प्रेस हो गई है खराब? घबराएं नहीं, इन स्मार्ट ट्रिक्स से चुटकियों में हटाएं कपड़ों की सिलवटें
सुबह ऑफिस या किसी खास मीटिंग के लिए तैयार होना हो और आखिरी वक्त पर पता चले कि प्रेस खराब है या लाइट नहीं है, तो सारा मूड खराब हो जाता है। लेकिन क्या आ ...और पढ़ें

बिना प्रेस के कपड़ों की सिलवटें हटाने के जादुई देसी जुगाड़ (Picture Credit - Canva)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कपड़े धोने के बाद उन पर रिंकल्स पड़ना एक आम समस्या है, लेकिन कई बार घर से निकलने की जल्दी होती है और कपड़ों में पड़ी सिलवटें परेशानी बढ़ा देती हैं। इससे न केवल इमेज खराब हो सकती है, बल्कि आपको भी शर्मिंदगी महसूस हो सकती है। ऐसे में यह जरूरी नहीं कि हर समय आपके पास आयरन हो।
हैरानी की बात यह है कि अब आपको कपड़ों की सिलवटों को हटाने के लिए आयरन की जरूरत नहीं है, बल्कि रोजमर्रा की कुछ चीजों की मदद से भी कपड़ों को काफी हद तक स्मूद और फ्रेश बना सकते हैं। आइए जानते हैं कपड़ों से रिंकल्स हटाने के कुछ स्मार्ट और देसी ट्रिक्स के बारे में।
गीले तौलिये से बनेगा काम
कपड़ों से सिलवटें हटाने के लिए गीला तौलिया एक बेहतरीन तरीका है। इसके लिए कपड़े को बेड या टेबल पर फैलाएं और उसके ऊपर हल्का गीला तौलिया रख दें। अब हाथ से हल्का दबाव बनाएं। थोड़ी देर बाद कपड़े को सूखने दें। यह ट्रिक खासतौर पर कॉटन कपड़ों के लिए अच्छा है।
हेयर ड्रायर से करें ट्राई
हेयर ड्रायर सिर्फ बालों के लिए नहीं, बल्कि कपड़ों से सिलवटें हटाने में भी काम करता है। इसके लिए रिंकल्स वाली जगह पर थोड़ा पानी स्प्रे करें और फिर हेयर ड्रायर से गर्म हवा दें। ऐसा करने से सिलवटें धीरे-धीरे गायब होने लगेंगी।
मैट्रेस का प्रेशर लें
कपड़ों से जल्दी सिलवटें हटाने के लिए इसे सीधा फैलाकर मैट्रेस के नीचे 20-30 मिनट के लिए दबा दें। वजन के कारण कपड़ों की सिलवटें काफी हद तक निकल जाती हैं। यह ट्रिक ट्रैवल के समय भी काम आती है।
केतली या बर्तन की भाप
अगर आपका आयरन अचानक खराब हो गया है, लेकिन गैस या केतली है तो उससे निकलने वाली भाप का इस्तेमाल किया जा सकता है। कपड़े को सुरक्षित दूरी पर रखें और भाप लगने दें। ध्यान रखें कि कपड़ा बहुत पास न हो, वरना गीला हो सकता है।
पानी और सिरके का स्प्रे
कपड़ों को धोते समय पानी में थोड़ा सा सफेद सिरका मिलाएं। यह कपड़ों को नर्म रखता है, जिससे सिलवटें कम आती हैं। वहीं, एक स्प्रे बोतल में पानी और सिरका को मिलाकर कपड़ों पर हल्का स्प्रे करके हैंगर पर टांग दें। कुछ ही मिनटों में सिलवटें कम हो जाएंगी और बदबू भी नहीं आएगी।
सही तरीके से टांगना भी जरूरी
धोने के बाद कपड़ों को अच्छे से झटककर और सीधा करके हैंगर पर टांगें। इससे सूखते समय ही सिलवटें कम पड़ती हैं और बाद में मेहनत नहीं करनी पड़ती।
यह भी पढ़ें - दिखावे का अंत? जानिए क्या है क्वाइट लग्जरी, जो बिना शोर मचाए बदल रही है फैशन की दुनिया
यह भी पढ़ें - सिर्फ 2 मिनट और ऊनी कपड़ों से गायब होंगे जिद्दी रोएं, बस अपनाएं ये स्मार्ट हैक्स

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।