Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सचमुच अनलकी है 13वां नंबर? किसी बिल्डिंग में नहीं होता ये फ्लोर, न ढूंढने पर मिलेगा कोई कमरा

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 02:21 PM (IST)

    13 नंबर (unlucky number 13) को लेकर लोगों में डर बना हुआ है। आपने भी देखा होगा क‍ि क‍िसी भी अपार्टमेंट या होटल्‍स में इस नंबर का न तो फ्लोर द‍िखता है और न ही कोई कमरा। आज भी कई लोग इससे बचने की कोशिश करते हैं। चाहे विज्ञान कुछ भी कहे जब बात मन की शांति की हो तो लोग अकसर तर्क से ज्यादा विश्वास को तरजीह देते हैं।

    Hero Image
    क्यों Hotels में नहीं होता 13वां फ्लोर? सिर्फ डर या और भी है कोई वजह।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। Missing 13th floor: आजकल तो महानगरों में खूब ऊंची-ऊंची इमारतें देखने को म‍िलती हैं। हर फ्लोर पर जाने के ल‍िए ल‍िफ्ट्स लगी होती हैं। बात क‍िसी ल‍िफ्ट की हो या होटल्‍स की, चाहे अपार्टमेंट ही क्‍यों न हों, क्‍या आपने कभी यहां 13 नंबर का फ्लोर (unlucky number 13) देखा है? अगर आप किसी बड़े होटल या अपार्टमेंट में रह रहे हैं जहां 20 से ज्‍यादा फ्लोर हैं, लेकिन उसमें 13वां फ्लोर नहीं देखा होगा। यहां तक कि लिफ्ट में भी 12 के बाद सीधे 14 नंबर की शुरुआत हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या आपने कभी इसके पीछे का रहस्‍य जानने की कोशि‍श की है? यहां हर क‍िसी का हैरान होना तो लाजमी है। दरअसल 13 नंबर के पीछे एक डर होता है, इस कारण लोग 13 नंबर (buildings without 13th floor) देने से कतराते हैं। आइए इस रहस्‍य के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

    पूरी दुन‍िया में फैला हुआ है डर

    आपको बता दें क‍ि 13 नंबर को लेकर पूरी दुनिया में एक खास तरह का डर (इसे अंधव‍िश्‍वास भी कह सकते हैं) फैला हुआ हैा। इसे Triskaidekaphobia कहा जाता है। यह एक मनोवैज्ञानिक स्थिति है जिसमें लोग 13 नंबर को अनलकी मानते हैं। कई देशों के लोगों का मानना है क‍ि 13 तारीख या 13 नंबर हमेशा भूत-प्रेतों से जुड़ा होता है।

    लोगों की धड़कनें हो जाती हैं तेज

    Triskaidekaphobia से जो लोग पीड़‍ित हैं वे हमेशा 13 नंबर देखकर बेचैन हो जाते हैं। उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। कई लोगों के द‍िल की धड़कनें तेज हो जाती हैं। लोगों में ऐसा देखा गया है क‍ि उन्‍हें 13 नंबर के फ्लोर या 13 नंबर के रूम में रुकने में परेशानी होती है। कई लोगों का ये भी मानना है क‍ि अगर वे 13 नंबर में रुके भी हैं तो उनके बनते काम ब‍िगड़ गए हैं।

    ईसाई धर्म से भी जुड़ा है रहस्‍य

    13 को लेकर कई तरह के अंधविश्वास भी हैं। कहा जाता है कि ईसा मसीह के अंतिम भोज (Last Supper) में कुल 13 लोग शामिल हुए थे। उसी भोज के बाद उन्हें धोखा देकर सूली पर चढ़ा द‍िया गया था। इसलिए यह विश्वास बन गया कि 13वां व्यक्ति अशुभ होता है। यही कारण है कि कई लोग 13 नंबर से बचने की कोशिश करते हैं।

    होटल्स और रियल एस्टेट इंडस्ट्री पर असर

    कई होटल मालिक 13 नंबर का कमरा या फ्लोर इसलिए भी नहीं रखते हैं क्योंकि उन्हें डर रहता है कि कस्‍टमर वहां ठहरने से मना कर देंगे। लॉज‍िकली देखें तो इमारतों या होटलों से 13 नंबर गायब नहीं हो सकता है। बस इसका नाम बदल द‍िया जाता है। जैसे आपने देखा होगा क‍ि कुछ बिल्डिंग्स में 13 नंबर की बजाय ‘12A’ या सीधे ‘14’, '14A' लिखा जाता है। इससे लोगों की घबराहट कम होती है।

    इंड‍िया में दि‍खता है असर

    आज इंड‍िया में भी इसका असर द‍िखाई देता है। यहां तक कि कुछ लोग 13 तारीख को नए घर में प्रवेश, शादी या बिजनेस शुरू करने से भी कतराते हैं। विज्ञान के नजरिए से देखा जाए तो 13 सिर्फ एक संख्या है, जिसका किसी भी घटना से सीधा संबंध नहीं है।

    यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर छा रहा Ghibli Style Art तस्‍वीर का जादू, जानें क्या है ChatGPT का ये नया फीचर

    यह भी पढ़ें: दरवाजे या बैग को छूते ही क्यों लगता है जोर का झटका? शायद ही पता होगी इसके पीछे की साइंस