Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोते वक्त आप भी करते हैं खूब करते हैं ओवरथिंकिंग, तो इससे बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:59 PM (IST)

    क्या आपके साथ भी ऐसा होता कि जैसे ही तकिए पर सिर रखते हैं आपके दिमाग में तरह-तरह के ख्याल आने लगते हैं। ओवरथिंकिंग (Overthinking at Night) की इस परेशानी के कारण घंटों लेटे रहने के बावजूद रात को नींद नहीं आती है। लेकिन घबराइए मत। कुछ आसान टिप्स से आप ओवरथिंकिंग की परेशानी को दूर कर सकते हैं और आपको रात को नींद भी अच्छी आएगी।

    Hero Image
    इन टिप्स से कम करें ओवरथिंकिंग (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप रात को सोने से पहले बहुत ज्यादा सोचने लगते हैं? क्या आपके मन में भविष्य की चिंताएं या बीतती बातें घूमती रहती हैं, जिससे आपकी नींद खराब हो जाती है? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ओवरथिंकिंग (Overthinking at Night) एक आम समस्या बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादा सोचने की वजह से नींद भी प्रभावित होती है। यहीं कारण है कि कई लोग बिस्तर पर लेट तो जाते हैं, लेकिन उन्हें घंटों नींद नहीं आती है। हालांकि, रात में ओवरथिंकिंग की समस्या से बचने और नींद को बेहतर बनाने में कुछ टिप्स (Tips to Stop Overthinking) मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानें क्या हैं वो तरीके।

    रूटीन बनाएं और सोने का समय तय करें

    हमारा शरीर एक फिक्स रूटीन के अनुसार काम करता है। अगर आप रोजाना एक ही समय पर सोने और उठने की आदत डालेंगे, तो आपका शरीर उसी के अनुसार एडजस्ट हो जाएगा। सोने से पहले की रूटीन भी जरूरी है, जैसे- सोने से 1 घंटे पहले मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल बंद कर दें, कोई किताबें पढ़ें या शांत म्युजिक सुनें, गुनगुने पानी से नहाएं या हल्की स्ट्रेचिंग करें। फिक्स रूटीन से दिमाग को संकेत मिलता है कि अब सोने का समय हो गया है, जिससे ओवरथिंकिंग कम होती है।

    यह भी पढ़ें- 5 संकेत बताते हैं Overthinking के लपेटे में आ चुके हैं आप, खुशियों में सेंध लगने से पहले कर लें सुधार

    माइंडफुलनेस और मेडिटेशन की प्रैक्टिस करें

    मेडिटेशन और डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज मन को शांत करने में मदद करती हैं। सोने से पहले 5-10 मिनट का माइंडफुलनेस मेडिटेशन करने से स्ट्रेस कम होता है और नेगेटिव विचारों पर कंट्रोल मिलता है। इसके लिए आराम से बिस्तर पर लेट जाएं या सुखासन में बैठ जाएं। अब धीरे-धीरे सांस लें और छोड़ें, अपना ध्यान सांसों पर फोकस करें। अगर कोई ख्याल आए, तो उसे जाने दें और वापस सांसों पर फोकस करें। इस प्रैक्टिस से मन शांत होगा और नींद अच्छी आएगी।

    राइटिंग की आदत डालें

    कई बार हमारे मन में इतने सारे विचार होते हैं कि वे हमें परेशान करने लगते हैं। ऐसे में, एक डायरी में अपने विचार लिखना फायदेमंद हो सकता है। दिनभर की चिंताओं के बारे में एक डायरी में लिखें। अगले दिन की प्लानिंग करें, ताकि मन में कोई उलझन न रहे। इससे मन हल्का होगा और गैर जरूरी ख्याल सोने से पहले नहीं आएंगे।

    बेडरूम का माहौल शांत और आरामदायक बनाएं

    आपका सोने का स्थान शांत, अंधेरा और आरामदायक होना चाहिए। कुछ छोटे बदलाव करके आप बेडरूम को नींद के अनुकूल बना सकते हैं। कमरे का तापमान ठंडा रखें (18-22°C)। अगर शोर हो, तो इयरप्लग या व्हाइट नॉइज मशीन का इस्तेमाल करें। आरामदायक तकिए और गद्दे को चुनें। एक शांत वातावरण आपको जल्दी सोने में मदद करेगा।

    कैफीन और हैवी मील्स से परहेज करें

    रात को सोने से पहले कैफीन (चाय, कॉफी, सोडा) या हैवी डिनर लेने से नींद डिस्टर्ब हो सकती है। इसकी जगह- हर्बल टी (कैमोमाइल, लैवेंडर) पिएं। हल्का डिनर करें और सोने से 2-3 घंटे पहले खाना खा लें। गर्म दूध में केसर या हल्दी मिलाकर पीने से नींद अच्छी आती है।

    यह भी पढ़ें- Overthinking से बढ़ सकता है कई बीमार‍ियों का खतरा, आपको भी है ये आदत तो जरूर करें 5 काम

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।