स्विच बोर्ड बनाते समय करेंट से युवक की मौत
चरियाहीं गांव में सोमवार को करेंट लगने से झुलसने के
जागरण संवाददाता, महराजगंज (जौनपुर): चरियाहीं गांव में सोमवार को करेंट लगने से झुलसने के कार युवक की मौत हो गई। हादसा स्विच बोर्ड ठीक करते समय हुआ।
गांव निवासी दुग्ध डेयरी सचिव श्रीपति यादव का पुत्र स्वतंत्र यादव दूध की बिक्री कर परिवार की आजीविका चलाता था। दिन में करीब तीन बजे स्वतंत्र बाजार से दूध बेचकर घर आया। पंखा चलाने के लिए कमरे में लगे खराब हो गए स्विच बोर्ड को ठीक कर रहा था। उसी समय बिजली की सप्लाई बहाल हो जाने से स्विच बोर्ड में करेंट आ गया। करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। उसकी चीख सुनकर बाहर खड़ी प्रिया नामक लड़की ने शोर मचाया। स्वजन व पास-पड़ोस के लोग पहुंचे और फर्श पर गिरे स्वतंत्र यादव को तुरंत अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत स्वतंत्र यादव तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी पत्नी पूनम व एकमात्र सात वर्षीय पुत्र अनंत कुमार को लेकर महीने भर पहले मायके गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।