Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रगड़ने के बाद भी नहीं साफ हो रहा चाय का दाग, ताे आजमाएं 3 ट्र‍िक्‍स; नया जैसा हो जाएगा कपड़ा

    भारत में चाय पीने का शौक सभी को है पर कपड़ों पर दाग लगने पर गुस्सा आना तो स्वाभाविक है। खासकर सफेद कपड़ों पर चाय का दाग लग जाए तो इसे छुड़ाना और भी मुश्किल हो जाता है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ट‍िप्‍स देंगे जो आपका काम आसान कर सकते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 03 Jul 2025 12:58 PM (IST)
    Hero Image
    कपड़े पर चाय का दाग लगने पर क्‍या करें (Image Credit- freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्क‍, नई द‍िल्‍ली। भारत में चाय पीना सभी को खूब पसंद है। कई लोग तो ऐसे हैं ज‍िनका द‍िन चाय की चुस्‍की के ब‍िना नहीं शुरू होता है। चाय पीने से ताजगी आ जाती है। वहीं बार‍िश का मौसम हाे और चाय-पकौड़े म‍िल जाए तो क्‍या ही बात है। इससे बारि‍श का मजा दोगुना हो जाता है। हालांक‍ि कई बार चाय की चुस्की खुशी देने के बजाय मुसीबत की वजह भी बन जाती है। खासकर तब, जब चाय गलती से आपके कपड़े पर गिर जाए, तब तो बहुत गुस्‍सा आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में लोग चाय को छोड़ कपड़ों को साफ करने में लग जाते हैं। इसका दाग इतना गंदा होता है क‍ि पूरा कपड़ा ही खराब हाे जाता है। हालांक‍ि, इसके दाग को छुड़ाना हर क‍िसी के बस की बात नहीं होती है। अगर आप तुरंत इसे साफ करते हैं तब तो आपका काम आसान हो सकता है, लेक‍िन दाग पुराना होने पर आपके ल‍िए मुसीबत हो सकती है। खासकर सफेद कपड़ों पर ग‍िरी चाय तो परेशानी बन जाती है।

    दरअसल, सफेद कपड़ों पर हल्‍का सा भी दाग लग जाए तो वो गाढ़ा ही मालूम पड़ता है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको कुछ ऐसे ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं, ज‍िससे पुराने से पुराना चाय का दाग भी म‍िनटाें में साफ हो जाएगा। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से -

    विनेगर से करें साफ

    सफेद कपड़े पर चाय का दाग लग जाए तो व‍िनेगर से साफ करने पर आपको आसानी हो सकती है। आप आधा कप विनेगर ले लीजिए और कपड़े पर जहां भी दाग लगा है, उसी जगह पर व‍िनेगर को लगा दीज‍िए। कम से कम 10 मि‍नट बाद सर्फ लगाकर रगड़ि‍ए। और थोड़ी देर कपड़े को सर्फ वाले पानी में डुबोकर रखि‍ए। आपको खुद हैरान हो जाएंगे क‍ि दाग कहां गायब हो गया।

    यह भी पढ़ें: Monsoon में बाहर न‍िकलने से पहले ध्‍यान रखें ये 5 बातें, बार‍िश होने पर नहीं झेलनी पड़ेगी कोई दिक्कत

    पाउडर का करें इस्‍तेमाल

    ज्‍यादातर घरों में लोग पाउडर का इस्‍तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आपके कपड़े पर चाय ग‍िर जाती है तो आप फौरन पाउडर चाय ग‍िरने वाली जगह पर डाल दें। इसके बा ट‍िशू पेपर से इसे टैप करें। बाद में कपड़े को ऐसे ही 10 से 15 म‍िनट के ल‍िए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े काे धो लें। इससे दाग आसानी से हट जाएंगे।

    बेक‍िंग सोडा भी करेगा कमाल

    अगर आपके कपड़े पर चाय गिर गया है तो ब‍िना देर क‍िए उस जगह पर थोड़ा सा पानी और बेकिंग सोडा डालकर रगड़ें। इससे कपड़े पर चाय का दाग नहीं पड़ेगा। बस ध्‍यान रखें क‍ि कलरफुल कपड़ों पर इसका इस्‍तेमाल न करें।

    यह भी पढ़ें: तेज बारिश और गरज-चमक से लगता है डर? इन 6 ट‍िप्‍स से पाएं सुकून, रात को भी आएगी अच्‍छी नींद