Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Sleepmaxxing का वायरल ट्रेंड? पढ़ें कहीं सेहत पर भारी तो नहीं पड़ रहा Perfect Sleep का जुनून

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 04:40 PM (IST)

    सोचिए अगर आपको बताया जाए कि आपकी नींद परफेक्ट नहीं है और इसके लिए आपको स्पेशल गद्दे हाई-टेक स्लीप ट्रैकर ब्लू लाइट ब्लॉकिंग चश्मे और बायोहैकिंग जैसी चीजों की जरूरत है- तो क्या आप इसे फॉलो करेंगे? Gen Z और मिलेनियल्स इस नए ट्रेंड (Sleepmaxxing Trend) को तेजी से अपना रहे हैं जहां वे सिर्फ सोना नहीं बल्कि सुपर-क्वालिटी नींद लेना चाहते हैं।

    Hero Image
    क्या है Sleepmaxxing और कैसे सेहत के लिए मुसीबत बन सकता है इसका चलन? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी परफेक्ट नींद पाने के लिए नए-नए तरीकों की तलाश में रहते हैं? सोशल मीडिया पर आपको ऐसे वीडियो दिखते हैं, जहां लोग बेहतरीन क्वालिटी की नींद लेने के लिए हाई-टेक गैजेट्स, स्लीप-ट्रैकर्स और स्पेशल डाइट तक फॉलो कर रहे हैं? अगर हां, तो समझ लीजिए कि आप भी Sleepmaxxing Trend की ओर बढ़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में, सवाल ये है कि क्या यह ट्रेंड हमारी हेल्थ के लिए फायदेमंद है या फिर कहीं यह परफेक्ट स्लीप के जुनून को इतना बढ़ा रहा है कि लोग बिना वजह स्ट्रेस लेने लगे हैं? आइए, जानते हैं इस वायरल ट्रेंड का पूरा सच।

    क्या है Sleepmaxxing?

    Sleepmaxxing एक ऐसा ट्रेंड है, जिसमें लोग "बेस्ट और परफेक्ट नींद" पाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। यह केवल 7-8 घंटे सोने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें स्लीप ट्रैकिंग, बायोहैकिंग, खास डाइट, महंगे गद्दे (Mattresses), ब्लू लाइट ब्लॉकिंग चश्मे और कई तरह के टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि नींद की क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सके।

    • सिर्फ सोना नहीं, बल्कि "परफेक्ट" तरीके से सोना इस ट्रेंड का मकसद है।
    • स्लीप गैजेट्स, डाइट और स्लीपिंग पोजिशन तक पर लोग एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं।
    • सोशल मीडिया पर लोग अपनी Sleepmaxxing जर्नी शेयर कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- सिर्फ पूरी रात सोने का मतलब ही नहीं होता अच्छी नींद, ये 5 कारण भी होते हैं जिम्मेदार

    Sleepmaxxing के पीछे की साइकोलॉजी

    इस ट्रेंड के पीछे एक साइकोलॉजिकल फैक्टर काम कर रहा है, जिसे "ऑप्टिमाइजेशन कल्चर" कहा जाता है। आज की पीढ़ी सिर्फ काम ही नहीं, बल्कि अपने जीवन के हर पहलू को "बेस्ट" बनाना चाहती है—फिर चाहे वो फिटनेस हो, मेंटल हेल्थ हो या फिर नींद।

    • सेल्फ-इम्प्रूवमेंट का क्रेज: लोग खुद को लगातार बेहतर बनाना चाहते हैं, और अच्छी नींद को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया है।
    • सोशल मीडिया का असर: Sleepmaxxing से जुड़ी वीडियो और पोस्ट देखकर लोगों को लगता है कि वे भी कुछ मिस कर रहे हैं, जिससे वे इस ट्रेंड की ओर आकर्षित होते हैं।
    • वर्क लाइफ बैलेंस की तलाश: बिजी लाइफस्टाइल में नींद की कमी से बचने के लिए लोग इसे एक जरूरी इन्वेस्टमेंट की तरह देखने लगे हैं।

    Sleepmaxxing के फायदे

    • बेहतर नींद = बेहतर हेल्थ: अच्छी क्वालिटी की नींद इम्यून सिस्टम, ब्रेन फंक्शन और एनर्जी लेवल को बढ़ाने में मदद करती है।
    • मेंटल हेल्थ में सुधार: अच्छी नींद से स्ट्रेस और एंग्जायटी कम होती है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है।
    • प्रोडक्टिविटी और फोकस बढ़ता है: सही नींद लेने वाले लोग ज्यादा फोकस्ड और एनर्जेटिक होते हैं।

    क्या सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकता है यह ट्रेंड?

    हालांकि Sleepmaxxing के कई फायदे हैं, लेकिन जब परफेक्ट नींद का जुनून अत्यधिक चिंता और दबाव पैदा करने लगे, तो यह नुकसानदेह भी हो सकता है।

    • "परफेक्ट नींद" का प्रेशर: कुछ लोग जब अपनी नींद को ट्रैक करते हैं और उनकी रिपोर्ट खराब आती है, तो वे जरूरत से ज्यादा चिंता करने लगते हैं, जिससे स्लीप एंग्जायटी बढ़ सकती है।
    • महंगे स्लीप प्रोडक्ट्स पर निर्भरता: कुछ लोग महंगे गद्दे, स्मार्ट पिलो, हाई-टेक स्लीप ट्रैकर और स्पेशल स्लीपिंग डाइट अपनाते हैं, जिससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से इस ट्रेंड पर निर्भर हो जाते हैं।
    • नींद पर कंट्रोल पाने का जुनून: जब कोई नींद को लेकर बहुत ज्यादा सोचने लगे, तो उसका असर उल्टा हो सकता है और इंसान ओवरथिंकिंग और अनिद्रा (Insomnia) का शिकार हो सकता है।

    तो क्या करना चाहिए?

    अगर आप Sleepmaxxing ट्रेंड को फॉलो करना चाहते हैं, तो इसे हेल्दी तरीके से अपनाएं, न कि ज़रूरत से ज्यादा दबाव डालकर।

    • नेचुरल रूटीन अपनाएं: कोशिश करें कि नींद को नेचुरल तरीके से सुधारें, जैसे सही समय पर सोना, स्क्रीन टाइम कम करना और कैफीन से बचना।
    • स्ट्रेस न लें: स्लीप ट्रैकर या गैजेट्स का इस्तेमाल करें, लेकिन अगर किसी दिन नींद अच्छी न हो, तो घबराने की जरूरत नहीं।
    • महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं: अच्छी नींद के लिए महंगे गद्दों या गैजेट्स पर निर्भर न हों, बल्कि आरामदायक माहौल और सही दिनचर्या अपनाएं।

    Sleepmaxxing करें या नहीं?

    Sleepmaxxing उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो अपनी नींद को बेहतर बनाना चाहते हैं, लेकिन जब यह परफेक्शन के जुनून में बदल जाए, तो यह मानसिक तनाव का कारण भी बन सकता है।

    यह भी पढ़ें- सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है अच्छी नींद, इन टिप्स से सुधारे अपनी स्लीप साइकिल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।