Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी सोचा है मॉल या ब्रांड शोरूम में क्‍यों बजता है लाइट म्यूज‍िक? इसके पीछे छ‍िपी है बड़ी प्‍लानि‍ंग

    Mall Music Strategy आजकल मॉल और शोरूम जाना आम बात है। यहां लोग दोस्तों के साथ घूमने और खरीदारी करने के ल‍िए जाते हैं। पर क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि मॉल में हमेशा हल्का संगीत बजता रहता है? यह संगीत सिर्फ माहौल बनाने के लिए नहीं होता बल्कि इसका सीधा असर हमारे दिमाग पर पड़ता है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 03 Jul 2025 02:10 PM (IST)
    Hero Image
    क्‍या है मॉल या शोरूम में म्‍यूजि‍क चलाने की वजह?

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दि‍ल्‍ली। Mall Music Strategy: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो मॉल या बड़े शोरूम में न जाता हो। कई लोग तो मॉल स‍िर्फ घूमने जाते हैं। इससे उन्‍हें रि‍लैक्‍स फील होता है। यहां वे दोस्‍तों के साथ च‍िल कर पाते हैं। मॉल एक ऐसी जगह है, जहां आपको सब कुछ एक छत के नीचे म‍िल जाता है। शॉपि‍ंग स्‍टोर से लेकर होटल, लाउंज या क्‍लब ही क्‍यों न हो, एक समय में वे कहीं भी एंजॉय कर पाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ब्रांडेड स्‍टोर पर डायरेक्‍ट कुछ न कुछ खरीदने जाते हैं। कार से लेकर, बाइक, एसी, टीवी या कपड़े, इन सब के अलग-अलग स्‍टोर भी होते हैं। शायद ही आप में से कोई ऐसा हो जो अभी तक मॉल में न गया हो। लेक‍िन क्‍या आपने कभी एक चीज नोट‍िस की है क‍ि यहां बैकग्राउंड में लाइट म्‍यूज‍िक चलता रहता है। ये म्‍यूज‍िक हमारे मन को भी सुकून पहुंचाती हैं।

    म्‍यूज‍िक चलाने के पीछे है खास मकसद

    आपको बता दें क‍ि ये म्यूज‍िक सिर्फ माहौल बनाने के लिए नहीं बजाई जाती, बल्कि इसके पीछे एक खास मकसद होता है। दरअसल, म्यूज‍िक का सीधा असर हमारे दिमाग और मूड पर होता है। जब हम कोई अच्छा गाना सुनते हैं तो अपने आप हमारा मूड अच्‍छा हो जाता है। बस इसी बात को ध्यान में रखकर मॉल और दुकानों में म्यूज‍िक चलाया जाता है। ताक‍ि कस्‍टमर्स को अच्‍छा फील हो और वे य‍हां ज्‍यादा देर तक रुक सकें।

    खरीदारी से है संबंध

    म्‍यूज‍िक चलाने का सीधा संबंध खरीदारी से भी जोड़कर देखा जाता है। कहते ह‍ैं क‍ि जब आप क‍िसी स्‍टोर या फ‍िर मॉल में ज्‍यादा देर तक रुकते हैं तो आप चीजों को देखने और पसंद करने में ज्‍यादा समय लेते हैं। ऐसे में आप वो भी सामान खरीद सकते हैं, जाे आपने नहीं सोचा था। म्‍यूज‍िक चलाने का एक मतलब ये भी है क‍ि आप आराम से घूमें। ज्‍यादा चीजों को एकसप्‍लोर करें।

    यह भी पढ़ें: लड़कियों की शर्ट में लेफ्ट साइड ही क्‍यों होते हैं बटन? जानिए इसके पीछे की Fashion Theory

    कस्‍टमर्स को न हो बोर‍ियत

    कई बार तो म्‍यूज‍िक स्‍टोर या मॉल का ह‍िस्‍सा भी बन जाती हैं। कुछ ब्रांड्स अपने स्‍टोर में ट्रेंडी गाने चलाते हैं। इससे Gen Z को जुड़ाव महसूस होता है। वहीं आपने नोट‍िस क‍िया होगा क‍ि कुछ स्‍टोर सॉफ्ट और एलीगेंट म्‍यूज‍िक चलाते हैं, इससे आपको प्रीम‍ियम फील आता है। गाने इसल‍िए भी चलाए जाते हैं ताक‍ि मॉल या शोरूम में रौनक बनी रहे। कई बार म्‍यूज‍िक न चलने पर वहां का माहौल एकदम शांत हाे जाता है। इससे कस्‍टमर्स को बोर‍ियत म‍हसूस हो सकती है।

    Employees का भी अच्‍छा रहता है मूड

    स‍िर्फ कस्‍टमर्स ही नहीं, बल्‍क‍ि उन जगहों पर काम करने वाले लोगाें (Employees) का भी म्‍यूज‍िक चलने से मूड अच्‍छा रहता है। जब उनका मूड अच्‍छा होता है तो वे कस्‍टमर्स से अच्‍छे से पेश आते हैं। उन्‍हें ज्‍यादा खरीदारी के ल‍िए राजी कर सकते हैं। इससे वहां का माहौल भी खुशनुमा होता है।

    यह भी पढ़ें: क्या सचमुच अनलकी है 13वां नंबर? किसी बिल्डिंग में नहीं होता ये फ्लोर, न ढूंढने पर मिलेगा कोई कमरा