Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूरिक एसिड बढ़ने पर यूरिन में दिखते हैं ये 5 संकेत, दिखाई देते ही डाइट से बाहर कर दें 5 फूड्स

    यूरिक एसिड बढ़ने के कारण शरीर में कई परेशानियां शुरू हो सकती हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि इसके लक्षणों (High Uric Acid Symptoms) को पहचान कर इसे कंट्रोल किया जा सकता है। यूरिक एसिड बढ़ने पर यूरिन में भी कुछ संकेत नजर आते हैं, जिससे इसकी पहचान की जा सकती है। आइए जानें कैसे होते हैं ये संकेत और इसे कम करने के लिए क्या नहीं खाना चाहिए। 

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 26 Jun 2025 05:03 PM (IST)
    Hero Image

    Uric Acid बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शरीर में यूरिक एसिड बढ़ना कई परेशानियों को बुलावा दे सकता है। दरअसल, यूरिक एसिड शरीर में बनने वाला एक नेचुरल वेस्ट प्रोडक्ट होता है, जो यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है। लेकिन यह बाहर नहीं निकल पाता है और शरीर में जमा होने लगता है। इसके कारण यूरिक एसिड लेवल बढ़ जाता है और गठिया, किडनी स्टोन जैसी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर शरीर कई संकेत (Signs of High Uric Acid in Urine) देता है, खासकर यूरिन के माध्यम से। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    अगर आपको भी यूरिन में कुछ असामान्य लक्षण दिखाई देते हैं, तो यह यूरिक एसिड बढ़ने का संकेत हो सकता है। आइए जानते हैं यूरिन में दिखने वाले 5 संकेत और अगर आपका यूरिक एसिड बढ़ गया है, तो किन चीजों को खाना तुरंत बंद कर देना चाहिए। 

     

    यूरिन में नजर आने वाले हाई यूरिक एसिड के 5 संकेत  

    • यूरिन का रंग गहरा पीला या भूरा होना- सामान्य यूरिन का रंग हल्का पीला या साफ होता है, लेकिन यूरिक एसिड बढ़ने पर यह गहरा पीला, नारंगी या भूरे रंग का हो सकता है। यह संकेत देता है कि किडनी यूरिक एसिड को ठीक से फिल्टर नहीं कर पा रही है।  
    • यूरिन से तेज गंध आना- यूरिन में अमोनिया जैसी तेज गंध यूरिक एसिड की ज्यादा मात्रा के कारण हो सकती है। अगर आपकी यूरिन से तीखी दुर्गंध आती है, तो यह शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने का संकेत हो सकता है।  
    • बार-बार यूरिन आना लेकिन कम मात्रा में- यूरिक एसिड बढ़ने पर किडनी पर दबाव पड़ता है, जिससे बार-बार यूरिन पास करने की इच्छा होती है, लेकिन हर बार मात्रा कम निकलती है। यह समस्या यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) या किडनी स्टोन का भी संकेत हो सकती है।  
    • यूरिन में झाग या फोम आना- यूरिन में झाग या फोम दिखाई देना प्रोटीन यूरिया (Proteinuria) का संकेत हो सकता है, जो किडनी के फिल्टरेशन सिस्टम में गड़बड़ी के कारण होता है। यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर किडनी की काम करने की क्षमता प्रभावित होती है, जिससे यह समस्या हो सकती है।  
    • यूरिन करते समय जलन या दर्द होना- यूरिक एसिड क्रिस्टल्स के कारण यूरिनरी ट्रैक्ट में जलन या दर्द हो सकता है। अगर यूरिन करते समय आपको तेज जलन या असहजता महसूस होती है, तो यह यूरिक एसिड बढ़ने का संकेत हो सकता है।  

     

    यह भी पढ़ें: अगर आप भी कर रहे हैं इन 5 लक्षणों को इग्नोर, तो संभल जाएं! High Uric Acid का हो सकते हैं संकेत

     

    यूरिक एसिड बढ़ने पर इन 5 चीजों को खाना बंद कर दें  

    • रेड मीट और ऑर्गन मीट- रेड मीट (बीफ, पोर्क, मटन) और ऑर्गन मीट (लिवर, किडनी, ब्रेन) में प्यूरीन की मात्रा ज्यादा होती है, जो यूरिक एसिड को बढ़ाता है। इन्हें तुरंत बंद कर देना चाहिए।   
    • सीफूड (शेलफिश और फिश)- झींगा, केकड़ा, सार्डिन, मैकेरल और टूना जैसी मछलियों में प्यूरीन ज्यादा होता है, जो यूरिक एसिड को बढ़ा सकता है।  
    • अल्कोहल- अल्कोहल यूरिक एसिड के प्रोडक्शन को बढ़ाती है और किडनी के जरिए इसके एक्सक्रीशन को भी प्रभावित करती हैं।  
    • शुगर वाली ड्रिंक्स और फ्रुक्टोज- कोल्ड ड्रिंक्स, पैक्ड जूस और मीठी चीजों में फ्रुक्टोज होता है, जो यूरिक एसिड को बढ़ाता है। 
    • प्रोसेस्ड और फ्राइड फूड- प्रोसेस्ड फूड, फास्ट फूड और तली-भुनी चीजें मोटापा और इंफ्लेमेशन बढ़ाकर यूरिक एसिड के लेवल को प्रभावित करती हैं। 


    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।