    3. Tickledpink

    वैलेंटाइन वीक के हर एक दिन को फूल, टेडी, चॉकलेट, हग, किस देकर यादगार बना चुके हैं लेकिन वैलेंटाइन डे को कुछ अलग तरीके से सेलिब्रेट करने का प्लान है तो ये वेबसाइट बेस्ट है आपकी सोच को हकीकत में बदलने के लिए। यहां हर एक मौके के लिए गिफ्ट के हजारों ऑप्शन्स हैं।

    4. The Proposal

    लास्ट मिनट में कुछ भी प्लान नहीं कर पाए हैं तो जल्दी इस वेबसाइट को क्लिक करें। जो डिनर से लेकर प्रपोज़, डेकोरेशन तक हर एक चीज़ को बखूबी हैंडल कर लेंगे। अगर किसी खास मौके के लिए कोई थीम रखना चाहते हैं तो उसमें भी ये आपकी हेल्प करेंगे।

    5. Togetherv

    दिल्ली से लेकर मुंबई, बैंगलोर, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद...मतलब आप कहीं भी हो ये सोचने की जरूरत नहीं कि कैसे वैलेंटाइन डे को खास बनाना है। इस वेबसाइट पर जाएं इस दिन क्या करना चाहते हैं ऑप्शन चुनें और बना दें पार्टनर के साथ दिन को खुशगवार। 

    Pic credit- freepik