Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या उंगलियां चटकाने पर सचमुच आती है हड्डियों से आवाज? गारंटी है आपको नहीं पता होगी इसकी असल वजह

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 07:40 PM (IST)

    उंगलियां चटकाना (Knuckle Cracking Science) एक आम आदत है जो कई लोगों में शामिल होती है। खाली समय में या फिर किसी बात की घबराहट में लोग अक्सर उंगलियां चटकाते रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा करने पर टक-टक की आवाज क्यों आती है। आमतौर ऐसा लगता होगा कि यह हड्डियों के कारण है लेकिन असल वजह कुछ और है।

    Hero Image
    क्यों बार-बार उंगली चटकाने का होता है मन (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम में से कई लोगों को अपनी उंगलियां चटकाने (Knuckle Sound) की आदत होती है। आमतौर पर लोग अक्सर ही अपनी उंगलियां चटकाते नजर आते हैं। कभी घबराहट या अभी संतुष्टि लोग कई वजहों से ऐसा करते हैं। यह जानते हुए भी ऐसा करना बुरा होता है, लोग बार-बार उंगलियां चटकाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर हमारा मन बार-बार इन्हें चटकाने को क्यों करता है और क्यों उंगलियां चटकाना इतना सेटिस्फाइंग होता है। आज इस आर्टिकल में हम इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करेंगे।

    उंगलियां चटकाने पर क्यों आती है आवाज?

    अक्सर उंगलियां चटकाने पर एक आवाज सुनाई देती है। असल में चटकने की यह आवाज कुछ और नहीं, बल्कि ज्वाइंट्स में मौजूद गैस के बुलबुले होते हैं। दरअसल, हमारे जोड़ों में एक तरह का फ्लूइड (Fluid) होता है, जिसमें गैस के ये बुलबुले होते हैं, जो ज्यादातर कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन होते हैं। ऐसे में हम जब भी उंगलियां चटकाते हैं, तो ये बुलबुले फूटने लगते हैं और गैस रिलीज होने लगती है। इसी गैस के रिलीज होने और बुलबुले के फूटने की आवाज उंगलियां चटकाने पर आती है।

    यह भी पढ़ें-  सावधान! फिटनेस के चक्कर में खाली पेट कर रहे हैं वॉक, तो रुक जाएं वरना गले पड़ जाएगी आफत

    उंगलियां चटकाना संतोषजनक क्यों है?

    अब सवाल यह उठता है कि अगर उंगलियां चटकने पर सिर्फ गैस के बुलबुले फूट रहे हैं, तो यह इतना सेटिस्फाइंग क्यों होता है? क्यों बार-बार ऐसा करने का मन करता है? आपको बता दें कि यह अच्छा इसलिए लगता है, क्योंकि इससे मांसपेशियों को आराम मिलता है, जिससे दर्द में कमी आती है और एंडोर्फिन रिलीज होता है, हालांकि यह साबित नहीं हुआ है। इसके पीछे सिर्फ शारीरिक वजह ही नहीं, बल्कि इसमें मनोवैज्ञानिक पहलू भी शामिल है।

    जोड़ों को चटकाने की प्रोसेस एक आदत बन सकती है, जो समय के साथ मजबूत होती जाती है, जिससे ऐसा करने का बार-बार मन होता है। इसके अलावा कुछ लोगों को उंगली चटकने पर होने वाली सिर्फ पॉपिंग की आवाज सुनना अच्छा लगता, इसलिए वह बार-बार ऐसा करते हैं।

    क्या उंगलियां चटकाना हानिकारक है?

    भले ही ऐसा करने का मन बार-बार होता हो या यह काफी सेटिस्फाइंग हो, लेकिन अक्सर घर के बड़े-बुजुर्ग उंगलियां चटकाने के लिए मना करते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सच में उंगलियां चटकाने के नुकसान होते हैं। ऐसा माना जाता है कि उंगलिया चटकाने से गठिया होने का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन यह सच नहीं है। हालांकि, कुछ स्टडीज में यह पता चला है कि हाथ में सूजन और पकड़ की ताकत कम हो सकती है, लेकिन पकड़ की ताकत के बारे में अभी भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।

    वहीं, ज्यादातर शोधों से पता चला है कि आदतन उंगलियां चटकाने से कोई बड़ा दीर्घकालिक प्रभाव नहीं होता है, लेकिन अगर ऐसा करने से आपको कोई दर्द महसूस होता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें-  क्या है Sleepmaxxing का वायरल ट्रेंड? पढ़ें कहीं सेहत पर भारी तो नहीं पड़ रहा Perfect Sleep का जुनून