Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर छा रहा Ghibli Style Art तस्‍वीर का जादू, जानें क्या है ChatGPT का ये नया फीचर

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 01:11 PM (IST)

    इन द‍िनों सोशल मीड‍िया पर एक नए तरह का इमेज खूब वायरल हो रहा है। दरअसल ये ChatGPT का नया इमेज जनरेशन फीचर है जि‍से Studio Ghibli नाम से जाना जा रहा है। इस फीचर का इस्‍तेमाल कई लोग कर चुके हैं। इन द‍िनों ये गूगल पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। अगर आप भी अपनी इमेज बनाना चाहते हैं तो ये लेख आपके काम आ सकती है।

    Hero Image
    क्‍या है ChatGPT का नया फीचर। (Image Credit- Instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर दिन कुछ न कुछ नया लेकर आता है। इस बार ChatGPT ने अपने नए इमेज जनरेशन फीचर से इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। इंस्‍टाग्राम पर कई तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। यूर्जस इन द‍िनों अपनी तस्वीरों को स्टूडियो घिबली स्टाइल में बदल रहे हैं। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए शानदार है जिन्हें डिजिटल आर्ट, ग्राफिक्स डिजाइन और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएशन में दिलचस्पी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी, सच‍िन तेंदुलकर, राजपाल यादव से लेकर कई नेताओं और सेल‍िब्र‍िटीज के फोटोज इंस्‍टाग्राम पर तहलका मचा रहे हैं। आज हम आपको इस फीचर के बारे में बताने वाले हैं। ये भी बताएंगे क‍ि आप कैसे फ्री में इस फीचर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं

    क्या है Studio Ghibli?

    इसका इस्‍तेमाल करने से पहले आपको ये जानने की जरूरत है क‍ि ये क्‍या है? दरअसल, Studio Ghibli एक जापानी एनीमेशन फिल्म स्टूडियो है जिसे 1985 में हयाओ मियाजाकी, इसाओ तकाहाता और तोशियो सुज़ुकी ने मिलकर शुरू किया था। कंपनी हाथ से बनाई गई पेंटिंग्स की मदद से हाई-क्वालिटी एनीमेशन फिल्में क्रिएट करने के लिए जानी जाती है। इसकी फिल्मों की खासियत होती है खूबसूरत, ड्रीम-लाइक एनीमेशन, जो किसी परीकथा जैसी लगती है।

    ये है कीमत

    Spirited Away, My Neighbor Totoro और Princess Mononoke जैसी फिल्में इसी स्टूडियो की देन हैं। यह सुविधा ChatGPT के प्लस, प्रो, टीम और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन फ्री यूजर्स के लिए इसे थोड़ी देर से जारी किया जाएगा। इसकी कीमत करीब 1,700 रुपये हर महीने की है।

    कैसे बनाएं फोटो?

    Studio Ghibli स्टाइल में फोटो बनाने के लिए ChatGPT के इमेज जेनरेशन टूल का इस्‍तेमाल करना होगा। इसके ल‍िए सबसे पहले ChatGPT खोलें और एक इमेज बनाने के ऑप्‍शन पर क्‍ल‍िक करें। जैसे 'शो में लैंडस्केप इन द स्टूडियो घिबली स्टाइल' फिर, अपनी पसंद का रंग, कैरेक्टर या बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं।

    सोशल मीडिया पर धमाल

    यह फीचर आते ही सोशल मीडिया पर तस्‍वीरों की बाढ़ सी आ गई है। लोग अपने पालतू जानवरों, दोस्तों और सेलिब्रिटीज की फोटोज को Studio Ghibli स्टाइल में बदलकर शेयर कर रहे हैं। अब तक कई सेलिब्रिटीज की तस्‍वीरें भी वायरल हो चुकी हैं। यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। 

    गूगल पर कर रहा ट्रेंड

    आपको बता दें क‍ि Studio Ghibli पिछले दाे दि‍न से गूगल पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं इंटरनेट पर इसे 1 लाख से ज्यादा लोग सर्च कर चुके हैं। इससे साफ पता चलता है कि घिबली में इमेज बनाने को लेकर इंटरनेट यूजर्स के बीच कितना क्रेज है।

    ChatGPT Plus नहीं है तो क्या करें?

    अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो दूसरे AI टूल्स जैसे Craiyon, DeepAI, Playground AI और Leonardo AI की मदद से भी इस तरह की इमेज बनाई जा सकती है। हालांकि, इनकी क्वालिटी कुछ खास नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें: 2024 में अमेरिका में ChatGPT का रहा बोलबाला, भारतीयों को भी खूब पसंद आए चैटबॉट्स

    यह भी पढ़ें: इंसानों की तरह ChatGPT को भी होता है स्ट्रेस; महंगा पड़ सकता है AI का जवाब, स्टडी में हुआ खुलासा