Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में लगे Switch Board हो गए हैं गंदे? अपनाएं ये 3 ट्र‍िक्‍स; म‍िनटों में हो जाएंगे साफ

    स्विच बोर्ड की सफाई को अक्सर अनदेखा कर द‍िया जाता है जिससे वे गंदे और मैले नजर आने लगते हैं। स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए घरेलू नुस्खे बेहतर विकल्प हो सकते हैं। आप इनकी मदद से स्‍व‍िच बोर्ड पर जमी गंदगी को म‍िनटों में साफ कर सकते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 04 Jul 2025 11:33 AM (IST)
    Hero Image
    Switch Board को कैसे करें साफ (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। घर की सफाई करते समय ज्‍यादातर लोग दीवारों और फर्श पर ही ध्यान देते हैं, लेकिन स्विच बोर्ड की सफाई या तो भूल जाते हैं या उसे इग्‍नोर कर देते हैं। सभी के घरों में लाइट, पंखा चलाने के लिए स्विच बोर्ड तो लगे ही होते हैं। ज्‍यादातर स्विच बोर्ड व्‍हाइट कलर में ही होते हैं। जब ज्यादा लंबे समय तक इनकी सफाई नहीं होती है तो ये मैले दिखने लगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धीरे-धीरे इन पर धूल, तेल, कालापन और दाग जमने लगते हैं। ये दि‍खने में भी बेहद खराब और गंदा लगता है। मार्केट के केमिकल क्लीनर इस्तेमाल करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। जरा सी लापरवाही हुई तो ये नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में इसकी सफाई के लि‍ए घरेलू नुस्‍खों से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है।

    आज का हमारा लेख इसी व‍िषय पर है। हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं ज‍िन्‍हें अपनाकर आप स्विच बोर्ड को फिर से चमका सकते हैं। वो भी बिना ज्यादा मेहनत और खर्च के। आइए जानते हैं कि किन-किन आसान चीजों से घर बैठे स्विच बोर्ड की सफाई की जा सकती है।

    टूथपेस्‍ट

    सभी के घरों में टूथपेस्‍ट आसानी से म‍िल जाएगा। लेक‍िन आपकाे बता दें क‍ि इसका काम स‍िर्फ दांतों को चमकाने का ही नहीं है, ये स्‍व‍िच बोर्ड पर जमी गंदगी को भी म‍िनटों में साफ कर सकता है। सबसे पहले सफेद रंग का टूथपेस्ट लें। इसे स्विच बोर्ड पर लगा दें। इसके बाद क‍िसी टूथब्रश से स्विचबोर्ड की सफाई कर सकते हैं। कुछ देर बाद इसे सूखे कपड़ों से पोछ दें।

    यह भी पढ़ें: कभी सोचा है मॉल या ब्रांड शोरूम में क्‍यों बजता है लाइट म्यूज‍िक? इसके पीछे छ‍िपी है बड़ी प्‍लानि‍ंग

    नींबू और नमक

    स्‍व‍िच बोर्ड की सफाई करने में नींबू और नमक भी काम आ सकता है। आप आधा टुकड़ा नींबू लें और उस पर नमक छ‍िड़क दें। इसके बाद स्‍व‍िच बोर्ड की सफाई करें। ध्‍यान रखें क‍ि इस दाैरान स्‍व‍िच बोर्ड का एक भी स्‍व‍िच ऑन न हो। इससे भी स्‍व‍िच पहले की तरह नया नजर आने लगेगा।

    नेल पेंट र‍िमूवर

    स्‍व‍िच बोर्ड को साफ करने के ल‍िए आप नेल पेंट रिमूवर का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, इसमें मौजूद एसिड गंदगी को हटाने का काम करता है। इसके ल‍िए आप कॉटन या फ‍िर क‍िसी कपड़े पर नेल पेंट रिमूवर लगाएं। इसके बाद स्विच बोर्ड पर लगा दें। थोड़ी देर बाद गीले कपड़े से स्‍वि‍च बोर्ड को पोछ दें। आप देखेंगे क‍ि सारी गंदगी साफ हो गई।

    इन बातों का रखें ध्‍यान

    जब भी सफाई करें स्‍व‍िच बोर्ड को ऑफ रखें।

    चप्‍पल या स्‍ल‍िपर पहन कर ही सफाई करें।

    सफाई के बाद बोर्ड को पूरी तरह से सूखने दें।

    यह‍ भी पढ़ें: रगड़ने के बाद भी नहीं साफ हो रहा चाय का दाग, ताे आजमाएं 3 ट्र‍िक्‍स; नया जैसा हो जाएगा कपड़ा