Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिखाई देने लगें ये लक्षण, तो समझ जाएं किडनी में बन गई है पथरी; इन रिस्क फैक्टर्स से रहें सावधान

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:09 PM (IST)

    किडनी में पथरी बनने की समस्या आजकल काफी बढ़ रही है। वजह है हमारा खान-पान। किडनी में स्टोन्स बनने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन कुछ लक्षणों (Kidney Stones Symptoms) की मदद से इसका पता लगाया जा सकता है। आइए जानें किडनी स्टोन के लक्षण कैसे होते हैं।

    Hero Image
    किडनी स्टोन्स के इन लक्षणों से रहें सावधान! (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। किडनी स्टोन की समस्या आजकल काफी बढ़ रही है। किडनी में पथरी (Kidney Stones) बनने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है और इसके कारण काफी तेज दर्द का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्त रहते किडनी स्टोन का इलाज न होने पर यह परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए इसके लक्षणों (Symptoms of Kidney Stones) के बारे में पता होना चाहिए, ताकि इसका जल्दी पता लगाया जा सके। आइए जानें किडनी स्टोन के लक्षण कैसे होते हैं और साथ ही, जानते हैं कि किन वजहों से किडनी स्टोन होने का रिस्क बढ़ जाता है।

    यह भी पढ़ें- Kidney Stones हैं, तो पालक और टमाटर का कॉम्बिनेशन करें अवॉइड; न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह

    किडनी में पथरी क्यों बनती है?

    किडनी स्टोन तब बनता है जब यूरिन में मौजूद मिनरल और सॉल्ट एक साथ जमा होकर क्रिस्टल का रूप ले लेते हैं। ये क्रिस्टल धीरे-धीरे बड़े होकर पथरी का आकार ले लेते हैं।

    • पानी की कमी (डिहाइड्रेशन)- भरपूर मात्रा में पानी न पीने से यूरिन गाढ़ा हो जाता है, जिससे मिनरल आपस में जुड़कर पथरी बना सकते हैं।
    • डाइट में ज्यादा नमक या प्रोटीन- ज्यादा नमक (सोडियम), ऑक्सलेट (पालक, चॉकलेट, चाय में पाया जाता है) या एनिमल प्रोटीन (रेड मीट) खाने से पथरी का खतरा बढ़ जाता है।
    • यूरिक एसिड बढ़ना- यूरिक एसिड के बढ़ने से भी पथरी बन सकती है, खासकर जो लोग ज्यादा नॉन वेजिटेरियन खाना खाते हैं।
    • मेडिकल कंडीशन्स- हाइपरपैराथायरॉइडिज्म,यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, मोटापा, डायबिटीज और कुछ दवाएं (जैसे कैल्शियम सप्लीमेंट्स) भी किडनी स्टोन का कारण बन सकती हैं।

    किडनी स्टोन के लक्षण कैसे होते हैं?

    पथरी का आकार छोटा होने पर यह बिना किसी लक्षण के शरीर से बाहर निकल सकती है, लेकिन अगर यह बड़ी हो या यूरिनरी ट्रैक्ट में अटक जाए, तो ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं-

    • पेट और कमर में तेज दर्द- पथरी के कारण रेनल कोलिक होता है, जो पीठ, पेट के निचले हिस्से या जांघों तक फैल सकता है। पथरी का दर्द अचानक आता है और बहुत तेज होता है।
    • पेशाब में जलन या दर्द- पथरी यूरिनरी ट्रैक्ट में होने पर पेशाब करते समय जलन या दर्द होता है।
    • बार-बार पेशाब आना- ऐसा महसूस होता है कि पेशाब पूरी तरह नहीं हुआ है और बार-बार टॉयलेट जाने की इच्छा होती है।
    • यूरिन में खून आना- यूरिन का रंग गुलाबी, लाल या भूरा हो सकता है, क्योंकि पथरी के कारण यूरिनरी ट्रैक्ट में खरोंच आ सकती है।
    • उल्टी या मतली- दर्द के कारण मितली या उल्टी भी हो सकती है।
    • बुखार और ठंड लगना- अगर पथरी के कारण इन्फेक्शन हो जाए, तो बुखार और कंपकंपी भी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- देर तक यूरिन रोकते हैं तो हो जाएं सावधान, बढ़ जाता है इन 4 बीमारि‍यों का खतरा; तुरंत छोड़ दें ये आदत

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner